जयपुर. रेलवे की ओर से रेल सेवाओं के मार्ग परिवर्तित होने से यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि दोहरीकरण कार्य के चलते रेल सेवाएं रहेंगी प्रभावित.
रेल सेवा के परिवर्तित मार्ग
- गाड़ी संख्या 16533 जोधपुर-बेंगलूरू रेलसेवा 25 सितंबर को परिवर्तित मार्ग बेल्लारी-चिक्कजाजूर-अरसीकेरे-यशवंतपुर से होकर संचालित होगी.
- गाड़ी संख्या 16534 बेंगलूरू-जोधपुर रेल सेवा 29 सितंबर को परिवर्तित मार्ग अरसीकेरे-चिक्कजाजूर-बेल्लारी होकर संचालित होगी.
रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए डिब्रूगढ़-लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के डिब्बों की संरचना में परिवर्तन किया जा रहा है. इस रेलसेवा के डिब्बो की संरचना में परिवर्तन होने से यात्रियों को पहले की बजाय ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी.
- गाड़ी संख्या 15909 /15910 डिब्रूगढ़-लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस में डिब्रूगढ़ से 28 जनवरी 2020 से एक थर्ड एसी और एक द्वितीय शयनयान डिब्बे अतिरिक्त लगाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः बड़ा हादसा टला: ट्रेन के तीन डिब्बे पीछे छूटे, चालक को दूसरे स्टेशन पर चला पता
वर्तमान में इस रेलसेवा में 1 फर्स्ट में सेकंड एसी, 1 सेकंड एसी, 1 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 1 पैंट्रीकार और 2 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे है. परिवर्तन के बाद इस रेल सेवा में 1 फर्स्ट में सेकंड एसी, 1 सेकंड एसी, 2 थर्ड एसी, 11 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 1 पैंट्रीकार और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे.