ETV Bharat / state

इंजीनियरिंग कार्य के चलते कई रेल सेवाएं होगी प्रभावित - jaipur

रेलवे प्रशासन की ओर से उत्तर पश्चिम रेलवे के लखनऊ मंडल के लखनऊ-फैजाबाद-जफराबाद रेलखंड पर फैजाबाद स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है जिससे भी रेलवे यातायात प्रभावित रहेगा.

कई रेल सेवाओं के मार्ग परिवर्तित
author img

By

Published : Jun 16, 2019, 11:49 PM IST

जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से अहमदाबाद मंडल के साबरमती खोडियार स्टेशनों के बीच इंजीनियरिंग कार्य किया जा रहा है. जिसके चलते रेलवे यातायात प्रभावित होगा. रेलसेवाओं को आंशिक रद्द और मार्ग परिवर्तित किए जा रहे हैं.

रेल सेवाएं प्रभावित होने से यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. जहां एक तरफ गर्मी की छुट्टियों में रेलवे में यात्रियों का भार लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं रेल सेवाएं प्रभावित होने से यात्रियों को ज्यादा परेशानी होगी. हालांकि रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों को राहत देने के लिए स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन किया जा रहा है और कई ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी भी की गई है.

कई रेल सेवाओं के मार्ग परिवर्तित

आंशिक रद्द रेलसेवा-
1. गाड़ी संख्या 19412 अजमेर-अहमदाबाद रेलसेवा को कलोल- साबरमती स्टेशनों के मध्य 22 जून तक आंशिक रद्द किया जा रहा है.

मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं-
1. गाड़ी संख्या 11089 भगत की कोठी-पुणे रेलसेवा 18 जून को परिवर्तित मार्ग खोडियार-चांदलोडिया-साबरमती जंक्शन से होकर संचालित होगी.
2. गाड़ी संख्या 19224 जम्मूतवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 21 जून को परिवर्तित मार्ग खोडियार-चांदलोडिया -साबरमती जंक्शन से होकर संचालित होगी.
3. गाड़ी संख्या 16533 जोधपुर बेंगलुरु एक्सप्रेस 19 जून को परिवर्तित मार्ग खोडियार -चांदलोडिया- साबरमती जंक्शन होकर संचालित होगी.
4. गाड़ी संख्या 16507 जोधपुर-बेंगलुरु 20 जून और 22 जून को परिवर्तित मार्ग खोडियार -चांदलोडिया -साबरमती जंक्शन से होकर संचालित होगी।
5. गाड़ी संख्या 16209 अजमेर-बेंगलुरु 16 जून और 21 जून को परिवर्तित मार्ग खोडियार- चांदलोडिया -साबरमती जंक्शन से होकर संचालित होगी.
6. गाड़ी संख्या 16531 अजमेर- बेंगलुरु 17 जून को परिवर्तित मार्ग खोडियार -चांदलोडिया- साबरमती जंक्शन से होकर संचालित होगी.

रेलवे प्रशासन की ओर से उत्तर पश्चिम रेलवे के लखनऊ मंडल के लखनऊ-फैजाबाद-जफराबाद रेलखंड पर फैजाबाद स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है जिससे भी रेलवे यातायात प्रभावित रहेगा.
नॉन इंटरलॉकिंग कार्य से गाड़ी संख्या 15715/ 15716 किशनगंज-अजमेर-किशनगंज 16 जून से 18 जून तक रद्द रहेगी. वही गाड़ी संख्या 19709 उदयपुर-कामाख्या 17 जून को परिवर्तित मार्ग लखनऊ -सुल्तानपुर- जफराबाद- शाहगंज- अयोध्या होकर संचालित होगी.

जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से अहमदाबाद मंडल के साबरमती खोडियार स्टेशनों के बीच इंजीनियरिंग कार्य किया जा रहा है. जिसके चलते रेलवे यातायात प्रभावित होगा. रेलसेवाओं को आंशिक रद्द और मार्ग परिवर्तित किए जा रहे हैं.

रेल सेवाएं प्रभावित होने से यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. जहां एक तरफ गर्मी की छुट्टियों में रेलवे में यात्रियों का भार लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं रेल सेवाएं प्रभावित होने से यात्रियों को ज्यादा परेशानी होगी. हालांकि रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों को राहत देने के लिए स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन किया जा रहा है और कई ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी भी की गई है.

कई रेल सेवाओं के मार्ग परिवर्तित

आंशिक रद्द रेलसेवा-
1. गाड़ी संख्या 19412 अजमेर-अहमदाबाद रेलसेवा को कलोल- साबरमती स्टेशनों के मध्य 22 जून तक आंशिक रद्द किया जा रहा है.

मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं-
1. गाड़ी संख्या 11089 भगत की कोठी-पुणे रेलसेवा 18 जून को परिवर्तित मार्ग खोडियार-चांदलोडिया-साबरमती जंक्शन से होकर संचालित होगी.
2. गाड़ी संख्या 19224 जम्मूतवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 21 जून को परिवर्तित मार्ग खोडियार-चांदलोडिया -साबरमती जंक्शन से होकर संचालित होगी.
3. गाड़ी संख्या 16533 जोधपुर बेंगलुरु एक्सप्रेस 19 जून को परिवर्तित मार्ग खोडियार -चांदलोडिया- साबरमती जंक्शन होकर संचालित होगी.
4. गाड़ी संख्या 16507 जोधपुर-बेंगलुरु 20 जून और 22 जून को परिवर्तित मार्ग खोडियार -चांदलोडिया -साबरमती जंक्शन से होकर संचालित होगी।
5. गाड़ी संख्या 16209 अजमेर-बेंगलुरु 16 जून और 21 जून को परिवर्तित मार्ग खोडियार- चांदलोडिया -साबरमती जंक्शन से होकर संचालित होगी.
6. गाड़ी संख्या 16531 अजमेर- बेंगलुरु 17 जून को परिवर्तित मार्ग खोडियार -चांदलोडिया- साबरमती जंक्शन से होकर संचालित होगी.

रेलवे प्रशासन की ओर से उत्तर पश्चिम रेलवे के लखनऊ मंडल के लखनऊ-फैजाबाद-जफराबाद रेलखंड पर फैजाबाद स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है जिससे भी रेलवे यातायात प्रभावित रहेगा.
नॉन इंटरलॉकिंग कार्य से गाड़ी संख्या 15715/ 15716 किशनगंज-अजमेर-किशनगंज 16 जून से 18 जून तक रद्द रहेगी. वही गाड़ी संख्या 19709 उदयपुर-कामाख्या 17 जून को परिवर्तित मार्ग लखनऊ -सुल्तानपुर- जफराबाद- शाहगंज- अयोध्या होकर संचालित होगी.

Intro:जयपुर
एंकर- रेलवे प्रशासन की ओर से अहमदाबाद मंडल के साबरमती खोडियार स्टेशनों के बीच इंजीनियरिंग कार्य के कारण रेलवे यातायात प्रभावित होगा। इंजीनियरिंग कार्य के चलते रेलसेवाओ को आंशिक रद्द और मार्ग परिवर्तित किए जा रहे हैं।


Body:रेल सेवाएं प्रभावित होने से यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। जहां एक तरफ गर्मी की छुट्टियों में रेलवे में यात्रियों का भार लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं रेल सेवाएं प्रभावित होने से यात्रियों को ज्यादा परेशानी होगी। हालांकि रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों को राहत देने के लिए स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन किया जा रहा है और कई ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी भी की गई है।
आंशिक रद्द रेलसेवा-
1. गाड़ी संख्या 19412 अजमेर-अहमदाबाद रेलसेवा को कलोल- साबरमती स्टेशनों के मध्य 22 जून तक आंशिक रद्द किया जा रहा है।

मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं-
1. गाड़ी संख्या 11089 भगत की कोठी-पुणे रेलसेवा 18 जून को परिवर्तित मार्ग खोडियार-चांदलोडिया-साबरमती जंक्शन से होकर संचालित होगी।
2. गाड़ी संख्या 19224 जम्मूतवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 21 जून को परिवर्तित मार्ग खोडियार-चांदलोडिया -साबरमती जंक्शन से होकर संचालित होगी।
3. गाड़ी संख्या 16533 जोधपुर बेंगलुरु एक्सप्रेस 19 जून को परिवर्तित मार्ग खोडियार -चांदलोडिया- साबरमती जंक्शन होकर संचालित होगी।
4. गाड़ी संख्या 16507 जोधपुर-बेंगलुरु 20 जून और 22 जून को परिवर्तित मार्ग खोडियार -चांदलोडिया -साबरमती जंक्शन से होकर संचालित होगी।
5. गाड़ी संख्या 16209 अजमेर-बेंगलुरु 16 जून और 21 जून को परिवर्तित मार्ग खोडियार- चांदलोडिया -साबरमती जंक्शन से होकर संचालित होगी।
6. गाड़ी संख्या 16531 अजमेर- बेंगलुरु 17 जून को परिवर्तित मार्ग खोडियार -चांदलोडिया- साबरमती जंक्शन से होकर संचालित होगी।

रेलवे प्रशासन की ओर से उत्तर पश्चिम रेलवे के लखनऊ मंडल के लखनऊ-फैजाबाद-जफराबाद रेलखंड पर फैजाबाद स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है जिससे भी रेलवे यातायात प्रभावित रहेगा।
नॉन इंटरलॉकिंग कार्य से गाड़ी संख्या 15715/ 15716 किशनगंज-अजमेर-किशनगंज 16 जून से 18 जून तक रद्द रहेगी। वही गाड़ी संख्या 19709 उदयपुर-कामाख्या 17 जून को परिवर्तित मार्ग लखनऊ -सुल्तानपुर- जफराबाद- शाहगंज- अयोध्या होकर संचालित होगी।




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.