ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023: टिकट को लेकर कांग्रेस का मंथन पूरा, अब प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की ऐसी रहेगी प्रक्रिया - राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने टिकटों को लेकर मंथन पूरा कर लिया है. अब इन प्रत्याशियों के पैनल को पहले प्रदेश कांग्रेस और फिर केंद्रीय स्क्रीनिंग कमिटी को सौंपा जाएगा. इसके बाद सेंट्रल इलेक्शन कमिटी नामों की घोषणा करेगी.

Dotasra on panel of candidates for Congress ticket
टिकट को लेकर कांग्रेस का मंथन पूरा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 13, 2023, 9:41 PM IST

डोटासरा ने बताई टिकट को लेकर आगे की प्रक्रिया...

जयपुर. राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस की ओर से टिकटों पर मंथन शुक्रवार को पूरा हो गया. अब टिकट को लेकर आगे का मंथन दिल्ली में होगा. कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति ने आज सभी 200 विधानसभा सीटों पर योग्य प्रत्याशियों के पैनल प्रदेश कांग्रेस को सौंप दिए हैं. अब यह पैनल शनिवार को दिल्ली में होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी को सौंप दिए जाएंगे. हालांकि पहली बार ऐसा हुआ है कि प्रदेश इलेक्शन कमिटी ने पैनल बनाने के साथ यह प्रस्ताव पास नहीं किया कि कांग्रेस आलाकमान जिसे चाहे, उसे टिकट दे.

कांग्रेस पर्यवेक्षकों के पैनल अलग, पीईसी का पैनल अलग: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने यह साफ कर दिया कि प्रदेश इलेक्शन कमिटी ने जो पैनल दिया है, वह प्रदेश कांग्रेस की ओर से स्क्रीनिंग कमेटी को सौंप दिया जाएगा. इस पर सेंट्रल इलेक्शन कमेटी में चर्चा होकर नाम जारी किए जाएंगे. इसके साथ ही डोटासरा ने यह भी कह दिया कि राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस पर्यवेक्षकों का काम अलग चल रहा है. उससे प्रदेश इलेक्शन कमेटी के पैनल का कोई लेना-देना नहीं है.

पढ़ें: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले- केसरी सिंह को RPSC सदस्य बनाना मेरी गलती, नहीं हो रहा उनसे संपर्क

200 सीटों पर आए 3000 से ज्यादा प्रत्याशी: डोटासरा ने कहा कि 200 विधानसभा से करीब 3000 नेताओं ने टिकट के लिए आवेदन किया है. पहली बार राजस्थान में प्रदेश, जिला और ब्लॉक स्तर से भी नाम मांगे गए. हर लोकसभा सीट से सिंगल पैनल से लेकर 4 प्रत्याशियों तक का पैनल तैयार किया गया है. ऐसे में साफ है कि अधिकतम 800 से 1000 नेताओं के नाम छंटनी के बाद बचे हैं. जिन्हें शनिवार को दिल्ली में होने जा रही स्क्रीनिंग कमेटी को सौंप दिया जाएगा.

पढ़ें: कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक: कार्यकर्ताओं ने विधायकों की टिकट काटने की मांग को लेकर किया हंगामा

29 में से 18 नेता ही पहुंचे बैठक में: डोटासरा के नेतृत्व में इलेक्शन कमेटी में 29 नेताओं को स्थान दिया गया है. लेकिन इन 29 नेताओं में से आज 18 नेता ही बैठक में पहुंचे. जबकि 11 नेता नदारद रहे. बैठक में शामिल होने वाले नेताओं में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, पूर्व उप मुख्यमंत्री और सीडब्लूसी सदस्य सचिन पायलट, सीडब्लूसी सदस्य महेंद्रजीत सिंह मालवीय, गोविंद मेघवाल, रामलाल जाट, नीरज डांगी, रमेश मीणा, लालचंद कटारिया, शकुंतला रावत, राजेंद्र यादव, सुखराम बिश्नोई, मुरारी लाल मीणा, सालेह मोहम्मद, जुबेर खान, धीरज गुर्जर, रघु शर्मा और रघुवीर मीना पहुंचे.

डोटासरा ने बताई टिकट को लेकर आगे की प्रक्रिया...

जयपुर. राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस की ओर से टिकटों पर मंथन शुक्रवार को पूरा हो गया. अब टिकट को लेकर आगे का मंथन दिल्ली में होगा. कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति ने आज सभी 200 विधानसभा सीटों पर योग्य प्रत्याशियों के पैनल प्रदेश कांग्रेस को सौंप दिए हैं. अब यह पैनल शनिवार को दिल्ली में होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी को सौंप दिए जाएंगे. हालांकि पहली बार ऐसा हुआ है कि प्रदेश इलेक्शन कमिटी ने पैनल बनाने के साथ यह प्रस्ताव पास नहीं किया कि कांग्रेस आलाकमान जिसे चाहे, उसे टिकट दे.

कांग्रेस पर्यवेक्षकों के पैनल अलग, पीईसी का पैनल अलग: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने यह साफ कर दिया कि प्रदेश इलेक्शन कमिटी ने जो पैनल दिया है, वह प्रदेश कांग्रेस की ओर से स्क्रीनिंग कमेटी को सौंप दिया जाएगा. इस पर सेंट्रल इलेक्शन कमेटी में चर्चा होकर नाम जारी किए जाएंगे. इसके साथ ही डोटासरा ने यह भी कह दिया कि राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस पर्यवेक्षकों का काम अलग चल रहा है. उससे प्रदेश इलेक्शन कमेटी के पैनल का कोई लेना-देना नहीं है.

पढ़ें: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले- केसरी सिंह को RPSC सदस्य बनाना मेरी गलती, नहीं हो रहा उनसे संपर्क

200 सीटों पर आए 3000 से ज्यादा प्रत्याशी: डोटासरा ने कहा कि 200 विधानसभा से करीब 3000 नेताओं ने टिकट के लिए आवेदन किया है. पहली बार राजस्थान में प्रदेश, जिला और ब्लॉक स्तर से भी नाम मांगे गए. हर लोकसभा सीट से सिंगल पैनल से लेकर 4 प्रत्याशियों तक का पैनल तैयार किया गया है. ऐसे में साफ है कि अधिकतम 800 से 1000 नेताओं के नाम छंटनी के बाद बचे हैं. जिन्हें शनिवार को दिल्ली में होने जा रही स्क्रीनिंग कमेटी को सौंप दिया जाएगा.

पढ़ें: कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक: कार्यकर्ताओं ने विधायकों की टिकट काटने की मांग को लेकर किया हंगामा

29 में से 18 नेता ही पहुंचे बैठक में: डोटासरा के नेतृत्व में इलेक्शन कमेटी में 29 नेताओं को स्थान दिया गया है. लेकिन इन 29 नेताओं में से आज 18 नेता ही बैठक में पहुंचे. जबकि 11 नेता नदारद रहे. बैठक में शामिल होने वाले नेताओं में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, पूर्व उप मुख्यमंत्री और सीडब्लूसी सदस्य सचिन पायलट, सीडब्लूसी सदस्य महेंद्रजीत सिंह मालवीय, गोविंद मेघवाल, रामलाल जाट, नीरज डांगी, रमेश मीणा, लालचंद कटारिया, शकुंतला रावत, राजेंद्र यादव, सुखराम बिश्नोई, मुरारी लाल मीणा, सालेह मोहम्मद, जुबेर खान, धीरज गुर्जर, रघु शर्मा और रघुवीर मीना पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.