जयपुर. राजस्थान में सरदारशहर विधानसभा से कांग्रेस विधायक पंडित भंवर लाल शर्मा के निधन के चलते 5 दिसंबर को उपचुनाव (Sardarshahar assembly by election) होना है. उपचुनाव को लेकर कहा जा रहा है कि कांग्रेस एक बार फिर सहानुभूति कार्ड खेलते हुए, पंडित भंवर लाल शर्मा के बेटे अनिल शर्मा को ही टिकट देगी और आसानी से सत्ता का सेमीफाइनल जीतने का प्रयास करेगी.
दूसरी ओर भाजपा इस सीट पर किसे अपना प्रत्याशी उतारेगी यह अभी साफ (BJP candidate in Sardarshahar by election) नहीं है. इस बीच बहुजन समाज पार्टी ने सरदारशहर विधानसभा में होने जा रहे उपचुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारने का निर्णय लिया है. बसपा राजस्थान में किसी भी उपचुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारती है और इस बार भी वह अपने निर्णय पर कायम है. साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में सरदारशहर विधानसभा से बसपा ने अपना प्रत्याशी उतारा था जो 6762 वोट लेकर चौथे स्थान पर आया था. लेकिन अब बसपा इन उपचुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारेगी.
ऐसे में अब कांग्रेस और भाजपा के अलावा सरदारशहर में हुए 2018 विधानसभा चुनाव में तीसरे नंबर पर रही हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार पर सबकी नजरें हैं कि वह किसे अपना उम्मीदवार बनाती है. हनुमान बेनीवाल के प्रत्याशी से किस पार्टी को कितना नुकसान उठाना पड़ता है. बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने बताया कि बसपा के केंद्रीय नेतृत्व ने यह तय किया है कि वह इतिहास के अनुसार इस बार भी उपचुनाव में राजस्थान में कोई प्रत्याशी नहीं उतारेगी. बसपा का लक्ष्य 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ने का है और मुख्य चुनाव पर ही उसका फोकस है.