जयपुर. कांग्रेस पार्टी को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत मिला है. बीजेपी व अन्य दल कांग्रेस से काफी पीछे नजर आ रहे हैं. कांग्रेस की कर्नाटक में इस जीत का जश्न राजस्थान में भी मनाया जा रहा है. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटी. वहीं कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता इस जीत के लिए बजरंग बली के मंदिर भी पहुंचे.
कर्नाटक चुनाव के नतीजों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उम्मीद बंधी है कि वह राजस्थान में भी कर्नाटक की तरह जीत दर्ज कर सकते हैं. बहरहाल कर्नाटक चुनाव के नतीजों से उत्साहित राजस्थान कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर इकट्ठा हुए. उन्होंने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और जमकर आतिशबाजी कर कर्नाटक की जीत का उत्सव मनाया.
पढ़ेंः कर्नाटक चुनाव परिणाम पर सीएम गहलोत का पहला रिएक्शन, इन नेताओं को लेकर कही बड़ी बात
राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में आतिशबाजी और मिठाइयों के साथ ही कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता हनुमान मंदिर गए. शायद ऐसा पहली बार हुआ होगा कि किसी राज्य के चुनाव के नतीजे आने के बाद प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता इकट्ठा होकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से हनुमान मंदिर तक पैदल गए हों और जीत का श्रेय बजरंगबली को दिया हो. आपको बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बजरंगबली के मुद्दे पर जमकर राजनीति हुई. बजरंग दल को बैन करने वाले बयान को बजरंगबली से जोड़ा गया.
इस मामले में कांग्रेस ने साफ तौर पर कहा कि वह इस चुनाव को धर्म के आधार पर बांटने नहीं देगी. उसी का असर राजस्थान में भी देखने को मिल रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता चाहते हैं कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में वे जनता को यह मैसेज दे सकें कि वह भी बजरंगबली के भक्त हैं और जय श्रीराम के नारे लगाते हैं. लेकिन वह धर्म के नाम की राजनीति नहीं करते.
कांग्रेसियों का चित्तौड़गढ़ कलेक्ट्रेट पर जश्नः कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी. इस मौके पर धरोहर संरक्षण प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि गांधी परिवार और कांग्रेस अध्यक्ष की बदौलत कर्नाटक में भी भाजपा सत्ता से बाहर हो गई और अब वही राजस्थान में भी होगा. कर्नाटक की जनता ने भाजपा की नफरत की राजनीति को सिरे से नकार दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कई बार कर्नाटक में रोड शो किए क्योंकि भाजपा जानती थी कि वह हार जाएगी. आज कर्नाटक की जनता ने मोदी के खिलाफ वोट किया है. मोदी मैजिक खत्म हो चुका है.