ETV Bharat / state

खुशखबरी : राजस्थान रोडवेज में आज से महिलाओं को किराए में 50 फीसदी की छूट, वोल्वो समेत सभी बसों में लागू - roadway buses woman to get 50 percent concession

आगामी विधानसभा चुनाव और प्रदेश की आधी आबादी पर निशाना साधते हुए राजस्थान की गहलोत सरकार ने राजस्थान रोडवेज की बसों में महिलाओं को दी जा रही रियायत की सीमा बढ़ा दी है. अब रोडवेज की वोल्वो समेत सभी बसों में महिलाओं को 30 के बजाय 50 फीसदी छूट मिलेगी.

महिलाओं को किराए में 50 फीसदी की छूट
महिलाओं को किराए में 50 फीसदी की छूट
author img

By

Published : Jun 23, 2023, 11:49 AM IST

जयपुर. आज से राजस्थान रोडवेज में सफर करने वाली महिलाओं को राजस्थान सरकार की ओर से किराए में बड़ी राहत मिलना शुरू हो चुकी है. गुरुवार देर शाम को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बड़ा फैसला लेते हुए, राज्य सरकार की बसों में सफर करने पर महिलाओं के लिए रियायत का दायरा बढ़ा दिया है. राज्य की सीमा में अब राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की सभी श्रेणियों की बसों में सफर करने पर महिलाओं और बालिकाओं को 50 फीसदी की रियायत दी जाएगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बारे में प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. गौर है कि इससे पहले रक्षाबंधन या महिला दिवस पर ही सरकारी बसों में सफर करने वाली महिलाओं को किराए में छूट मिला करती थी. गुरूवार रात 12:00 बजे बाद से बसों में इस घोषणा को लागू कर दिया गया है.

अब लग्जरी और ऐसी बसों में भी आधा किराया : पहले सरकार की ओर से रोडवेज बसों में सफर करने वाली महिलाओं को साधारण श्रेणी और एक्सप्रेस बसों में ही किराए पर छूट मिला करती थी. इस नई घोषणा के मुताबिक अब राजस्थान परिवहन निगम की सभी कैटेगरी की बसों में सफर करने पर महिलाओं और बालिकाओं को आधा किराया ही देय होगा. प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने महिलाओं को किराए में दी जा रही छूट को 30 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की घोषणा की थी.

सीएम गहलोत ने साल 2023-24 के बजट में रोडवेज की साधारण बसों में यात्रा करने पर महिलाओं को किराए में दी जा रही छूट को 30 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की घोषणा की थी. इस घोषणा को 1 अप्रैल, 2023 से अमल में भी लाई जा रही थी. उसके बाद 25 मई, 2023 को जयपुर के सिंधी कैम्प बस टर्मिनल के लोकार्पण समारोह में गहलोत ने इस रियायत को रोडवेज की सभी श्रेणी की बसों में लागू करने की घोषणा की थी. बीती रात मुख्यमंत्री में अपने शासनादेश में संशोधन करते हुए रियायत की सीमा 50 फीसदी कर दी है.

पढ़ें दुर्घटना के समय एयरबैग नहीं खुलना कार का मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट, निर्माता को 20 लाख रुपये मुआवजा देने के आदेश : उपभोक्ता आयोग

जयपुर. आज से राजस्थान रोडवेज में सफर करने वाली महिलाओं को राजस्थान सरकार की ओर से किराए में बड़ी राहत मिलना शुरू हो चुकी है. गुरुवार देर शाम को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बड़ा फैसला लेते हुए, राज्य सरकार की बसों में सफर करने पर महिलाओं के लिए रियायत का दायरा बढ़ा दिया है. राज्य की सीमा में अब राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की सभी श्रेणियों की बसों में सफर करने पर महिलाओं और बालिकाओं को 50 फीसदी की रियायत दी जाएगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बारे में प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. गौर है कि इससे पहले रक्षाबंधन या महिला दिवस पर ही सरकारी बसों में सफर करने वाली महिलाओं को किराए में छूट मिला करती थी. गुरूवार रात 12:00 बजे बाद से बसों में इस घोषणा को लागू कर दिया गया है.

अब लग्जरी और ऐसी बसों में भी आधा किराया : पहले सरकार की ओर से रोडवेज बसों में सफर करने वाली महिलाओं को साधारण श्रेणी और एक्सप्रेस बसों में ही किराए पर छूट मिला करती थी. इस नई घोषणा के मुताबिक अब राजस्थान परिवहन निगम की सभी कैटेगरी की बसों में सफर करने पर महिलाओं और बालिकाओं को आधा किराया ही देय होगा. प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने महिलाओं को किराए में दी जा रही छूट को 30 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की घोषणा की थी.

सीएम गहलोत ने साल 2023-24 के बजट में रोडवेज की साधारण बसों में यात्रा करने पर महिलाओं को किराए में दी जा रही छूट को 30 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की घोषणा की थी. इस घोषणा को 1 अप्रैल, 2023 से अमल में भी लाई जा रही थी. उसके बाद 25 मई, 2023 को जयपुर के सिंधी कैम्प बस टर्मिनल के लोकार्पण समारोह में गहलोत ने इस रियायत को रोडवेज की सभी श्रेणी की बसों में लागू करने की घोषणा की थी. बीती रात मुख्यमंत्री में अपने शासनादेश में संशोधन करते हुए रियायत की सीमा 50 फीसदी कर दी है.

पढ़ें दुर्घटना के समय एयरबैग नहीं खुलना कार का मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट, निर्माता को 20 लाख रुपये मुआवजा देने के आदेश : उपभोक्ता आयोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.