जयपुर. भदोही स्टेशन पर 1 मिनट के लिए हावड़ा एक्सप्रेस का स्टॉपेज दिया जा रहा है. इसके अलावा कई ट्रेनों के अलग-अलग स्टेशनों पर ठहराव दिए जा रहे हैं. जिससे यात्रियों को सुविधाएं मिलेंगी.
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए कई ट्रेनों के स्टॉपेज दिए हैं. रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुए हावड़ा- जैसलमेर-हावड़ा एक्सप्रेस का 25 फरवरी से 6 माह के लिए भदोही स्टेशन पर ठहराव दिया है. भदोही स्टेशन पर 1 मिनट के लिए हावड़ा एक्सप्रेस का स्टॉपेज दिया जा रहा है. इसके अलावा कई ट्रेनों के अलग-अलग स्टेशनों पर ठहराव दिए जा रहे हैं. जिससे यात्रियों को सुविधाएं मिलेगी. इन स्टेशनों पर बैठने वाले यात्रियों को अब ट्रेन की यात्रा आरामदायक होगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 12371 हावड़ा जैसलमेर एक्सप्रेस 25 फरवरी से हावड़ा से प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन भदोही स्टेशन पर 20:09 बजे आगमन और 20:10 बजे प्रस्थान करेगी. वहीं गाड़ी संख्या 12372 जैसलमेर हावड़ा एक्सप्रेस 28 फरवरी से जैसलमेर से प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन भदोही स्टेशन पर 3:49 बजे आगमन व 3:50 बजे प्रस्थान करेगी.
न्यूजलपाईगुड़ी-उदयपुर-न्यूजलपाईगुड़ी एक्सप्रेस का बरेली स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है. गाड़ी संख्या 19601 उदयपुर- न्यूजलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 23 फरवरी से उदयपुर से प्रस्थान करेगी. यह रेल सेवा बरेली स्टेशन पर 19:57 बजे आगमन और 19:59 बजे प्रस्थान करेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 19602 न्यूजलपाईगुड़ी- उदयपुर एक्सप्रेस 25 फरवरी से न्यूजलपाईगुड़ी से प्रस्थान करेगी. ये रेल सेवा बरेली स्टेशन बस 7:00 बजे आगमन और 7:02 बजे प्रस्थान करेगी.
इन ट्रेनों का होगा स्टॉपेज-
1. बाड़मेर गुवाहाटी बाड़मेर एक्सप्रेस का खगरिया स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव होगा. इस ट्रेन का 24 फरवरी से 6 माह के लिए खगरिया स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है.
2. अहमदाबाद-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस का बाटला स्टेशन पर 6 माह के लिए ठहराव होगा.
3. दिल्ली श्रीगंगानगर दिल्ली एक्सप्रेस का बुधलाड़ा स्टेशन पर 6 माह के लिए ठहराव होगा.
4. दिल्ली सराय- बीकानेर -दिल्ली सराय एक्सप्रेस का रामपुरा फूल स्टेशन पर 6 माह के लिए ठहराव दिया जा रहा है.
5. बीकानेर -गुवाहाटी- बीकानेर एक्सप्रेस का खगरिया स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव होगा.
6. बीकानेर कोलकाता बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस का मकराना स्टेशन पर 1 मिनट का ठहराव होगा. इस ट्रेन का 6 माह के लिए मकराना स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है.
7. डिब्रूगढ़- लालगढ़- डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस का भोजो स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव होगा. इस ट्रेन का 6 माह के लिए 24 फरवरी से भोजो स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है.
8. जयपुर हैदराबाद जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का जावरा स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव दिया जा रहा है.
9. हावड़ा जैसलमेर हावड़ा एक्सप्रेस का 25 फरवरी से 6 माह के लिए भदोही स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है.
10. न्यूजलपाईगुड़ी-उदयपुर-न्यूजलपाईगुड़ी एक्सप्रेस का बरेली स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है.