ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023 : एक साथ टिकट मांगने हवामहल पहुंचे मंत्री महेश जोशी और बेटे रोहित, पार्षद उम्रदराज ने खोला विधायक रफीक खान के खिलाफ मोर्चा - आदर्श नगर विधानसभा से टिकट

राजस्थान में इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है, लेकिन इस बार किसी भी दल के लिए सबसे बड़ी चुनौती टिकट वितरण होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि हर सीट पर एक से अधिक दावेदार हैं. खास तौर पर कांग्रेस की बात करें तो पार्टी के नेता ही अपने मौजूदा विधायकों के खिलाफ मोर्चा खोल दिए हैं.

Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 27, 2023, 4:01 PM IST

मंत्री महेश जोशी

जयपुर. मंत्री महेश जोशी और उनके बेटे रोहित जोशी रविवार को एक साथ नजर आए. दोनों बाप-बेटे टिकट के लिए पार्टी की फीडबैक बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, जहां एक बार फिर से महेश जोशी ने हवामहल विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश की. वहीं, बैठक से बाहर निकलने के क्रम में जब मीडियाकर्मियों ने मंत्री जोशी से उनके बेटे की चुनौती को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने उनसे इस मसले को लेकर कोई सलाह मशविरा नहीं किया है. बावजूद इसके अगर किसी पिता को उसके पुत्र के नाम से जाना जाए तो भी पिता के लिए इससे बेहतर भला और क्या हो सकता है.

पार्षद ने विधायक रफीक खान को बताया बाहरी - उधर आदर्श नगर विधानसभा से टिकट मांगने आए पार्षद उम्रदराज ने विधायक रफीक खान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. टिकट मांगने के साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहे जिसे भी टिकट दे, लेकिन अगर रफीक खान को टिकट दिया जाता है तो वो उन्हें मंजूर नहीं हैं. उन्होंने कहा कि रफीक खान आदर्श नगर के स्थानीय नहीं हैं. ऐसे में अबकी पार्टी को किसी अन्य प्रत्याशी को मैदान में उतारना चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि आदर्श नगर के ढाई लाख वोटरों में से भी क्या पार्टी को एक भी योग्य उम्मीदवार नहीं मिला. खैर, क्षेत्र में पार्टी के कई बेहतर नेता हैं, उन्हें भी मौका मिलना चाहिए. वहीं, पार्षद ने कहा कि अगर रफीक खान को यहां से टिकट मिला तो वो उनके खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Assembly Election - गहलोत बोले- 2 महीने पहले मिल जाएगा टिकट, जो दिल पर पत्थर रखकर राजनीति करेगा वही सफल होगा

एक नहीं तीन विधानसभाओं से ठोकी दावेदारी - कांग्रेस में टिकट को लेकर चल रहे मंथन के बीच जयपुर शहर में कुछ ऐसे भी प्रत्याशी हैं, जिन्होंने एक साथ कई विधानसभाओं पर अपनी दावेदारी ठोक रखी है. साथ ही इस सूची में सबसे पहला नाम पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल का है, जिन्होंने हवामहल, आदर्श नगर और किशनपोल तीनों ही विधानसभाओं से टिकट की मांग की है. वहीं, गिर्राज खंडेलवाल ने सिविल लाइंस और किशनपोल दोनों ही विधानसभाओं से टिकट मांगा है. ऐसे में अबकी कांग्रेस के लिए टिकट वितरण आसान नहीं होगा, क्योंकि अगर किसी एक को पार्टी टिकट देती है तो दूसरा नाराज होगा और इसका सीधा असर चुनाव पर पड़ेगा.

मंत्री महेश जोशी

जयपुर. मंत्री महेश जोशी और उनके बेटे रोहित जोशी रविवार को एक साथ नजर आए. दोनों बाप-बेटे टिकट के लिए पार्टी की फीडबैक बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, जहां एक बार फिर से महेश जोशी ने हवामहल विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश की. वहीं, बैठक से बाहर निकलने के क्रम में जब मीडियाकर्मियों ने मंत्री जोशी से उनके बेटे की चुनौती को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने उनसे इस मसले को लेकर कोई सलाह मशविरा नहीं किया है. बावजूद इसके अगर किसी पिता को उसके पुत्र के नाम से जाना जाए तो भी पिता के लिए इससे बेहतर भला और क्या हो सकता है.

पार्षद ने विधायक रफीक खान को बताया बाहरी - उधर आदर्श नगर विधानसभा से टिकट मांगने आए पार्षद उम्रदराज ने विधायक रफीक खान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. टिकट मांगने के साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहे जिसे भी टिकट दे, लेकिन अगर रफीक खान को टिकट दिया जाता है तो वो उन्हें मंजूर नहीं हैं. उन्होंने कहा कि रफीक खान आदर्श नगर के स्थानीय नहीं हैं. ऐसे में अबकी पार्टी को किसी अन्य प्रत्याशी को मैदान में उतारना चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि आदर्श नगर के ढाई लाख वोटरों में से भी क्या पार्टी को एक भी योग्य उम्मीदवार नहीं मिला. खैर, क्षेत्र में पार्टी के कई बेहतर नेता हैं, उन्हें भी मौका मिलना चाहिए. वहीं, पार्षद ने कहा कि अगर रफीक खान को यहां से टिकट मिला तो वो उनके खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Assembly Election - गहलोत बोले- 2 महीने पहले मिल जाएगा टिकट, जो दिल पर पत्थर रखकर राजनीति करेगा वही सफल होगा

एक नहीं तीन विधानसभाओं से ठोकी दावेदारी - कांग्रेस में टिकट को लेकर चल रहे मंथन के बीच जयपुर शहर में कुछ ऐसे भी प्रत्याशी हैं, जिन्होंने एक साथ कई विधानसभाओं पर अपनी दावेदारी ठोक रखी है. साथ ही इस सूची में सबसे पहला नाम पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल का है, जिन्होंने हवामहल, आदर्श नगर और किशनपोल तीनों ही विधानसभाओं से टिकट की मांग की है. वहीं, गिर्राज खंडेलवाल ने सिविल लाइंस और किशनपोल दोनों ही विधानसभाओं से टिकट मांगा है. ऐसे में अबकी कांग्रेस के लिए टिकट वितरण आसान नहीं होगा, क्योंकि अगर किसी एक को पार्टी टिकट देती है तो दूसरा नाराज होगा और इसका सीधा असर चुनाव पर पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.