ETV Bharat / state

इलेक्ट्रॉनिकल ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट जारी

लोकसभा चुनाव में पहली बार 1 लाख 36 हजार 595 सर्विस वोटर्स को मतदान के लिए इलेक्ट्रॉनिकल ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट जारी कर दिए.

author img

By

Published : Apr 23, 2019, 10:49 PM IST

पोस्टल बैलट हुआ जारी

जयपुर. लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए जारी किए गए इलेक्ट्रॉनिकल ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट में प्रथम चरण की 13 लोकसभा सीटों के लिए 25 हजार 840 और द्वितीय चरण की 12 सीटों के लिए 1लाख 10 हजार 755 सर्विस वोटर्स के लिए ऑनलाइन बैलट पेपर भेजे गए हैं. लोकसभा चुनाव में पहली बार ईटीपीबीएस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. सर्विस वोटर्स को पहले डाक से मत पत्र भेजे जाते थे. जिससे उनकी मतदान में पूर्ण भागीदारी नहीं हो पाती थी. नई व्यवस्था के बाद सेवा नियोजित मतदाताओं के मत प्रतिशत में बढ़ोतरी होने की संभावना है. लोकसभा सीट बस सेवा नियोजन मतदाता पहले चरण में टोंक सवाई माधोपुर में 2324, अजमेर में 3530, पाली में 4889, जोधपुर में 5362, बाड़मेर में 2212, जालौर में 345, उदयपुर में 261, बांसवाड़ा में 170, चित्तौड़गढ़ में 540, राजसमंद में 3570, भीलवाड़ा में 1465, कोटा में 765 और झालावाड़ में 407 सर्विस वोटर हैं.

पोस्टल बैलट हुआ जारी

वहीं दूसरे चरण में श्रीगंगानगर में 1830, बीकानेर में 2193, चुरू में 8640, झुंझुनू में 289, सीकर में 16782, जयपुर ग्रामीण में 9056, जयपुर शहर में 1303, अलवर में 14906, भरतपुर में 9618, करौली-धौलपुर में 4917, दौसा में 3913, नागौर में 8602 सर्विस वोटर्स के लिए वैलिड पेपर जारी कर दिए गए हैं. सर्विस मतदाता रिकॉर्ड ऑफिस से डाक मत पत्र प्राप्त कर अपना वोट रिकॉर्ड कर इसे डाक के जरिए वापस संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर को भेजेगा. ई- बैलेट की तकनीक सुरक्षा के लिए इसमें विशेष qr-code मुद्रण की विशेष व्यवस्था की गई है अब से पहले यह व्यवस्था दोनों तरफ डाक की ओर से की जाती थी.

जयपुर. लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए जारी किए गए इलेक्ट्रॉनिकल ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट में प्रथम चरण की 13 लोकसभा सीटों के लिए 25 हजार 840 और द्वितीय चरण की 12 सीटों के लिए 1लाख 10 हजार 755 सर्विस वोटर्स के लिए ऑनलाइन बैलट पेपर भेजे गए हैं. लोकसभा चुनाव में पहली बार ईटीपीबीएस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. सर्विस वोटर्स को पहले डाक से मत पत्र भेजे जाते थे. जिससे उनकी मतदान में पूर्ण भागीदारी नहीं हो पाती थी. नई व्यवस्था के बाद सेवा नियोजित मतदाताओं के मत प्रतिशत में बढ़ोतरी होने की संभावना है. लोकसभा सीट बस सेवा नियोजन मतदाता पहले चरण में टोंक सवाई माधोपुर में 2324, अजमेर में 3530, पाली में 4889, जोधपुर में 5362, बाड़मेर में 2212, जालौर में 345, उदयपुर में 261, बांसवाड़ा में 170, चित्तौड़गढ़ में 540, राजसमंद में 3570, भीलवाड़ा में 1465, कोटा में 765 और झालावाड़ में 407 सर्विस वोटर हैं.

पोस्टल बैलट हुआ जारी

वहीं दूसरे चरण में श्रीगंगानगर में 1830, बीकानेर में 2193, चुरू में 8640, झुंझुनू में 289, सीकर में 16782, जयपुर ग्रामीण में 9056, जयपुर शहर में 1303, अलवर में 14906, भरतपुर में 9618, करौली-धौलपुर में 4917, दौसा में 3913, नागौर में 8602 सर्विस वोटर्स के लिए वैलिड पेपर जारी कर दिए गए हैं. सर्विस मतदाता रिकॉर्ड ऑफिस से डाक मत पत्र प्राप्त कर अपना वोट रिकॉर्ड कर इसे डाक के जरिए वापस संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर को भेजेगा. ई- बैलेट की तकनीक सुरक्षा के लिए इसमें विशेष qr-code मुद्रण की विशेष व्यवस्था की गई है अब से पहले यह व्यवस्था दोनों तरफ डाक की ओर से की जाती थी.

Intro:
एंकर:- लोकसभा चुनाव में पहली बार 1लाख 36 हजार 595 सर्विस वोटर्स को मतदान के लिए इलेक्ट्रॉनिकल ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट जारी कर दिए , प्रथम चरण की 13 लोकसभा सीटों के लिए 25 हजार 840 और द्वितीय चरण की 12 सीटों के लिए 1लाख 10 हजार 755 सर्विस वोटर्स के लिए ऑनलाइन बैलट पेपर भेजे गए हैं , लोकसभा चुनाव में पहली बार ईटीपीबीएस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है , सर्विस वोटर्स को पहले डाक से मत पत्र भेजे जाते थे जिससे उनकी मतदान में पूर्ण भागीदारी नहीं हो पाती थी , नई व्यवस्था के बाद सेवा नियोजित मतदाताओं के मत प्रतिशत में बढ़ोतरी होने की संभावना है , लोकसभा सीट बस सेवा नियोजन मतदाता पहले चरण में टोंक सवाई माधोपुर में 2324 अजमेर में 3530 पाली में 4889 जोधपुर में 5362 बाड़मेर में 2212 जालौर में 345 उदयपुर में 261 बांसवाड़ा में 170 चित्तौड़गढ़ में 540 राज्य संबंध में 3570 भीलवाड़ा में 1465 कोटा में 765 झालावाड़ 12 में 407 सर्विस वोटर से वहीं दूसरे चरण में श्रीगंगानगर में 1830 बीकानेर में 2193 चुरु में 8640 झुंझुनू में 289 किचन में सीकर में 16782 जयपुर ग्रामीण में 9056 जयपुर शहर में 1303 अलवर में 14906 भरतपुर में 9618 करौली धौलपुर में 4917 दोसा में 3913 नागौर में 8602 सर्विस वोटर्स के लिए वैलिड पेपर जारी कर दिए गए , सर्विस मतदाता रिकॉर्ड ऑफिस से डाक मत पत्र प्राप्त कर अपना वोट रिकॉर्ड कर इसे डाक द्वारा वापस संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर को भेजेगा , ई- बैलेट की तकनीक सुरक्षा के लिए इसमें विशेष qr-code मुद्रण की विशेष व्यवस्था की गई है अब से पहले यह व्यवस्था दोनों तरफ डाक द्वारा की जाती थी ,


Body:vo


Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.