दूदू (जयपुर). कहते हैं विद्यालय शिक्षा का मंदिर होता है. यहां प्रत्येक माता-पिता अपने बच्चों को अच्छी तालिम देने के लिए भेजते हैं, लेकिन जब उस शिक्षा के मंदिर का पुजारी ही शराब के नशे में धुत हो तो फिर बच्चों को क्या तालिम देगा.
जी हां हम बात कर रहे है, राजधानी के दूदू में स्थित धमाणा गांव की, जहां पर मीरापुरा गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रहलाद मीणा शराब के नशे में धुत एक कार्यक्रम में शरीक होने पहुंच गए और अतिथि के रूप में शिरकत भी की. इतना ही नहीं इस कार्यक्रम में इस शराबी शिक्षक का विद्यालय की ओर से स्वागत सत्कार भी किया गया, लेकिन वे मीडिया के कैमरे से नहीं बच सकें.
पढ़ें- बेरोजगार लैब टेक्नीशियन भर्ती की मांग को लेकर करेंगे विधानसभा का घेराव, 2 मार्च को देंगे धरना
इस दौरान जैसे इस बात की जानकारी ग्राम पंचायत सरपंच सुमन राजावत को हुई तो उन्होंने शराबी शिक्षक के खिलाफ सीबीईओ दूदू, जिला शिक्षा अधिकारी और जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की. मजे की बात तो यह रही कि जब मीडियाकर्मियों ने शिक्षक से पूछा कि क्या आपने शराब री रखी है, तो उसने बहुत ही शर्मनाक बयान दिया, शिक्षक ने कहा कि शराब जितनी पीनी थी, उतनी पी ली.
सोचने वाली बात यह है कि जब किसी विद्यालय का मुखिया ही ऐसी शर्मनाक हरकत करेगा तो बच्चों पर इसका क्या असर पड़ेगा, इस माहौल में बच्चे क्या सीख लेंगे. फिलहाल, अब देखना यह है कि इस शराबी शिक्षक के खिलाफ प्रशासन क्या कार्रवाई करता है.