ETV Bharat / state

कानून व्यवस्था को लेकर प्रताप सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, बोले- राजस्थान की सरकार हेलिकॉप्टर में घूम रही है - Jaipur latest news

Khachariyavas on BJP Govt. पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रदेश सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि राजधानी में लड़की को कुचलकर मार डाला. सरकार का हनीमून पीरियड खत्म नहीं हो रहा है.

Khachariyavas on BJP Govt
Khachariyavas on BJP Govt
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 27, 2023, 3:35 PM IST

प्रताप सिंह ने सरकार पर साधा निशाना

जयपुर. प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लोग सुबह 5 बजे तक शराब पीकर गाड़ियां दौड़ा रहे हैं. लड़की को कुचलकर मार दिया गया. राजस्थान की सरकार हेलिकॉप्टर में घूम रही है. सरकार का हनीमून खत्म नहीं हो रहा है.

जयपुर में अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान में जब विधानसभा चुनाव हुए थे, तब भाजपा ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को मुद्दा बनाया था. झूठ, फरेब और धोखे के आधार पर भाजपा राजस्थान में चुनाव जीतकर सत्ता में आ गई. हिंदू-मुसलमान और मंदिर-मस्जिद को भी मुद्दा बनाया.

इसे भी पढ़ें-कांग्रेस के आरोपों पर सीपी जोशी का करारा जवाब, कहा- हार के फ्रस्ट्रेशन में गहलोत और डोटासरा

राजस्थान में सरकार नाम की चीज नहीं : प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि नई सरकार को 25 दिन से ज्यादा हो गए. ये लोग कानून व्यवस्था को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करते थे. भ्रष्टाचार को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करते थे, कहां है भाजपा की सरकार और इनके नेता?. राजस्थान में सरकार नाम की कोई चीज ही नहीं है. उन्होंने कहा कि अब सरकार में हम तो हैं नहीं, हम चुनाव हार गए, लेकिन आप कम से कम अपना धर्म तो निभाइए, आपका धर्म है लोगों की सुरक्षा करना.

आरोपियों की गिरफ्तारी तक नहीं : खाचरियावास ने कहा कि राजधानी में एक बुजुर्ग महिला की चेन तोड़ने के लिए बदमाश उन्हें घसीटते रहे. अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. जिसने युवती को कुचलकर मारा, उसकी भी आप गिरफ्तारी नहीं कर पा रहे हैं. आपको फुरसत ही नहीं है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि " स्वागत करवा रहे हैं, माला पहन रहे हैं. भाजपा के नेताओं को मालाएं पहनने में शर्म नहीं आ रही है."

मुख्यमंत्री को जवाब देना पड़ेगा : प्रताप सिंह खाचरियावास ने मंत्रिमंडल के गठन का मुद्दा भी उठाया और कहा कि आप अभी तक मंत्रिमंडल नहीं बना पा रहे हो. मंत्रिमंडल बने या न बने. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. एक मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री काम कर रहे हैं, उन्हें जवाब देना पड़ेगा. यहां राजस्थान की बेटी की हत्या हुई है, आप कर क्या रहे हैं?. उन्होने कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री से जवाब मांग रहा है.

प्रताप सिंह ने सरकार पर साधा निशाना

जयपुर. प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लोग सुबह 5 बजे तक शराब पीकर गाड़ियां दौड़ा रहे हैं. लड़की को कुचलकर मार दिया गया. राजस्थान की सरकार हेलिकॉप्टर में घूम रही है. सरकार का हनीमून खत्म नहीं हो रहा है.

जयपुर में अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान में जब विधानसभा चुनाव हुए थे, तब भाजपा ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को मुद्दा बनाया था. झूठ, फरेब और धोखे के आधार पर भाजपा राजस्थान में चुनाव जीतकर सत्ता में आ गई. हिंदू-मुसलमान और मंदिर-मस्जिद को भी मुद्दा बनाया.

इसे भी पढ़ें-कांग्रेस के आरोपों पर सीपी जोशी का करारा जवाब, कहा- हार के फ्रस्ट्रेशन में गहलोत और डोटासरा

राजस्थान में सरकार नाम की चीज नहीं : प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि नई सरकार को 25 दिन से ज्यादा हो गए. ये लोग कानून व्यवस्था को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करते थे. भ्रष्टाचार को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करते थे, कहां है भाजपा की सरकार और इनके नेता?. राजस्थान में सरकार नाम की कोई चीज ही नहीं है. उन्होंने कहा कि अब सरकार में हम तो हैं नहीं, हम चुनाव हार गए, लेकिन आप कम से कम अपना धर्म तो निभाइए, आपका धर्म है लोगों की सुरक्षा करना.

आरोपियों की गिरफ्तारी तक नहीं : खाचरियावास ने कहा कि राजधानी में एक बुजुर्ग महिला की चेन तोड़ने के लिए बदमाश उन्हें घसीटते रहे. अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. जिसने युवती को कुचलकर मारा, उसकी भी आप गिरफ्तारी नहीं कर पा रहे हैं. आपको फुरसत ही नहीं है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि " स्वागत करवा रहे हैं, माला पहन रहे हैं. भाजपा के नेताओं को मालाएं पहनने में शर्म नहीं आ रही है."

मुख्यमंत्री को जवाब देना पड़ेगा : प्रताप सिंह खाचरियावास ने मंत्रिमंडल के गठन का मुद्दा भी उठाया और कहा कि आप अभी तक मंत्रिमंडल नहीं बना पा रहे हो. मंत्रिमंडल बने या न बने. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. एक मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री काम कर रहे हैं, उन्हें जवाब देना पड़ेगा. यहां राजस्थान की बेटी की हत्या हुई है, आप कर क्या रहे हैं?. उन्होने कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री से जवाब मांग रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.