ETV Bharat / state

अचानक 'आप' प्रत्याशी के घर पहुंचे CM अशोक गहलोत, आरआर तिवाड़ी को समर्थन देने के लिए किया राजी - CM Ashok gehlot Reached Pappu Qureshi residence

राजस्थान के चुनावी रण में सियासी दांव-पेच आजमाने का खेल जारी है. जयपुर की हवामहल सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पप्पू कुरैशी के घर गुरुवार रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अचानक पहुंच गए. उन्होंने उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी आरआर तिवाड़ी को समर्थन देने के लिए राजी कर लिया है.

CM Ashok gehlot Reached Pappu Qureshi residence
CM Ashok gehlot Reached Pappu Qureshi residence
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 17, 2023, 1:37 PM IST

जयपुर. राजस्थान के चुनावी रण में सियासी दांव-पेच और नित नए पैंतरे आजमाए जा रहे हैं. सभी पार्टियों की नजर एक-दूसरे के नाराज नेताओं पर है. इसके साथ ही नामांकन वापसी का समय निकलने के बाद भी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे कुछ प्रत्याशियों को अपने पक्ष में करने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. ऐसा ही एक वाकया जयपुर की हवामहल सीट पर सामने आया है. जहां आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पुराने कांग्रेसी पप्पू कुरैशी के घर गुरुवार रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अचानक पहुंच गए.

उन्होंने कुछ ही देर में पप्पू कुरैशी के सारे गिले-शिकवे दूर कर दिए और उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी आरआर तिवाड़ी का समर्थन करने के लिए राजी कर लिया. इससे आरआर तिवाड़ी की कुछ फायदा मिलने की उम्मीद है. हालांकि, भाजपा के टिकट पर इस सीट से बालमुकुन्दाचार्य चुनाव लड़ रहे हैं. इसके साथ ही तीन अन्य मुस्लिम प्रत्याशी भी इस सीट पर अभी डटे हुए हैं.

पढ़ें. मरुधरा के रण में आज दिग्गजों का जमावड़ा, अमित शाह का अजमेर में रोड शो तो प्रियंका भरेंगी मेवाड़ में हुंकार

महेश जोशी से नाराजगी के चलते गए 'आप' में : दरअसल, भट्टा बस्ती निवासी पप्पू कुरैशी का लंबे समय से मंत्री महेश जोशी से मनमुटाव चल रहा था. महेश जोशी हवामहल सीट से ही चुनाव जीतकर मंत्री बने, लेकिन स्थानीय मुद्दों को लेकर पप्पू कुरैशी ने उनके खिलाफ लंबे समय तक मोर्चा खोले रखा. पिछले दिनों वे आम आदमी पार्टी से जुड़े और पार्टी ने उन्हें हवामहल सीट से टिकट दे दिया. इससे कांग्रेस प्रत्याशी आरआर तिवाड़ी की मुश्किलें बढ़ती दिखीं, क्योंकि हवामहल मुस्लिम बाहुल्य सीट है.

पढे़ें. Rajasthan Election 2023 : हेमाराम चौधरी का चुनाव लड़ने से इनकार, समर्थक भी जिद्द पर अड़े, राजी करने के लिए हुई बड़ी सभा

पप्पू कुरैशी ने कब लड़ा चुनाव, कितने वोट मिले : हवामहल विधानसभा सीट पर मुस्लिम वोटर्स की खासी तादाद है. कुल 2.52 लाख वोटर्स वाली इस सीट पर करीब एक लाख मुस्लिम वोटर्स हैं. इसके अलावा करीब 40 हजार ब्राह्मण वोटर्स हैं. इस सीट से पप्पू कुरैशी ने 2008 में निर्दलीय चुनाव लड़ा था और 11,800 वोट हासिल किए थे. इसके बाद 2013 में उन्हें 4,422 वोट मिले. साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में पप्पू कुरैशी ने कांग्रेस को समर्थन दे दिया था.

इस चुनाव का पहला मांगपत्र, सरकार बनते ही होगा पूरा : मुख्यमंत्री के पप्पू कुरैशी के घर पहुंचने के बाद उन्होंने समझाइश की. इसके बाद वे कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने के लिए राजी हो गए. उन्होंने सीएम गहलोत को अपनी मांगों का एक मांग पत्र भी सौंपा. इस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि यह इस चुनाव का पहला मांग पत्र है, जिसे सरकार बनते ही पूरा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.