जयपुर. राजधानी जयपुर के मालवीय नगर थाना इलाके में स्थित होटल में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही मालवीय नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने होटल के कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना करके साक्ष्य जुटाए. शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां पर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
मृतक की पहचान दौसा निवासी विजेंद्र मीणा के रूप में हुई है. युवक तीन दिन से होटल में ठहरा हुआ था. दो दिन बाद फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी ज्वाइन करने वाला था. मृतक झालाना डूंगरी में फॉरेस्ट गार्ड की ट्रेनिंग कर रहा था. ज्यादा शराब पीने या हार्ट अटैक से मौत होने का अंदेशा जताया जा रहा है.
पढ़ें : अलवर के मुंडाना में जिंदा जले पिता-पुत्री, जख्मी मां का इलाज जारी
मालवीय नगर थाना अधिकारी पूनम कुमारी के मुताबिक मालवीय नगर थाना इलाके में होटल के कमरे में युवक का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान सिकराय दौसा निवासी विजेंद्र मीणा के रूप में हुई है. विजेंद्र मीणा नाम का युवक तीन दिन से होटल में ठहरा हुआ था. झालाना डूंगरी में विजेंद्र फॉरेस्ट गार्ड की ट्रेनिंग कर रहा था. विजेंद्र मीणा अलवर में 2 दिन बाद फॉरेस्ट गार्ड की पोस्ट पर ज्वाइन करने के लिए जाने वाला था. बुधवार रात को होटल कर्मियों ने जब विजेंद्र मीणा के कमरे को खटखटाया, तो अंदर से दरवाजा बंद मिला.
इस घटना को लेकर होटल कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. कमरे का दरवाजा अंदर से लॉक था. जिसके बाद हथौड़े से दरवाजा तोड़ा. दरवाजा तोड़कर अंदर पुलिस घुसी तो अर्धनग्न अवस्था में विजेंद्र मीणा बेड से नीचे फर्श पर पड़ा हुआ मिला, साथ में शराब की बोतल भी मौके पर मिली है. खाना भी टेबल पर रखा हुआ था.
अंदेशा जताया जा रहा है कि ज्यादा शराब पीने से या फिर हार्ट अटैक आने की वजह से विजेंद्र मीणा की मौत हो सकती है. घटना को लेकर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. गुरुवार को पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा. मामले में मृग रिपोर्ट दर्ज की गई है. मालवीय नगर थाना पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच में जुट गई है.