जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को कार्यालय में अपने वर्तमान कार्यकाल का आखिरी बजट पेश कर रहे हैं. सीएम ने इस दौरान राज्य में नए अस्पताल खोलने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ जालौर और राजसमंद में राज्य के खर्चे से मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. मेडिकल कॉलेज खोलने पर 1000 करोड़ का खर्च आएगा. साथ ही जोधपुर में 500 करोड़ की लागत से मारवाड़ हेल्थ यूनिवर्सिटी की घोषणा की गई. सीएम ने कहा कि जयपुर चाकसू में सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन पंचकर्म कॉलेज आएगा. आयुष चिकित्सा को लेकर नए संस्थानों की घोषणा की गई. एक दर्जन से ज्यादा नए ट्रॉमा सेंटर खोले जाने का बजट में प्रस्ताव है.
पढ़ें: CM Gehlot का फार्मूला बजट तैयार, नए जिलों का गठन और ओपीएस के विस्तार की मिल सकती है सौगात
3 जिलों में मेडिकल कॉलेज खुलेंगे: सीएम ने बजट पेश करते वक्त कहा कि प्रतापगढ़, जालौर और राजसमंद राजस्थान में केवल 3 जिले मेडिकल कॉलेज से बचे हैं. इनमें मेडिकल कॉलेज राज्य सरकार बनाएगी. इस पर 1000 करोड़ का खर्च होगा. गहलोत ने कहा कि आर यू एच एस में सेंटर फोर पोस्ट कोविड रिहैबिटेशन सेंटर शुरू किया गया. मानसिक अवसाद में लोगों के लिए जयपुर जोधपुर कोटा में काउंसलिंग सेंटर शुरू होंगे. कई जिलों में नशा मुक्ति केंद्र खोले जाएंगे.
पढ़ें: Budget 2023 for Youths: CM ने की नवीन युवा नीति की घोषणा, नहीं लगेगा परीक्षा शुल्क!
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना में बढ़ी राशि: बजट पेश करते सीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना में प्रति परिवार बीमा राशि बढ़ाकर 25 लाख की गई है. अभी एक करोड़ 38 लाख परिवारों को चिरंजीवी योजना के तहत 10 लाख का निशुल्क चिकित्सा का लाभ मिल रहा है. सीएम ने कहा कि ये लाभ सभी ईडब्ल्यूएस परिवारों को भी मिलेगा.
विपक्ष पर गहलोत का व्यंग: विधानसभा में बजट पेश करते समय सीएम गहलोत ने विपक्ष पर व्यंग कसा. उन्होंने सदन मे 2-2 पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बैठे हैं, लेकिन एक भी नहीं बोल रहा हैं. सीएम ने चिरंजीवी योजना के बारे में बोलते हुए कहा कि अभी इस योजना के तहत 500000 का बीमा किया गया था, जिसे अब परिवार दुर्घटना योजना को 5 लाख से बढ़ाकर 1000000 किया गया है. उसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कहते हैं ये अभी तो ट्रेलर है.