जयपुर. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अलवर के मालाखेड़ा में एक सुझाव दिया था कि मुख्यमंत्री समेत राजस्थान के सभी मंत्री महीने में 1 दिन जनता के बीच 15 किलोमीटर पैदल चल जनता की समस्याओं को जानें. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस निर्देश की जद में मंत्रियों के साथ ही उन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी शामिल कर लिया है, जो आने वाले समय में विधायक या अन्य पदों के लिए चुनाव लड़ना चाहते हैं या फिर संगठन में शामिल होना चाहते हैं.
डोटासरा ने कहा कि जैसा राहुल गांधी ने सुझाव दिया है, उसके अनुसार अब राजस्थान में केवल मंत्री ही महीने में 1 दिन पैदल मार्च नहीं करेंगे, बल्कि यह 15 किलोमीटर जनता के बीच जाने का काम कांग्रेस के उन कार्यकर्ताओं को भी करना होगा जो कांग्रेस के टिकट पर विधायक या अन्य किसी पद पर जाना चाहते हैं, या फिर संगठन में शामिल होना चाहते हैं. राजस्थान में 26 या 27 जनवरी से कांग्रेस के मंत्रियों और नेताओं का महीने में 1 दिन 15 किलोमीटर पैदल चलने का अभियान शुरू होगा. डोटासरा 23 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली सभी पीसीसी अध्यक्षों और नेता प्रतिपक्ष की बैठक में भी भाग लेंगे. लेकिन इस बैठक से पहले ही उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए टास्क तय कर दिया है.
पढ़ें: Congress Crisis : गहलोत की कुर्सी सेफ...लेकिन इस तारीख को हो सकता है बड़ा फैसला
अगले 15 दिनों में होगा राजस्थान कांग्रेस का अधिवेशन: राजस्थान में एक और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बजट की तैयारियों में जुट गए हैं, जिसके लिए वह लगातार विभिन्न संगठनों से बजट पूर्व चर्चा कर उनसे सुझाव भी ले रहे हैं. अब विभिन्न संगठनों के साथ ही सत्ताधारी दल कांग्रेस का प्रदेश संगठन भी सरकार को जन उपयोगी योजनाओं का प्रस्ताव देगा. डोटासरा ने कहा कि अगले 15 दिनों में राजस्थान कांग्रेस की ओर से अधिवेशन बुलाया जाएगा, जिसमें सरकार बजट में आम जनता से जुड़ी योजनाओं को लेकर सुझाव भी प्रस्ताव के रूप में दिए जाएंगे. आपको बता दें कि पिछले बजट में भी प्रदेश कांग्रेस की ओर से अधिवेशन में बजट के लिए प्रस्ताव लिए गए थे, जिन्हें गहलोत ने अपने बजट में भी शामिल किया था.
21 से यात्रा हरियाणा में: भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में समाप्त हो चुकी है. यह यात्रा 21 दिसंबर को हरियाणा में प्रवेश करेगी. डोटासरा ने अलवर में कहा कि अगले महीने 26 अथवा 27 जनवरी तक पार्टी की तरफ से एक अधिवेशन किया जाएगा. उसके बाद जिसे पार्टी में पद चाहिए, चुनाव में टिकट चाहिए, सरकार में मंत्री बने रहना है, तो उसे पैदल चलना ही होगा. अगले महीने से एक दिन 15 किमी गांव के लोगों के बीच चलना अनिवार्य होगा. इसकी मॉनिटरिंग होगी. साथ ही पार्टी के आदेश नहीं मानने वालों के खिलाफ ही सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा: राहुल की डोटासरा को नसीहत, मेरी तुलना महात्मा गांधी से न करें
कमियों में करेंगे सुधार: डोटासरा ने कहा कि मालाखेड़ा की सभा में राहुल गांधी ने जो सुझाव दिया था, उसके अनुसार काम किया जाएगा. मुख्यमंत्री और पूरी कैबिनेट महीने में एक दिन यात्रा करेगी. जिससे आमजन की बात सीधे सरकार तक पहुंच सकेगी. नेताओं ने राहुल गांधी को जो सुधार के प्रस्ताव दिए है, उन पर भी विचार विमर्श किया जाएगा. जिन चीजों में कमी रही, उनमें सुधार करने के प्रयास भी किए जाएंगे. संगठन की तरफ से सरकार के सामने सुझाव भी रखे जाएंगे.