जयपुर. राजधानी जयपुर केंद्रीय कारागार में बंदियों के दो गुटों के बीच आपस झगड़े का मामला सामने आया है. झगड़े की जानकारी मिलने पर बीच-बचाव करने पहुंचे जेल प्रहरी के साथ भी मारपीट की गई और उनकी वर्दी फाड़ दी गई. इस मारपीट में जेल प्रहरी के गर्दन में भी चोट आई है. इसे लेकर अब लालकोठी थाने में मामला दर्ज हुआ है. दूसरी तरफ बंदियों की ओर से कारापाल सुखाराम के खिलाफ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज करवाया है.
लालकोठी थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि केंद्रीय कारागार के जेल प्रहरी राजेश कुमावत की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने रिपोर्ट में बताया है कि यह 28 मई की घटना है. वे सुबह 8 बजे ड्यूटी पर पहुंचे. उनकी ड्यूटीवार्ड 11 और 12 में लगी थी. इस दौरान वार्ड 11 के बैरक संख्या 2 में बंदी आपस में झगड़ा करने लगे. शोर-शराबा सुनकर वे मौके पर पहुंचे और झगड़ा कर रहे बंदियों को शांत करवाकर समझाइश का प्रयास किया.
पढ़ें : Special : यहां जेल में बंदी बनाएंगे LED बल्ब और लाइट्स, करेंगे गार्डनिंग
इसी दौरान आसिफ, सादर, मेहताब और सोहेल ने उनके साथ मारपीट कर दी. उन्होंने विरोध किया तो इन चारों ने मिलकर उनकी वर्दी फाड़ दी और गर्दन पर हमला किया. इससे उनकी गर्दन में चोट आई है. थानाधिकारी ने बताया कि बंदी मोहम्मद आसिफ और सोहेल ने कारापाल सुखाराम के खिलाफ मारपीट करने की रिपोर्ट दी है. इस पर भी मामला दर्ज किया गया है.
आला अधिकारी भी पहुंचे मौके पर : पुलिस के अनुसार, मामला बढ़ता देखकर जेल प्रहरी राजेश ने अपने उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी. इस पर हल्का -1 के प्रभारी रामजीलाल, सहायक चीफ वार्डन अरशद खान और कारापाल सुखाराम भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद सभी बंदियों को वार्ड से बाहर निकालकर हॉल में लाया गया. पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया गया है कि बंदियों ने कारापाल सुखाराम के साथ भी मारपीट का प्रयास किया है.