जयपुर. टिकट डिस्ट्रीब्यूशन पार्लियामेंट्री बोर्ड का फैसला है और महिलाओं को 33% आरक्षण का नियम तो वैसे भी 2029 में लागू होना है. ये कहना है विद्याधर नगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी दीया कुमारी का. बीजेपी की लिस्ट में महिला कैंडीडेट्स की कम संख्या पर पूछे गए सवाल पर दीया कुमारी ने ये बात कही. साथ ही सीएम फेस को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी में कमल का फूल ही सीएम का चेहरा है.
जयपुर पूर्व राज परिवार के ब्रिगेडियर महाराजा सवाई भवानी सिंह की जयंती के अवसर पर रविवार को सवाई जयपुर अवॉर्ड्स 2023 वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन हुआ. सिटी पैलेस के प्रीतम चौक में आयोजित समारोह में पूर्व राज परिवार की प्रिंसेस दीया कुमारी और प्रिंसेस गौरवी कुमारी ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए 26 श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए गए. इन पुरस्कारों के तहत 31 हजार रुपये नकद, शॉल, एक गंगा जली, प्रशस्ति पत्र और श्रीफल प्रदान किया गया.
इस अवसर पर दीया कुमारी ने बताया कि सवाई जयपुर अवार्ड उनके पिताजी ने शुरू किया था. तब से लेकर अब तक राजस्थान के लिए विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाता रहा है. पहले ये अवार्ड सिर्फ जयपुर तक सीमित थे, बाद में इसे राजस्थान लेवल पर शुरू किया गया. उनके परिवार ने जो शुरुआत की उसे आज भी जारी रखा गया है. इसमें आर्ट एंड क्राफ्ट आर्टिस्ट, चिकित्सक, सोशल वर्कर, राइटर, खिलाड़ी और सीमाओं पर देश की सुरक्षा करने वालों का सम्मान करने से गर्व महसूस होता है.
वहीं, विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकटों में महिलाओं को 33% आरक्षण अब तक नजर नहीं आया. इस पर दीया कुमारी ने कहा कि ये फैसला पार्लियामेंट्री बोर्ड का रहता है. उसी के हिसाब से टिकट का डिस्ट्रीब्यूशन हुआ है और 33% आरक्षण का नियम 2029 तक लागू होने वाला है. फिलहाल, जिन्हें भी टिकट मिला है वो सभी योग्य उम्मीदवार हैं और आगे भी जो टिकट मिलेंगे सभी अच्छे बहुमत से जीतने वाले हैं.
उन्होंने कहा कि वो खुद जयपुर की बेटी हैं. जयपुर में उनका परिवार है. पहली बार उन्हें यहां चुनाव लड़ने का मौका मिल रहा है. ये उनके लिए भी खुशी की बात है. इसके लिए श्रेष्ठ नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि जयपुर की बेटी को सवाई माधोपुर लड़ने को भेजा, राजसमंद भेजा. शुरुआत में वो सिर्फ एक कार्यकर्ता के रूप में गई थीं, लेकिन इन दोनों ही लोकसभा सीटों पर बीजेपी की टीम इतनी मजबूत थी कि उन्हें जीत मिली. इस बार भी यदि उनकी जीत होती है तो इसके पीछे कार्यकर्ताओं का ही योगदान रहेगा. बीजेपी में प्रधानमंत्री से लेकर कार्यकर्ता तक कोई भी काम से छुट्टी नहीं लेता.
उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि पार्टी विद्याधर नगर के अलावा भी उन्हें कहीं और प्रचार के लिए भेजेगी तो वहां भी वो जाएंगी. साथ उन्होंने सीएम फेस को लेकर चल रही चर्चाओं पर कहा कि बीजेपी में कमल ही मुख्यमंत्री का चेहरा है. ये चुनाव अभी से इतना मजबूत हो गया है कि यहां अच्छे कैंडिडेट का सिलेक्शन हुआ है और कांग्रेस मान चुकी है कि वो चुनाव हार रही है. कांग्रेस डरी हुई है. राजस्थान में बीजेपी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनेगी. कैंडिडेट्स लिस्ट पर हल्का-फुल्का विरोध हर बार होता है, ये प्रक्रिया है. दो-चार दिन में सब ठीक हो जाएगा.
इस अवसर पर उत्कृष्ट सामाजिक सेवाओं के लिए दिया जाने वाला राजा दूल्हा राय अवार्ड प्राप्त करने वाले सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और नीमकाथाना से बीजेपी प्रत्याशी प्रेम सिंह बाजोर ने कहा कि मनोबल बढ़ाने के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वालों को ऐसे अवार्ड मिलते रहने चाहिए. उनके सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने यात्रा निकाली थी. हर एक शहीद के घर तक वो पहुंचे थे. लिम्का बुक ऑफ इंडिया में भी उनका नाम दर्ज हुआ. वो हर एक शहीद की प्रतिमा लगा रहे हैं और जहां तक विधानसभा चुनाव की बात है तो उन्हें टिकट मिल चुका है. अब जनता के बीच हाथ जोड़ रहे हैं. जनता किसे चुनेगी वो उनका काम है.
नीम का थाना क्षेत्र की समस्याओं को लेकर उन्होंने कहा कि वहां जनता फ्लोराइड के पानी से परेशान है. उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती इस पानी के बजाय साफ स्वच्छ पानी पहुंचाने की होगी. बाजोर ने दावा किया कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार बन रही है और यहां 170+ सीट आ रही है. वहीं महिलाओं की सीट को लेकर उन्होंने कहा कि अभी तो 75 सीट आना बाकी है. उसमें महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा, क्योंकि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सब कुछ ठीक ही होता है.