ETV Bharat / state

दिल्ली में राजस्थान बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक आज, माथुर बोले- विषय महत्वपूर्ण...होंगे कई फैसले - Narendra Modi Rajasthan Tour

21 अक्टूबर को दिल्ली में राजस्थान बीजेपी कोर ग्रुप की महत्वपूर्ण बैठक (Rajasthan BJP Core Group meeting) होने वाली है. बैठक में राजस्थान की राजनीति से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा होगी. ग्रुप की मीटिंग से पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता ओम माथुर ने भी इस बात का संकेत दिया था कि केंद्रीय नेतृत्व के सामने कोई न कोई अर्जेंट विषय आया है, इसीलिए कोर ग्रुप की अचानक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है.

Rajasthan BJP Core Group meeting
Rajasthan BJP Core Group meeting
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 10:34 AM IST

Updated : Oct 21, 2022, 11:05 AM IST

जयपुर. राजस्थान भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक (Rajasthan BJP Core Group meeting) शुक्रवार को दिल्ली में होगी. शाम 6:00 बजे दिल्ली में आयोजित होने वाली इस बैठक में सभी सदस्य शामिल होंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में गहलोत सरकार के 4 साल पूरे होने पर आयोजित की जाने वाली आक्रोश रैली पर विस्तार से चर्चा होगी. साथ ही 1 नवंबर को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर भी चर्चा होगी.

इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा- दिसम्बर में प्रदेश की गहलोत सरकार अपने शासन के 4 साल पूरे करने जा रही है. सरकार की चौथी वर्षगांठ पर बीजेपी प्रदेश भर में जन आक्रोश रैली निकालेगी. बैठक में इस जन आक्रोश रैली को लेकर भी विस्तार से चर्चा होगी. इस रैली में अधिक से अधिक भीड़ इकट्ठा कर सरकार के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश की जाएगी. बैठक में सतीश पूनिया रैली की तैयारियों को लेकर जानकारी देंगे. सभी संभागों में निकाली जाने वाली इस रैली का उद्देश्य जनसंपर्क बढ़ाना और जनता के बीच जाना है.

पढ़ें- Rajasthan Mission 2023 : दिखावे के लिए बीजेपी एकजुट, लेकिन राजे खेमा अलग-थलग

बीजेपी के सियासी समीकरणों पर चर्चा- बैठक में राजस्थान की सियासी समीकरणों पर भी चर्चा होगी क्योंकि प्रदेश में 2023 में चुनाव होने हैं. मौजूदा समय में बीजेपी में अलग-अलग नेता अपना अलग-अलग वर्चस्व दिखाने की कोशिश में लगे हैं. सूत्रों की मानें तो केंद्रीय नेतृत्व के पास इसकी लगातार शिकायतें पहुंची है. माना जा रहा है कि बैठक में सभी नेताओं को जो अलग-थलग अपनी शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें भी पार्टी से अलग चलकर कार्य नहीं करने की नसीहत दी जा सकती है. बता दें कि प्रदेश में पिछले दिनों अलग-अलग नेताओं की यात्राओं को लेकर काफी कुछ सियासी बयानबाजी हुई थी. कोर ग्रुप की मीटिंग से पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता ओम माथुर ने भी इस बात का संकेत दिया था कि केंद्रीय नेतृत्व के सामने कोई न कोई अर्जेंट विषय आया है, इसीलिए कोर ग्रुप की अचानक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है.

पीएम मोदी का बन रहा दौरा- कोर ग्रुप की बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस बैठक में राजस्थान की राजनीतिक समीकरणों पर चर्चा होगी. साथ ही बीजेपी आक्रोश रैली के जरिए 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव (rajasthan assembly election 2023) के लिए शंखनाद कर सकती है. सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजस्थान दौरा बन रहा है. बीजेपी की रणनीति है कि सरकार की चौथी वर्षगांठ पर निकाली जाने वाली आक्रोश रैली को इस तरह से डिजाइन किया जाए कि समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा से हो.

कोर ग्रुप में ये हैं शामिल- सूत्रों की मानें तो दिल्ली में होने वाली कोर ग्रुप की बैठक को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया दिल्ली पहुंच चुके हैं. जबकि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंघरा राजे, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्रवार सुबह दिल्ली के लिए निकलेंगे. हालांकि, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, वरिष्ठ नेता ओम माथुर, राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर, सांसद सीपी जोशी, सांसद कनक मल कटारा, सांसद भूपेंद्र यादव, अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत और कैलाश चौधरी पहले से दिल्ली में हैं.

जयपुर. राजस्थान भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक (Rajasthan BJP Core Group meeting) शुक्रवार को दिल्ली में होगी. शाम 6:00 बजे दिल्ली में आयोजित होने वाली इस बैठक में सभी सदस्य शामिल होंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में गहलोत सरकार के 4 साल पूरे होने पर आयोजित की जाने वाली आक्रोश रैली पर विस्तार से चर्चा होगी. साथ ही 1 नवंबर को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर भी चर्चा होगी.

इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा- दिसम्बर में प्रदेश की गहलोत सरकार अपने शासन के 4 साल पूरे करने जा रही है. सरकार की चौथी वर्षगांठ पर बीजेपी प्रदेश भर में जन आक्रोश रैली निकालेगी. बैठक में इस जन आक्रोश रैली को लेकर भी विस्तार से चर्चा होगी. इस रैली में अधिक से अधिक भीड़ इकट्ठा कर सरकार के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश की जाएगी. बैठक में सतीश पूनिया रैली की तैयारियों को लेकर जानकारी देंगे. सभी संभागों में निकाली जाने वाली इस रैली का उद्देश्य जनसंपर्क बढ़ाना और जनता के बीच जाना है.

पढ़ें- Rajasthan Mission 2023 : दिखावे के लिए बीजेपी एकजुट, लेकिन राजे खेमा अलग-थलग

बीजेपी के सियासी समीकरणों पर चर्चा- बैठक में राजस्थान की सियासी समीकरणों पर भी चर्चा होगी क्योंकि प्रदेश में 2023 में चुनाव होने हैं. मौजूदा समय में बीजेपी में अलग-अलग नेता अपना अलग-अलग वर्चस्व दिखाने की कोशिश में लगे हैं. सूत्रों की मानें तो केंद्रीय नेतृत्व के पास इसकी लगातार शिकायतें पहुंची है. माना जा रहा है कि बैठक में सभी नेताओं को जो अलग-थलग अपनी शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें भी पार्टी से अलग चलकर कार्य नहीं करने की नसीहत दी जा सकती है. बता दें कि प्रदेश में पिछले दिनों अलग-अलग नेताओं की यात्राओं को लेकर काफी कुछ सियासी बयानबाजी हुई थी. कोर ग्रुप की मीटिंग से पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता ओम माथुर ने भी इस बात का संकेत दिया था कि केंद्रीय नेतृत्व के सामने कोई न कोई अर्जेंट विषय आया है, इसीलिए कोर ग्रुप की अचानक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है.

पीएम मोदी का बन रहा दौरा- कोर ग्रुप की बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस बैठक में राजस्थान की राजनीतिक समीकरणों पर चर्चा होगी. साथ ही बीजेपी आक्रोश रैली के जरिए 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव (rajasthan assembly election 2023) के लिए शंखनाद कर सकती है. सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजस्थान दौरा बन रहा है. बीजेपी की रणनीति है कि सरकार की चौथी वर्षगांठ पर निकाली जाने वाली आक्रोश रैली को इस तरह से डिजाइन किया जाए कि समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा से हो.

कोर ग्रुप में ये हैं शामिल- सूत्रों की मानें तो दिल्ली में होने वाली कोर ग्रुप की बैठक को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया दिल्ली पहुंच चुके हैं. जबकि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंघरा राजे, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्रवार सुबह दिल्ली के लिए निकलेंगे. हालांकि, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, वरिष्ठ नेता ओम माथुर, राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर, सांसद सीपी जोशी, सांसद कनक मल कटारा, सांसद भूपेंद्र यादव, अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत और कैलाश चौधरी पहले से दिल्ली में हैं.

Last Updated : Oct 21, 2022, 11:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.