ETV Bharat / state

रिपेयर और निर्माण कार्य के चलते रेल सेवाएं रहेंगी प्रभावित - train

रेलवे प्रशासन की ओर से रिपेयर और निर्माण कार्य के चलते कई ट्रेन सेवाओं को रद्द किया जा रहा है. गुड़गांव गढ़ी हरसरू स्टेशनों के बीच एलएचएस निर्माण कार्य के चलते ब्लॉक लिया जा रहा है. जिससे कई रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी. साथ ही रिपेयर कार्य के चलते भी रेल सेवाएं प्रभावित होंगी.

निर्माण कार्य के चलते रेल सेवाएं रहेंगी प्रभावित
author img

By

Published : Jun 29, 2019, 8:36 AM IST

जयपुर. रिपेयर कार्य के चलते दो रेलसेवाओं के मार्ग परिवर्तित किए जा रहे हैं. एलएचएस निर्माण कार्य के चलते दो रेलसेवाओं को रद्द किया जा रहा है. साथ ही 5 रेलसेवाओं के मार्ग परिवर्तित और 8 रेल सेवाओं को रेगुलेट किया जा रहा है.रेल सेवाओं के प्रभावित होने से यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

निर्माण कार्य के चलते रेल सेवाएं रहेंगी प्रभावित

जहां एक तरफ रेलवे में यात्रियों का भार बढ़ता जा रहा है. वहीं रेल सेवाएं प्रभावित होने से यात्रियों की मुश्किलें ज्यादा बढ़ जाएंगी. कई महीनों से वेटिंग लिस्ट भी बढ़ती जा रही है. जिससे यात्रियों का टिकट कंफर्म होना मुश्किल हो रहा है. हालांकि रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों के साथ कई ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी भी की गई है. ताकि यात्रियों को सुविधाएं मिल सकें.

रिपेयर कार्य से प्रभावित रेल सेवाएं-
1. गाड़ी संख्या 19411/ 19412 अजमेर- अहमदाबाद -अजमेर एक्सप्रेस 10 जुलाई तक साबरमती अहमदाबाद साबरमती के मध्य रद्द रहेगी. यह रेल सेवा 10 जुलाई तक अजमेर साबरमती अजमेर के मध्य ही संचालित होगी.
2. गाड़ी संख्या 12015 /12016 नई दिल्ली -दौराई -नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस 29 जून और 2 जुलाई को अजमेर- दौराई- अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. यानी यह रेलसेवा नई दिल्ली- अजमेर- नई दिल्ली के मध्य ही संचालित होगी.

निर्माण कार्य से रद्द की गई रेल सेवाएं-
1. गाड़ी संख्या 54413/ 54414 दिल्ली -रेवाड़ी -दिल्ली सवारी गाड़ी 29 जून को रद्द रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 54309/ 54310 दिल्ली- रेवाड़ी -दिल्ली सवारी गाड़ी 29 जून को रद्द रहेगी.

समय परिवर्तित रेल सेवाएं-
1. गाड़ी संख्या 12414 जम्मू अजमेर एक्सप्रेस 28 जून को जम्मू से 2 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी गाड़ी.
2. संख्या 15014 काठगोदाम जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस 28 जून को काठगोदाम से 2 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी.
3. गाड़ी संख्या 12015 नई दिल्ली दौराई शताब्दी एक्सप्रेस 29 जून को नई दिल्ली से 45 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी.
4. गाड़ी संख्या 15623 भगत की कोठी कामाख्या एक्सप्रेस 2 जुलाई को भगत की कोठी से 2 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी.
5. गाड़ी संख्या 19609 उदयपुर हरिद्वार एक्सप्रेस 29 जून को उदयपुर से 2 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी.

रेगुलेट रेल सेवाएं-
1. गाड़ी संख्या 54413 दिल्ली रेवाड़ी सवारी गाड़ी 30 जून को दिल्ली कैंट गुरुग्राम के बीच 15 मिनट रेगुलेट रहेंगी.
2. गाड़ी संख्या 19031 अहमदाबाद हरिद्वार एक्सप्रेस 29 जून को रवाना होगी वह रेवाड़ी गढ़ी हरसरू के बीच 30 मिनट रेगुलेट रहेगी.
3. गाड़ी संख्या 12982 उदयपुर दिल्ली सराय एक्सप्रेस 29 जून को रवाना होगी जो कि रेवाड़ी गढ़ी हरसरू के मध्य 20 मिनट रेगुलेट रहेंगी.
4. गाड़ी संख्या 12464 जोधपुर दिल्ली सराय एक्सप्रेस 2 जुलाई को रवाना होगी वह रेवाड़ी गढ़ी हरसरू के मध्य 45 मिनट रेगुलेट रहेगी.
5. गाड़ी संख्या 12458 बीकानेर दिल्ली सराय एक्सप्रेस 2 जुलाई को रवाना होगी वह रेवाड़ी गढ़ी हरसरू के मध्य 30 मिनट रेगुलेट रहेंगी.
6. गाड़ी संख्या 19031 अहमदाबाद- हरिद्वार एक्सप्रेस 2 जुलाई को रवाना होगी वह नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे सिस्टम पर 60 मिनट रेगुलेट रहेंगी.
7. गाड़ी संख्या 12982 उदयपुर दिल्ली सराय एक्सप्रेस 2 जुलाई को नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे सिस्टम पर 60 मिनट रेगुलेट रहेंगी.
8. गाड़ी संख्या 22481 जोधपुर दिल्ली सराय एक्सप्रेस 2 जुलाई को रवाना होगी वह नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे सिस्टम 60 मिनट रेगुलेट रहेगी.

जयपुर. रिपेयर कार्य के चलते दो रेलसेवाओं के मार्ग परिवर्तित किए जा रहे हैं. एलएचएस निर्माण कार्य के चलते दो रेलसेवाओं को रद्द किया जा रहा है. साथ ही 5 रेलसेवाओं के मार्ग परिवर्तित और 8 रेल सेवाओं को रेगुलेट किया जा रहा है.रेल सेवाओं के प्रभावित होने से यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

निर्माण कार्य के चलते रेल सेवाएं रहेंगी प्रभावित

जहां एक तरफ रेलवे में यात्रियों का भार बढ़ता जा रहा है. वहीं रेल सेवाएं प्रभावित होने से यात्रियों की मुश्किलें ज्यादा बढ़ जाएंगी. कई महीनों से वेटिंग लिस्ट भी बढ़ती जा रही है. जिससे यात्रियों का टिकट कंफर्म होना मुश्किल हो रहा है. हालांकि रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों के साथ कई ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी भी की गई है. ताकि यात्रियों को सुविधाएं मिल सकें.

रिपेयर कार्य से प्रभावित रेल सेवाएं-
1. गाड़ी संख्या 19411/ 19412 अजमेर- अहमदाबाद -अजमेर एक्सप्रेस 10 जुलाई तक साबरमती अहमदाबाद साबरमती के मध्य रद्द रहेगी. यह रेल सेवा 10 जुलाई तक अजमेर साबरमती अजमेर के मध्य ही संचालित होगी.
2. गाड़ी संख्या 12015 /12016 नई दिल्ली -दौराई -नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस 29 जून और 2 जुलाई को अजमेर- दौराई- अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. यानी यह रेलसेवा नई दिल्ली- अजमेर- नई दिल्ली के मध्य ही संचालित होगी.

निर्माण कार्य से रद्द की गई रेल सेवाएं-
1. गाड़ी संख्या 54413/ 54414 दिल्ली -रेवाड़ी -दिल्ली सवारी गाड़ी 29 जून को रद्द रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 54309/ 54310 दिल्ली- रेवाड़ी -दिल्ली सवारी गाड़ी 29 जून को रद्द रहेगी.

समय परिवर्तित रेल सेवाएं-
1. गाड़ी संख्या 12414 जम्मू अजमेर एक्सप्रेस 28 जून को जम्मू से 2 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी गाड़ी.
2. संख्या 15014 काठगोदाम जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस 28 जून को काठगोदाम से 2 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी.
3. गाड़ी संख्या 12015 नई दिल्ली दौराई शताब्दी एक्सप्रेस 29 जून को नई दिल्ली से 45 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी.
4. गाड़ी संख्या 15623 भगत की कोठी कामाख्या एक्सप्रेस 2 जुलाई को भगत की कोठी से 2 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी.
5. गाड़ी संख्या 19609 उदयपुर हरिद्वार एक्सप्रेस 29 जून को उदयपुर से 2 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी.

रेगुलेट रेल सेवाएं-
1. गाड़ी संख्या 54413 दिल्ली रेवाड़ी सवारी गाड़ी 30 जून को दिल्ली कैंट गुरुग्राम के बीच 15 मिनट रेगुलेट रहेंगी.
2. गाड़ी संख्या 19031 अहमदाबाद हरिद्वार एक्सप्रेस 29 जून को रवाना होगी वह रेवाड़ी गढ़ी हरसरू के बीच 30 मिनट रेगुलेट रहेगी.
3. गाड़ी संख्या 12982 उदयपुर दिल्ली सराय एक्सप्रेस 29 जून को रवाना होगी जो कि रेवाड़ी गढ़ी हरसरू के मध्य 20 मिनट रेगुलेट रहेंगी.
4. गाड़ी संख्या 12464 जोधपुर दिल्ली सराय एक्सप्रेस 2 जुलाई को रवाना होगी वह रेवाड़ी गढ़ी हरसरू के मध्य 45 मिनट रेगुलेट रहेगी.
5. गाड़ी संख्या 12458 बीकानेर दिल्ली सराय एक्सप्रेस 2 जुलाई को रवाना होगी वह रेवाड़ी गढ़ी हरसरू के मध्य 30 मिनट रेगुलेट रहेंगी.
6. गाड़ी संख्या 19031 अहमदाबाद- हरिद्वार एक्सप्रेस 2 जुलाई को रवाना होगी वह नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे सिस्टम पर 60 मिनट रेगुलेट रहेंगी.
7. गाड़ी संख्या 12982 उदयपुर दिल्ली सराय एक्सप्रेस 2 जुलाई को नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे सिस्टम पर 60 मिनट रेगुलेट रहेंगी.
8. गाड़ी संख्या 22481 जोधपुर दिल्ली सराय एक्सप्रेस 2 जुलाई को रवाना होगी वह नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे सिस्टम 60 मिनट रेगुलेट रहेगी.

Intro:जयपुर
एंकर- रेलवे प्रशासन की ओर से रिपेयर और निर्माण कार्य के चलते कई ट्रेन सेवाओं को रद्द किया जा रहा है। गुड़गांव गढ़ी हरसरू स्टेशनों के बीच एलएचएस निर्माण कार्य के चलते ब्लॉक लिया जा रहा है। जिससे कई रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी। साथ ही रिपेयर कार्य के चलते भी रेल सेवाएं प्रभावित होंगी


Body:रिपेयर कार्य के चलते दो रेलसेवाओं के मार्ग परिवर्तित किए जा रहे हैं। एलएचएस निर्माण कार्य के चलते दो रेलसेवाओं को रद्द किया जा रहा है। साथ ही 5 रेलसेवाओं के मार्ग परिवर्तित और 8 रेल सेवाओं को रेगुलेट किया जा रहा है।
रेल सेवाओं के प्रभावित होने से यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। जहां एक तरफ रेलवे में यात्रियों का भार बढ़ता जा रहा है। वहीं रेल सेवाएं प्रभावित होने से यात्रियों की मुश्किलें ज्यादा बढ़ जाएंगी। कई महीनों से वेटिंग लिस्ट भी बढ़ती जा रही है। जिससे यात्रियों का टिकट कंफर्म होना मुश्किल हो रहा है। हालांकि रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों के साथ कई ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी भी की गई है। ताकि यात्रियों को सुविधाएं मिल सकें।

रिपेयर कार्य से प्रभावित रेल सेवाएं-
1. गाड़ी संख्या 19411/ 19412 अजमेर- अहमदाबाद -अजमेर एक्सप्रेस 10 जुलाई तक साबरमती अहमदाबाद साबरमती के मध्य रद्द रहेगी। यह रेल सेवा 10 जुलाई तक अजमेर साबरमती अजमेर के मध्य ही संचालित होगी।
2. गाड़ी संख्या 12015 /12016 नई दिल्ली -दौराई -नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस 29 जून और 2 जुलाई को अजमेर- दौराई- अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। यानी यह रेलसेवा नई दिल्ली- अजमेर- नई दिल्ली के मध्य ही संचालित होगी।

निर्माण कार्य से रद्द की गई रेल सेवाएं-
1. गाड़ी संख्या 54413/ 54414 दिल्ली -रेवाड़ी -दिल्ली सवारी गाड़ी 29 जून को रद्द रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 54309/ 54310 दिल्ली- रेवाड़ी -दिल्ली सवारी गाड़ी 29 जून को रद्द रहेगी।

समय परिवर्तित रेल सेवाएं-
1. गाड़ी संख्या 12414 जम्मू अजमेर एक्सप्रेस 28 जून को जम्मू से 2 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी गाड़ी
2. संख्या 15014 काठगोदाम जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस 28 जून को काठगोदाम से 2 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी
3. गाड़ी संख्या 12015 नई दिल्ली दौराई शताब्दी एक्सप्रेस 29 जून को नई दिल्ली से 45 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी
4. गाड़ी संख्या 15623 भगत की कोठी कामाख्या एक्सप्रेस 2 जुलाई को भगत की कोठी से 2 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
5. गाड़ी संख्या 19609 उदयपुर हरिद्वार एक्सप्रेस 29 जून को उदयपुर से 2 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।

रेगुलेट रेल सेवाएं-
1. गाड़ी संख्या 54413 दिल्ली रेवाड़ी सवारी गाड़ी 30 जून को दिल्ली कैंट गुरुग्राम के बीच 15 मिनट रेगुलेट रहेंगी
2. गाड़ी संख्या 19031 अहमदाबाद हरिद्वार एक्सप्रेस 29 जून को रवाना होगी वह रेवाड़ी गढ़ी हरसरू के बीच 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।
3. गाड़ी संख्या 12982 उदयपुर दिल्ली सराय एक्सप्रेस 29 जून को रवाना होगी जो कि रेवाड़ी गढ़ी हरसरू के मध्य 20 मिनट रेगुलेट रहेंगी
4. गाड़ी संख्या 12464 जोधपुर दिल्ली सराय एक्सप्रेस 2 जुलाई को रवाना होगी वह रेवाड़ी गढ़ी हरसरू के मध्य 45 मिनट रेगुलेट रहेगी
5. गाड़ी संख्या 12458 बीकानेर दिल्ली सराय एक्सप्रेस 2 जुलाई को रवाना होगी वह रेवाड़ी गढ़ी हरसरू के मध्य 30 मिनट रेगुलेट रहेंगी।
6. गाड़ी संख्या 19031 अहमदाबाद- हरिद्वार एक्सप्रेस 2 जुलाई को रवाना होगी वह नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे सिस्टम पर 60 मिनट रेगुलेट रहेंगी।
7. गाड़ी संख्या 12982 उदयपुर दिल्ली सराय एक्सप्रेस 2 जुलाई को नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे सिस्टम पर 60 मिनट रेगुलेट रहेंगी।
8. गाड़ी संख्या 22481 जोधपुर दिल्ली सराय एक्सप्रेस 2 जुलाई को रवाना होगी वह नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे सिस्टम 60 मिनट रेगुलेट रहेगी।





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.