जयपुर. चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपने स्मार्टफोन रियमली 2 प्रो की कीमत में कटौती कर दी है. रियलमी 2 को अब 1,000 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है.
बता दें, ये कटौती रियलमी 2 प्रो के 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम दोनों वेरियंट में हुई है. वहीं 8 जीबी रैम वाला वेरियंट अभी भी पुरानी कीमत में मिल रहा है. Realme 2 Pro को पिछले साल सितंबर में भारत में लॉन्च किया गया था.
रियलमी 2 प्रो के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,990 रुपये हो गई है, वहीं 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 14,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. भारत में लॉन्चिंग के समय इन दोनों वेरियंट की कीमत क्रमशः 13,990 रुपये और 15,990 रुपये थी.
Realme 2 Pro में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 2340x1080 पिक्सल है. इसके अलावा इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रगैन 660 प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन में डुअल रियर कैमरा मिलेगा जिसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.7 है और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f1/2.8 है.
वहीं, फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। फ्रंट कैमरे के साथ एआई का सपोर्ट और 2.0 ब्यूटी मोड मिलेगा. फोन में फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. इसके अलावा इस फोन में एंड्रॉयड ओरियो 8.1 आधारित ColorOS 5.2 ओएस मिलता है. साथ ही इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट और 3500mAh की बैटरी दी गई है.