चौमूं (जयपुर). जिले के चौमूं थाना इलाके के बीकानेर जयपुर हाईवे पर स्थित जैतपुरा रीको इलाके में CST और चौमूं पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नकली डीजल बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा है. फैक्ट्री में पुलिस के जवानों को देख कर हड़कंप मच गया.
कार्रवाई में पुलिस ने नकली डीजल बनाने के आरोप में फैक्ट्री मालिक अर्जुन यादव को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही नकली डीजल बनाने के उपकरण व नकली डीजल, पाउडर सहित अन्य केमिकल भी पुलिस ने जब्त किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह फैक्ट्री तकरीबन 5 साल से संचालित थी. फैक्ट्री संचालक ने मां वैष्णो पेट्रो क्यूब के नाम से लाइसेंस ले रखा था. फैक्ट्री में काले तेल को रिफाइन करने की आड़ में नकली डीजल बनाने का गोरखधंधा चल रहा था. इसकी सूचना पुलिस कमिश्नर की स्पेशल टीम को मिली थी, जिस पर पुलिस कमिश्नर की टीम ने सोमवार शाम को छापामार कार्रवाई की.
पढ़ें- जयपुर: नायब तहसीलदार ने पकड़ी फर्जी महिला तहसीलदार
छापेमारी में फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार किया गया है और पूछताछ करने में जुटी है कि अब तक कितना नकली डीजल बनाया जा चुका है और कितने लोगों को बेचा गया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री संचालक प्रतिदिन 1000 लीटर से ज्यादा नकली डीजल तैयार करता था. वहीं, डीजल बाजार से सस्ते दामों पर लोगों को बेच रहा था.
हालांकि, पूछताछ के बाद में इस पूरे गोरखधंधे का खुलासा होगा कि आखिरकार इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल थे. कार्रवाई के दौरान क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी, सीआई लाखन खटाना सहित अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे.