जयपुर. रविवार को जयपुर शहर कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का जन्मदिन मनाते हुए एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की. साथ ही इस बार शहर में रिकॉर्ड पांच विधानसभा सीटों की जीत से आगे बढ़ते हुए शहर की सभी 8 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रतिनिधि को जीत दिलाने का संकल्प भी लिया. इस दौरान जयपुर शहर के महज तीन विधानसभा क्षेत्र से मंत्री महेश जोशी (हवामहल), विधायक अमीन कागजी (किशनपोल) और समाज कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष अर्चना शर्मा (मालवीय नगर) ही मौजूद रहीं, लेकिन ये तीनों भी एक साथ, एक तस्वीर में नहीं आ सके.
कार्यक्रम में भी एकजुटता नजर नहीं आई : जयपुर शहर की सभी 8 विधानसभा सीटों पर जीत का दावा करने वाले शहर कांग्रेस के कार्यक्रम में भी एकजुटता नजर नहीं आई. मौका था कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के केक कटिंग सेरेमनी का, जिसे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित किया गया. इस आयोजन में शहर कांग्रेस के सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था, लेकिन सिर्फ अमीन कागजी और अर्चना शर्मा ही कार्यक्रम में पहुंचीं. केक कटिंग के बाद जब अर्चना शर्मा वहां से निकल गईं और अमीन कागजी जाने को थे, तब महेश जोशी वहां पहुंचे. ऐसे में जयपुर शहर अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी ने अमीन कागजी को रोकते हुए महेश जोशी के साथ एक सामूहिक तस्वीर क्लिक करवाई.
राज नहीं बल्कि रिवाज बदलेगा: इस दौरान जयपुर शहर अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी ने कहा कि उनके जन्मदिन पर संकल्प लिया है कि जयपुर शहर की 8 सीटें जीतेंगे. यहां राज नहीं बल्कि रिवाज बदलेगा. 5-5 साल में जो सरकार बदलती है, उसके बजाय इस बार कार्यकर्ताओं और जनता ने ये ठाना है कि सभी 8 सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशियों को जीत दिलाएंगे. विधायक अमीन कागजी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान में भारी बहुमत से सरकार बने, इसलिए उनके जन्मदिन पर उनके स्वास्थ्य और तंदुरुस्त रहने की कामना की है, क्योंकि तंदुरुस्त रहकर ही इस लड़ाई को जीता जा सकता है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में वोटर कांग्रेस, कांग्रेस के विधायक, मंत्रियों के काम को देखकर वोट देंगे. जितना विकास पिछले 15-20 साल में नहीं हुआ, वो 5 साल में हुआ है. पहले भी रिकॉर्ड पांच विधायक जयपुर शहर में जीत कर आए और इस बार 8 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के विधायक जीत कर आएंगे.
पढ़ें. Rajasthan Assembly Election 2023 : ओवैसी और मायावती ने बढ़ाई सीएम गहलोत की टेंशन, जानें कारण
माहौल खराब करने में लगी भाजपा : इस दौरान उन्होंने जयपुर में शुक्रवार रात को हुई घटना को लेकर कहा कि बीजेपी का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं, सिर्फ माहौल को खराब करने में लगी है. उन्हें परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त करनी चाहिए थी, लेकिन बीजेपी के किसी भी नेता ने ये स्टेटमेंट जारी नहीं किया कि वो पीड़ित परिजनों के साथ हैं. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान कुछ व्यापारियों ने दुकानों में लूटपाट करने का आरोप लगाया था, इस पर कागजी ने कहा कि जयपुर गंगा जमुना तहजीब का शहर है. अगर कोई उपद्रवी लोग कटले में घुसे हैं तो पुलिस उनका सीसीटीवी फुटेज निकाल कर उन पर भी कार्रवाई करे.
पूरी कांग्रेस एकजुट है : वहीं, केक कटिंग के बाद पहुंचे कैबिनेट मंत्री डॉ. महेश जोशी ने कहा कि पूरी कांग्रेस एकजुट है. इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि बीजेपी विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार बदलने का विचार कर रही है. इसका मतलब यही है कि बीजेपी की स्थिति अच्छी नहीं है, जबकि कांग्रेस के विधायकों ने जनता को राहत दिलाई है. आपसी भाईचारा, प्रेम, सौहार्द बनाए रखा है. उन्होंने दावा किया कि अभी तो जयपुर शहर में कांग्रेस के पांच विधायक हैं, लेकिन इस विधानसभा चुनाव में आठों विधानसभा सीटों पर टक्कर लेंगे और सभी सीटें जीतकर आएंगे.
अनर्गल प्रचार करने की कोशिश : मंत्री महेश जोशी ने रामगंज क्षेत्र में हुई घटना को विभत्स हत्याकांड बताते हुए कहा कि कुछ लोगों ने इसे हवा देने और अनर्गल प्रचार करने की कोशिश की है. इसका जवाब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और लोगों ने दिया है, जबकि बीजेपी हमेशा से मुद्दा बनाती आई है. जिसमें सांप्रदायिकता हो, नकारात्मक तरीका हो, बीजेपी ऐसी बातों को मुद्दा बनाने की कोशिश करती है. शनिवार को भी उन्होंने ऐसा ही किया, लेकिन सफल नहीं हो सके. जयपुर की जनता ने उन्हें करारा जवाब दिया है.