जयपुर. एयर स्ट्राइक के बाद अब देश में सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के एयर स्ट्राइक पर सवाल के बाद अब पूर्व रक्षा राज्य मंत्री और कांग्रेस नेता भंवर जितेंद्र सिंह ने भी एयर स्ट्राइक को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा, तो जवाब में बीजेपी नेताओं ने भी जुबानी हमला बोल दिया.
गौरतलब है की कांग्रेस नेता भंवर जितेंद्र ने अपने बयान में कहा था की पहले भी कांग्रेस शासन में कहीं बार सर्जिकल स्ट्राइक हुई है लेकिन कांग्रेस ने उसे भुनाने का काम नहीं किया. उनके इस बयान पर भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने कहा कि कांग्रेस के नेता केवल आरोप लगाते हैं जिन्हें कोई सच्चाई नहीं और आने वाले लोकसभा चुनाव में देश की जनता कांग्रेस को इस का सबक सिखा भी देंगे.
लाहोटी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निजी स्तर पर सेना को खुली छूट दी उसी का ही नतीजा है कि भारतीय वायुसेना ने इतना बड़ा ऑपरेशन पाकिस्तान में घुसकर किया और अपने सैनिकों की शहादत का बदला लिया जा सका. इसमें राजनीतिक श्रेय लेने जैसी कोई बात ही नहीं है.