ETV Bharat / state

बीजेपी का सचिवालय महाघेराव, सड़कों पर उतरे भाजपा कार्यकर्ता, पुलिस ने वाटर कैनन का किया इस्तेमाल

भाजपा 'नहीं सहेगा राजस्थान' कैंपेन के तहत मंगलवार को सचिवालय घेराव के लिए भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. उधर इस घेराव को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट किया

नहीं सहेगा राजस्थान' कैंपेन का आज समापन
भाजपा का 'नहीं सहेगा राजस्थान' कैंपेन का आज समापन
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 11:39 AM IST

Updated : Aug 1, 2023, 4:05 PM IST

जयपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन.

जयपुर. राजस्थान में भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भाजपा ने सचिवालय घेराव करते हुए राजधानी की सड़कों पर प्रदर्शन किया. भाजपा के बड़े नेताओं के साथ ही बड़ी संख्या में कर्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान पहले सभा हुई, उसके बाद भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ता सचिवालय की तरफ कूच करने लगे. इस बीच पुलिस ने भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है. भाजपा के प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. साथ ही एसटीएफ के जवानों को भी मौके पर बुलाया गया है.

सबसे बड़ा प्रदर्शनः भाजपा का 'नहीं सहेगा राजस्थान' कैंपेन का आज समापन होगा. इस अभियान के तहत आज सचिवालय का महाघेराव की तैयारी है. भाजपा मुख्यालय के बाहर सरदार पटेल मार्ग पर बड़ा पंडाल लगाया गया है. कांगेस सरकार के साढ़े चार के कुशासन के विरोध में यहीं से रैली निकाली जाएगी. रैली से पहले भाजपा मुख्यालय के बाहर तमाम बड़े नेताओं के भाषण हो रहे हैं. इसके बाद सभी एक साथ रैली के रूप में सचिवालय का महाघेराव करने के लिए रवाना होंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने 1 दिन पहले ही दावा किया है कि साढे 4 साल की गहलोत सरकार के खिलाफ अब तक का यह सबसे बड़ा प्रदर्शन होगा.

बड़ा पंडाल लगाया गया : भाजपा मुख्यालय के बाहर सरदार पटेल मार्ग पर बड़ा पंडाल लगाया गया है. इसके साथ ही 20,000 से ज्यादा लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई है. पार्टी की ओर से दावा किया जा रहा है कि प्रदेश भर के सभी जिलों से लाखों की संख्या में लोग इस गहलोत सरकार के कुशासन के खिलाफ सचिवालय महाघेराव में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं. जयपुर की पांचों दिशाओं से लोगों का आना शुरू हो गया है. भाजपा कार्यालय के बाहर लगे इस मंच पर सभी बड़े नेता शामिल होंगे. रैली से पहले सभी नेताओं के भाषण होंगे.

  • बेटियों के मान में चलो,
    गरीबों के उत्थान में चलो,
    दलित सम्मान में चलो,
    किसान का दर्द भी सुनो,
    हुंकार भरो…

    कांग्रेस के मौजूदा शासन ने जिस प्रकार वीर-वीरांगनाओं की भूमि राजस्थान को बदहाली और बदनामी का दलदल बनाकर रख दिया है, जनता-जनार्दन उससे जल्द छुटकारा चाहती है। राज्य के… https://t.co/wI5sIMo06F

    — Narendra Modi (@narendramodi) July 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस महाघेराव में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री और सांसद भी जयपुर पहुंच गए हैं. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, कैलाश चौधरी, प्रदेश बीजेपी प्रभारी अरुण सिंह, सह प्रभारी विजया रहाटकर, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया सहित तमाम बीजेपी के नेता इस महारैली में शामिल हो रहे हैं. माना जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी इस सचिवालय महा घेराव में शामिल होंगी.

पढ़ें Rajasthan : जयपुर में 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान का आगाज, जेपी नड्डा बोले- कांग्रेस मां, बेटा और बेटी की पार्टी, अशोक गहलोत कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी

पीएम मोदी ने किया ट्वीट : बीजेपी की ओर से किये जा रहे दावे के अनुसार यह अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन है. विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की कोशिश है कि इस महाघेराव को सफल बना कर गहलोत सरकार के खिलाफ चुनावी माहौल खड़ा किया जाए. इसके साथ बीजेपी अपनी ताकत दिखाने की कोशिश करेगी. खास बात यह है कि इस अभियान का शुभारंभ 16 जुलाई को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया था. इस अभियान के समापन पर होने वाले इस विरोध प्रदर्शन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि बेटियों के मान में चलो. गरीबों के उत्थान में चलो, दलित सम्मान में चलो. किसान का दर्द भी सुना, हुंकार भरो. पीएम ने लिखा कि कांग्रेस के मौजूदा शासन ने जिस प्रकार वीर-वीरांगनाओं की भूमि राजस्थान को बदहाली और बदनामी का दलदल बनाकर रख दिया है. जनता उससे जल्द छुटकारा चाहती है. राज्य सरकार पर के कुशासन को उखाड़ फेंकने का जन-जन ने जो संकल्प लिया है, उसे भाजपा की इस मुहिम से बड़ा बल मिलने वाला है.

पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा : उधर बीजेपी के इस महा घेराव को देखते हुए सुबह से ही पुलिस के आला अधिकारी मोर्चा संभाले हुए हैं. लगातार बीजेपी के नेताओं से भी संपर्क में है. पुलिस का भारी जाता बीजेपी मुख्यालय के बाहर तैनात किया गया है. इसके साथ ही सचिवालय के चारों तरफ सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था की गई है.

जयपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन.

जयपुर. राजस्थान में भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भाजपा ने सचिवालय घेराव करते हुए राजधानी की सड़कों पर प्रदर्शन किया. भाजपा के बड़े नेताओं के साथ ही बड़ी संख्या में कर्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान पहले सभा हुई, उसके बाद भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ता सचिवालय की तरफ कूच करने लगे. इस बीच पुलिस ने भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है. भाजपा के प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. साथ ही एसटीएफ के जवानों को भी मौके पर बुलाया गया है.

सबसे बड़ा प्रदर्शनः भाजपा का 'नहीं सहेगा राजस्थान' कैंपेन का आज समापन होगा. इस अभियान के तहत आज सचिवालय का महाघेराव की तैयारी है. भाजपा मुख्यालय के बाहर सरदार पटेल मार्ग पर बड़ा पंडाल लगाया गया है. कांगेस सरकार के साढ़े चार के कुशासन के विरोध में यहीं से रैली निकाली जाएगी. रैली से पहले भाजपा मुख्यालय के बाहर तमाम बड़े नेताओं के भाषण हो रहे हैं. इसके बाद सभी एक साथ रैली के रूप में सचिवालय का महाघेराव करने के लिए रवाना होंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने 1 दिन पहले ही दावा किया है कि साढे 4 साल की गहलोत सरकार के खिलाफ अब तक का यह सबसे बड़ा प्रदर्शन होगा.

बड़ा पंडाल लगाया गया : भाजपा मुख्यालय के बाहर सरदार पटेल मार्ग पर बड़ा पंडाल लगाया गया है. इसके साथ ही 20,000 से ज्यादा लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई है. पार्टी की ओर से दावा किया जा रहा है कि प्रदेश भर के सभी जिलों से लाखों की संख्या में लोग इस गहलोत सरकार के कुशासन के खिलाफ सचिवालय महाघेराव में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं. जयपुर की पांचों दिशाओं से लोगों का आना शुरू हो गया है. भाजपा कार्यालय के बाहर लगे इस मंच पर सभी बड़े नेता शामिल होंगे. रैली से पहले सभी नेताओं के भाषण होंगे.

  • बेटियों के मान में चलो,
    गरीबों के उत्थान में चलो,
    दलित सम्मान में चलो,
    किसान का दर्द भी सुनो,
    हुंकार भरो…

    कांग्रेस के मौजूदा शासन ने जिस प्रकार वीर-वीरांगनाओं की भूमि राजस्थान को बदहाली और बदनामी का दलदल बनाकर रख दिया है, जनता-जनार्दन उससे जल्द छुटकारा चाहती है। राज्य के… https://t.co/wI5sIMo06F

    — Narendra Modi (@narendramodi) July 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस महाघेराव में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री और सांसद भी जयपुर पहुंच गए हैं. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, कैलाश चौधरी, प्रदेश बीजेपी प्रभारी अरुण सिंह, सह प्रभारी विजया रहाटकर, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया सहित तमाम बीजेपी के नेता इस महारैली में शामिल हो रहे हैं. माना जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी इस सचिवालय महा घेराव में शामिल होंगी.

पढ़ें Rajasthan : जयपुर में 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान का आगाज, जेपी नड्डा बोले- कांग्रेस मां, बेटा और बेटी की पार्टी, अशोक गहलोत कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी

पीएम मोदी ने किया ट्वीट : बीजेपी की ओर से किये जा रहे दावे के अनुसार यह अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन है. विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की कोशिश है कि इस महाघेराव को सफल बना कर गहलोत सरकार के खिलाफ चुनावी माहौल खड़ा किया जाए. इसके साथ बीजेपी अपनी ताकत दिखाने की कोशिश करेगी. खास बात यह है कि इस अभियान का शुभारंभ 16 जुलाई को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया था. इस अभियान के समापन पर होने वाले इस विरोध प्रदर्शन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि बेटियों के मान में चलो. गरीबों के उत्थान में चलो, दलित सम्मान में चलो. किसान का दर्द भी सुना, हुंकार भरो. पीएम ने लिखा कि कांग्रेस के मौजूदा शासन ने जिस प्रकार वीर-वीरांगनाओं की भूमि राजस्थान को बदहाली और बदनामी का दलदल बनाकर रख दिया है. जनता उससे जल्द छुटकारा चाहती है. राज्य सरकार पर के कुशासन को उखाड़ फेंकने का जन-जन ने जो संकल्प लिया है, उसे भाजपा की इस मुहिम से बड़ा बल मिलने वाला है.

पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा : उधर बीजेपी के इस महा घेराव को देखते हुए सुबह से ही पुलिस के आला अधिकारी मोर्चा संभाले हुए हैं. लगातार बीजेपी के नेताओं से भी संपर्क में है. पुलिस का भारी जाता बीजेपी मुख्यालय के बाहर तैनात किया गया है. इसके साथ ही सचिवालय के चारों तरफ सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था की गई है.

Last Updated : Aug 1, 2023, 4:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.