ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने अपने आपको पार्टी से बड़ा समझ लिया है, राजस्थान में गारंटी के दम पर कांग्रेस आएगी : बीआर पाटिल - ETV Bharat Rajasthan News

Rajasthan Election 2023, राजस्थान में चुनाव प्रचार के लिए आए कर्नाटक के पूर्व डिप्टी स्पीकर बीआर पाटील ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि बीजेपी में मोदी ने अपने आपको पार्टी से बड़ा समझ लिया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष की जगह उनका चेहरा पोस्टर में दिखाई दे रहा है. उन्होंने दावा किया कि कर्नाटक की तरह गारंटी के दम पर राजस्थान में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी.

BR Patil Exclusive Interview
BR Patil Exclusive Interview
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 23, 2023, 7:49 AM IST

बीआर पाटिल का बड़ा बयान...

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अंतिम दौर में है. ऐसे में स्टार प्रचारकों ने भी पूरी तरह से चुनावी रण में अपनी ताकत झोंक रखी है. कांग्रेस के कई बड़े नेता प्रदेश में चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में कर्नाटक के डिप्टी स्पीकर बीआर पाटिल ने भी राजस्थान में कांग्रेस के पक्ष में चुनावी सभा की. राजस्थान दौरे पर आए बीआर पाटिल ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार फिर से रिपीट हो रही है.

पाटिल ने कहा कि कर्नाटक में जिस तरह से गारंटी के दम पर कांग्रेस ने सरकार बनाई, उसी तरह से राजस्थान में भी 'सात गारंटी' के दम पर कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना चाहते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ झूठ और जुमलेबाजी की है. मोदी ने अपने आपको पार्टी से बड़ा समझ लिया है, इसलिए जहां भी पोस्ट लगाई जा रहे है वहां पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का नहीं, बल्कि उनका चेहरा आगे किया जा रहा है, जबकि चुनाव में पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बड़ा होता है.

गारंटी के डीएम पर सरकार बन रही है : बीआर पाटिल ने कहा कि गारंटी का एक्सपेरिमेंट कर्नाटक में किया गया, उसका फायदा कांग्रेस को वहां पर मिला है. जनता ने कांग्रेस के पक्ष में जबरदस्त वोटिंग की और अब इस गारंटी को निभाने काम कांग्रेस वहां पर कर रही है. इसी तरह से राजस्थान में भी कांग्रेस ने 7 गारंटी को डिक्लेयर किया ह. इसका लाभ भी प्रदेश में कांग्रेस को मिलने वाला है. यहां की जनता भी कांग्रेस के पक्ष में 25 तारीख को मतदान करेगी.

पढ़ें : प्रमोद जैन भाया का आरोप- भाजपा ने बाहरी, आपराधिक रिकॉर्ड वाले प्रत्याशियों को मैदान में उतारा

पाटिल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अब लोगों का भरोसा नहीं है, क्योंकि लोकसभा चुनाव के समय जो उन्होंने वादे किए थे वह वादे पूरे नहीं किए. हर जगह पर राजनीति को अपने स्वार्थ के रूप में उपयोग कर रहे हैं. बीजेपी के अंदर आज पार्टी ज्यादा नरेंद्र मोदी का नाम है, इसलिए पार्टी के अंदर परेशानी है. एक बड़ा तबका भी है जो इससे नाखुश है. इसलिए कांग्रेस राजस्थान में मजबूती से लड़ रही है. सभी समाज, सभी धर्म और सभी जाति के लोग मदद कर रहे हैं. कांग्रेस मजबूती के साथ में प्रचार कर रही है. राजस्थान में भी कर्नाटक की तरह अपेक्षा से ज्यादा बहुमत से कांग्रेस सत्ता में आएगी.

पार्टी से बड़े मोदी : बीजेपी की ओर से कांग्रेस की गारंटी पर उठाए जा रहे सवाल पर पाटिल ने कहा कि जो गारंटी कांग्रेस दे रही है, उस गारंटी से जनता खुश है. मुख्यमंत्री ने जिस तरह से पिछले 5 सालों में जनता के लिए काम किया है, उससे जनता दोबारा कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए तैयार है. बीजेपी ने जो वादे किए थे, वह पूरे नहीं किए. ये सिर्फ धर्म के नाम पर वोटों का ध्रुवीकरण करने का काम कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश की जनता समझ चुकी है कि नरेंद्र मोदी झूठ बोल रहे हैं. जुमलेबाजी कर रहे हैं. वह किसी तरह की कोई राह देने वाले नहीं हैं. इसलिए वह बीजेपी के पक्ष में कोई मतदान नहीं करेंगे.

बीआर पाटिल ने कहा कि चुनाव में जिस तरह से किसी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष इंपोर्टेंट होता है, लेकिन यहां पर अगर आप देखेंगे तो प्रधानमंत्री ने सिर्फ अपना चेहरा आगे किया हुआ है. यहां ऐसा लग रहा है मानो पार्टी का आधार पर नहीं बल्कि इंडिविजुअल चुनाव हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान में जिस तरह के कांग्रेस के पक्ष में माहौल है, उसी तरह से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के समर्थन में जनता है. इसलिए इन तीनों राज्यों में कांग्रेस भारी बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है. इन तीनों राज्यों में जीत के साथ दिल्ली का रास्ता भी कांग्रेस के लिए आसान हो जाएगा.

पायलट की अब कोई नाराजगी नहीं : सचिन पायलट की नाराजगी को लेकर पाटिल ने कहा कि भविष्य तो सचिन पायलट के पास है. वह नौजवान हैं, एक उम्र है उनके पास. अभी उनको अनुभव मिल रहा है. पाटिल ने कहा कि ये सही है कि सचिन पायलट कुछ नाराज थे, लेकिन अब वह पार्टी के पक्ष में मजबूती से काम कर रहे हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इन सब चीजों को सामान्य कर दिया है. अब सब साथ मिलकर कांग्रेस को मजबूती के लिए काम कर रहे हैं. राजस्थान में सचिन पायलट, अशोक गहलोत और तमाम कार्यकर्ता मिलकर कांग्रेस की सत्ता को वापस लाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. राजस्थान में कितनी सीटों के साथ कांग्रेस बहुमत में आएगी ? इसको लेकर पाटिल ने कहा कि अभी इस पर ज्यादा कुछ कह नहीं सकते, लेकिन यह मान कर चलिए कि राजस्थान में कांग्रेस का हर कार्यकर्ता आत्मविश्वास के साथ चुनाव मैदान में है और उन्हें पता है कि अब जीत कर आएंगे.

बीआर पाटिल का बड़ा बयान...

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अंतिम दौर में है. ऐसे में स्टार प्रचारकों ने भी पूरी तरह से चुनावी रण में अपनी ताकत झोंक रखी है. कांग्रेस के कई बड़े नेता प्रदेश में चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में कर्नाटक के डिप्टी स्पीकर बीआर पाटिल ने भी राजस्थान में कांग्रेस के पक्ष में चुनावी सभा की. राजस्थान दौरे पर आए बीआर पाटिल ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार फिर से रिपीट हो रही है.

पाटिल ने कहा कि कर्नाटक में जिस तरह से गारंटी के दम पर कांग्रेस ने सरकार बनाई, उसी तरह से राजस्थान में भी 'सात गारंटी' के दम पर कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना चाहते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ झूठ और जुमलेबाजी की है. मोदी ने अपने आपको पार्टी से बड़ा समझ लिया है, इसलिए जहां भी पोस्ट लगाई जा रहे है वहां पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का नहीं, बल्कि उनका चेहरा आगे किया जा रहा है, जबकि चुनाव में पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बड़ा होता है.

गारंटी के डीएम पर सरकार बन रही है : बीआर पाटिल ने कहा कि गारंटी का एक्सपेरिमेंट कर्नाटक में किया गया, उसका फायदा कांग्रेस को वहां पर मिला है. जनता ने कांग्रेस के पक्ष में जबरदस्त वोटिंग की और अब इस गारंटी को निभाने काम कांग्रेस वहां पर कर रही है. इसी तरह से राजस्थान में भी कांग्रेस ने 7 गारंटी को डिक्लेयर किया ह. इसका लाभ भी प्रदेश में कांग्रेस को मिलने वाला है. यहां की जनता भी कांग्रेस के पक्ष में 25 तारीख को मतदान करेगी.

पढ़ें : प्रमोद जैन भाया का आरोप- भाजपा ने बाहरी, आपराधिक रिकॉर्ड वाले प्रत्याशियों को मैदान में उतारा

पाटिल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अब लोगों का भरोसा नहीं है, क्योंकि लोकसभा चुनाव के समय जो उन्होंने वादे किए थे वह वादे पूरे नहीं किए. हर जगह पर राजनीति को अपने स्वार्थ के रूप में उपयोग कर रहे हैं. बीजेपी के अंदर आज पार्टी ज्यादा नरेंद्र मोदी का नाम है, इसलिए पार्टी के अंदर परेशानी है. एक बड़ा तबका भी है जो इससे नाखुश है. इसलिए कांग्रेस राजस्थान में मजबूती से लड़ रही है. सभी समाज, सभी धर्म और सभी जाति के लोग मदद कर रहे हैं. कांग्रेस मजबूती के साथ में प्रचार कर रही है. राजस्थान में भी कर्नाटक की तरह अपेक्षा से ज्यादा बहुमत से कांग्रेस सत्ता में आएगी.

पार्टी से बड़े मोदी : बीजेपी की ओर से कांग्रेस की गारंटी पर उठाए जा रहे सवाल पर पाटिल ने कहा कि जो गारंटी कांग्रेस दे रही है, उस गारंटी से जनता खुश है. मुख्यमंत्री ने जिस तरह से पिछले 5 सालों में जनता के लिए काम किया है, उससे जनता दोबारा कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए तैयार है. बीजेपी ने जो वादे किए थे, वह पूरे नहीं किए. ये सिर्फ धर्म के नाम पर वोटों का ध्रुवीकरण करने का काम कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश की जनता समझ चुकी है कि नरेंद्र मोदी झूठ बोल रहे हैं. जुमलेबाजी कर रहे हैं. वह किसी तरह की कोई राह देने वाले नहीं हैं. इसलिए वह बीजेपी के पक्ष में कोई मतदान नहीं करेंगे.

बीआर पाटिल ने कहा कि चुनाव में जिस तरह से किसी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष इंपोर्टेंट होता है, लेकिन यहां पर अगर आप देखेंगे तो प्रधानमंत्री ने सिर्फ अपना चेहरा आगे किया हुआ है. यहां ऐसा लग रहा है मानो पार्टी का आधार पर नहीं बल्कि इंडिविजुअल चुनाव हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान में जिस तरह के कांग्रेस के पक्ष में माहौल है, उसी तरह से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के समर्थन में जनता है. इसलिए इन तीनों राज्यों में कांग्रेस भारी बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है. इन तीनों राज्यों में जीत के साथ दिल्ली का रास्ता भी कांग्रेस के लिए आसान हो जाएगा.

पायलट की अब कोई नाराजगी नहीं : सचिन पायलट की नाराजगी को लेकर पाटिल ने कहा कि भविष्य तो सचिन पायलट के पास है. वह नौजवान हैं, एक उम्र है उनके पास. अभी उनको अनुभव मिल रहा है. पाटिल ने कहा कि ये सही है कि सचिन पायलट कुछ नाराज थे, लेकिन अब वह पार्टी के पक्ष में मजबूती से काम कर रहे हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इन सब चीजों को सामान्य कर दिया है. अब सब साथ मिलकर कांग्रेस को मजबूती के लिए काम कर रहे हैं. राजस्थान में सचिन पायलट, अशोक गहलोत और तमाम कार्यकर्ता मिलकर कांग्रेस की सत्ता को वापस लाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. राजस्थान में कितनी सीटों के साथ कांग्रेस बहुमत में आएगी ? इसको लेकर पाटिल ने कहा कि अभी इस पर ज्यादा कुछ कह नहीं सकते, लेकिन यह मान कर चलिए कि राजस्थान में कांग्रेस का हर कार्यकर्ता आत्मविश्वास के साथ चुनाव मैदान में है और उन्हें पता है कि अब जीत कर आएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.