चौमूं (जयपुर). कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए अस्पतालों में कोरोना योद्धा डटकर मुकाबला कर रहे है. दिन-रात धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के प्रयास में जुटे है. लेकिन इन कोरोना वॉरियर्स को भी कोरोना से खतरा है जिसके लिए इन्हे अपने बचाव के लिए पीपीई किट का इस्तेमाल करना जरुरी है. सबसे खास बात यह है की कोरोना वॉरियर्स के पीपीई किट का निर्माण प्रदेश के चौंमू गांव में किया जा रहा है.
दरअसल राजधानी के चौमूं कस्बे में स्थित जैतपुरा गांव के जेपीपीएल प्लास्टिक फैक्ट्री में किट को तैयार किया जा रहा है. यह फैक्ट्री भारत के अलावा 10 देशों में निर्यात कर रही है. इसी प्लास्टिक फैक्ट्री प्रबंधन ने ये किट तैयार करके डॉ. योगेश यादव के जरिए डीजीपी भूपेंद्र यादव तक पहुंचाई है. इसके अलावा जयपुर के सबसे बड़े अस्पताल एसएमएस और जेके लोन में भी यही किट भिजवाई गई है. फैक्ट्री के सीईओ पीयूष सिंघल ने चौमूं उपखंड के तमाम अस्पताल और पुलिस थानों में विधायक की अपील ये किट निशुल्क देने की घोषणा की है. प्रबंधन ने कहा है कि हम नो प्रॉफिट नो लॉस पर ये किट बना कर दे रहे हैं.
पढ़ेंः मॉडिफाइड लॉकडाउन के लिए राजस्थान ने जारी की गाइडलाइन
जयपुर के जैतपुरा में स्थित कम्पनी जगन्नाथ पोलिमर्स प्राइवेट लिमिटेड ने स्वदेशी तकनीक यूक्त पीपीई किट को विकसित किया है. फैक्ट्री सीईओ पीयूष ने बताया कि डॉ. योगेश यादव के जरिये लगभग 1 हजार किट टेस्टिंग के लिए बाज़ार में उतारे हैं. अब कम्पनी ने यह किट साउथ इंडियन टेक्स्टाइल रिसर्च एसोसिएशन कोयंबटूर और डीआरडीओ, ग्वालियर को भेजकर लेवल 3 एक्सपोजर टेस्टिंग के लिए भेज दी है. इसके पश्चात इसे कोरोना का इलाज कर रहे डॉक्टरों के पहनने के लिए उपयोग में लिया जाएगा. चौमूं विधायक रामलाल शर्मा ने इन के नवाचार की तारीफ करते हुए कहा की युवा शक्ति के इस जुझारूपन से देश कोरोना युद्ध में तय जीतेगा.
पढ़ेंः कोरोना में सियासी वायरस हावी, राठौड़ का मंत्री रघु शर्मा पर जुबानी हमला, कहा- आवेश में मत आओ
फैक्ट्री प्रबंधन ने इस किट की कीमत भी बाजार में अन्य किट की तुलना में कम से कम में देने के दावा किया है. सीईओ पीयूष सिंघल ने बताया की कम्पनी पहले से ही अपने बेहतरीन प्लास्टिक उत्पादों में अग्रणी रही है. उनके अनुसार तीन लेयर की प्लास्टिक फिल्म को विशेष तरीके से बदलकर करोना वायरस से बचने के लिए कारगर बनाया गया है. फैक्ट्री प्रबंधन ने विधायक रामलाल शर्मा की अपील पर कोरोना योद्धाओं को संक्रमण से बचाने के लिए चौमू उपखण्ड के तमाम पुलिस थानों और सरकारी अस्पतालों दमकल कर्मियों को इस किट को मुफ्त देने की घोषणा की है.