जयपुर. राजस्थान की पहली महिला बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह के नाम से फेसबुक पर फर्जी ग्रुप बनाने और उस ग्रुप में अश्लील कंटेंट पोस्ट करने का मामला सामने आया है. इस ग्रुप में बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह की फोटो भी लगी है और इससे करीब 7500 लोग जुड़े हैं. इस संबंध में बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह ने अज्ञात शख्स के खिलाफ जयपुर आयुक्तालय के विशेष अपराध साइबर थाने में शिकायत दी है. इस पर आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर साइबर थाना पुलिस अनुसंधान कर रही है.
-
मेरा @jaipur_police से हाथ जोड़कर निवेदन है कि किसी व्यक्ति ने मेरी फोटो लगाकर और मेरे ही नाम से फेक अकाउंट बनाया है और उस पर अश्लील वीडियो और फोटो डालकर मुझे बदनाम कर रहा है। @RajPoliceHelp इस मामले को गंभीरता से लेकर त्वरित कानूनी कार्यवाही करें। क्योंकि ये बात मेरे मान… pic.twitter.com/QUOBe59dNt
— Priya Singh Bodybuilder (@Priya_SinghB) June 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मेरा @jaipur_police से हाथ जोड़कर निवेदन है कि किसी व्यक्ति ने मेरी फोटो लगाकर और मेरे ही नाम से फेक अकाउंट बनाया है और उस पर अश्लील वीडियो और फोटो डालकर मुझे बदनाम कर रहा है। @RajPoliceHelp इस मामले को गंभीरता से लेकर त्वरित कानूनी कार्यवाही करें। क्योंकि ये बात मेरे मान… pic.twitter.com/QUOBe59dNt
— Priya Singh Bodybuilder (@Priya_SinghB) June 22, 2023मेरा @jaipur_police से हाथ जोड़कर निवेदन है कि किसी व्यक्ति ने मेरी फोटो लगाकर और मेरे ही नाम से फेक अकाउंट बनाया है और उस पर अश्लील वीडियो और फोटो डालकर मुझे बदनाम कर रहा है। @RajPoliceHelp इस मामले को गंभीरता से लेकर त्वरित कानूनी कार्यवाही करें। क्योंकि ये बात मेरे मान… pic.twitter.com/QUOBe59dNt
— Priya Singh Bodybuilder (@Priya_SinghB) June 22, 2023
जानकारी के अनुसार, जयपुर आयुक्तालय के विशेष अपराध साइबर थाने में प्रिया सिंह ने शिकायत दी है. उसके अनुसार उनके नाम से फर्जी फेसबुक ग्रुप बनाकर उसमें अश्लील मैसेज आदि अपलोड कर उन्हें सार्वजनिक तौर पर बदनाम किया जा रहा है. आरोपी उनके असली फेसबुक पेज से फोटो लेकर उन फोटो को फर्जी ग्रुप पर लगाई है. उनका कहना है कि इसके अलावा भी कई अन्य ग्रुप उनके नाम से चल रहे हैं. प्रिया सिंह की शिकायत पर आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आईपी एड्रेस के आधार पर फर्जी तरीके से ग्रुप बनाने वाले शख्स की पहचान की जा रही है.
ट्वीट कर पुलिस से मांगी थी मदद : बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह ने गुरुवार को जयपुर पुलिस को एक ट्वीट भी किया था. इसमें उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति ने उनकी फोटो लगाकर उनके नाम से फेक अकाउंट बनाया है. उस पर अश्लील फोटो और वीडियो डालकर उन्हें बदनाम किया जा रहा है. उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की थी. उन्होंने आगे लिखा कि यह बात उनके मान-सम्मान से जुड़ी है. ऐसी घिनौनी हरकत करने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए.