जयपुर. राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही सोमवार से वापस शुरू हो रही है. सुबह 11:00 बजे प्रश्नकाल से इसकी शुरुआत होगी तो वहीं शून्य काल भी होगा. सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा भी होगी.
चर्चा के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी राजनीतिक दलों को समय का आवंटन करेंगे. दोपहर 4:00 बजे विधानसभा कार्य सलाहकार समिति की बैठक होगी, जिसमें आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा के कामकाज को तय किया जाएगा.
पढ़ें- राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 30 IAS अधिकारियों के तबादले
प्रश्नकाल में उद्योग कौशल नियोजन एवं उद्यमिता, राजकीय उपक्रम, कृषि विपणन, सामाजिक न्याय व अधिकारिता, चिकित्सा, पर्यटन, राजस्व, जनजाति क्षेत्रीय विकास, उच्च शिक्षा, आपदा प्रबंधन, संस्कृत शिक्षा से संबंधित सवाल से जुड़े जवाब सदन में मंत्री देंगे.
वहीं सदन में सोमवार को शोकाभिव्यक्ति भी होगी. इसके अलावा सदन के पटल पर वित्त विभाग की 28, आबकारी विभाग की 4 अधिसूचनाएं भी रखी जाएगी. इसी तरह सदन के पटल पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा चिकित्सा विभाग और ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ऊर्जा विभाग का वार्षिक प्रतिवेदन भी रखेंगे. उम्मीद है, कि आगामी 14 फरवरी तक सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी.