कोटपूतली बहरोड : जिले के नीमराना में अवैध मिट्टी के खनन को लेकर दो गैंग आमने-सामने हो गई. इसमें ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले की सूचना लगते ही नीमराणा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार कर किया.
नीमराणा थाना प्रभारी महेंद्र यादव ने बताया कि सोमवार की देर शाम को दुघेड़ा गांव की पहाड़ी के पास लड़ाई झगड़ा हो रहा है. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और दो बदमाशों को पकड़ कर थाने लाई. पकड़े गए बदमाश अनंत राव पुत्र सुभाष गौतम उर्फ टाईसन पुत्र कृष्ण निवाशी गोकलपुर बहरोड को गिरफ्तार किया है. इसपर पहले भी कई मामले दर्ज हैं. वहीं, हमले में ट्रैक्टर चालक घायल हो गया.
इसे भी पढ़ें. अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन व पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, कई मामलों में एफआईआर दर्ज
घायल ट्रैक्टर चालक ने बताया कि वो घर के लिए पहाड़ी के नीचे से मिट्टी भरने जा रहा था, तभी दुघेड़ा निवासी महेश और अमित, रामावतार कोलीला निवासी कैम्पर गाड़ी और बाइक लेकर आए. आते ही उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. साथ ही मंथली भी मांगी. इसके बाद मारने की धमकी भी दी. बता दें कि बहरोड नीमराणा क्षेत्र हरियाणा से जुड़ा होने के साथ साथ ओधोगिक क्षेत्र होने के कारण यहां अवैध मिट्टी और पत्थरों के खनन के मामले सामने आते रहे हैं.