बस्सी(जयपुर). राजस्थान के विधानसभा चुनाव के लिए सियासत तेज हो गई है. राजनीतिक दल एक-दूसरे को पटखनी देने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. चुनावी मौसम है, लिहाजा एक-दूसरे पर वार-पलटवार का दौर भी चल रहा है. साथ ही चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी कमर कस ली है. भाजपा युवा मोर्चा की ओर से रविवार को बस्सी में युवा उद्घोष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
बस्सी के शांति गार्डन में जिला पार्षद रामकेश मीणा की ओर से आयोजित युवा उद्घोष कार्यक्रम में भाजयुमो राष्ट्रीय पदाधिकारी बबिता फोगाट, जिला प्रमुख रमा चोपड़ा, बस्सी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी चंद्रमोहन मीणा, पूर्व विधायक कन्हैयालाल मीणा शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओ को जीत का मंत्र देते हुए राजस्थान में भाजपा को मजबूत करने और बस्सी में भाजपा प्रत्याशी चंद्र मोहन मीणा को भारी बहुमत से विजय बनाने का संकल्प दिलाया.
इस मौके पर भाजयुमो की राष्ट्रीय पदाधिकारी बबीता फोगाट ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. फोगाट ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था फेल हो चुकी है, अपराधों का ग्राफ बढ़ चुका है. दलितों और महिला अत्याचारों में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार सिर्फ सत्ता का सुख पाने के लिए आपस में लड़ रही है. उन्हे जनता के दुख दर्द से कोई सरोकार नहीं है.
कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया. जनता कांग्रेस से ऊब चुकी है.अब जनता ने कांग्रेस को पटखनी देने का मानस बना लिया है. आने वाले चुनाव में भाजपा भारी बहुमत से विजयी पताका फहराएगी.