जयपुर. मोदी का आचरण प्रधानमंत्री के पद के अनुरूप नहीं है. वे देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर जिस तरह के अनर्गल आरोप लगा रहे हैं वह एक प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता है. ये कहना है प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि अब तो ऐसा लग रहा है कि मोदी अपना आपा खो चुके हैं.पहले चरण से लेकर अभी तक पीएम की बदली बॉडी लैंग्वेज इसका प्रमाण है. शायद उन्हें एहसास हो गया है कि वह सत्ता में नहीं आ रहे हैं. इसलिए देश की महान हस्तियों के बारे में अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस की लीडरशिप को लेकर किए गए सवाल पर डॉ. शर्मा ने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस है. कांग्रेस में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी के रूप में लीडरशिप भी मौजूद है.
यह है मामला
गौरतलब है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में अपने ट्वीट में पीएम मोदी को संबोधित करते हुए लिखा था कि आप के हालिया बयान, साक्षात्कार और वीडियो भारत को अलग अलग एहसास दिला रहे हैं कि आप दबाव में टूट रहे हैं. हालांकि आप निश्चित रूप से परिणामों के बारे में परेशान होने के लिए सही हैं. राहुल गांधी के इसी ट्वीट पर रघु शर्मा ने भी पीएम मोदी पर तीखी टिप्पणी की.