विद्याधर नगर (जयपुर). कोरोना से जंग लड़ने के लिए चिकित्सकों के साथ ही पुलिसकर्मी भी दिन रात ड्यूटी दे रहे हैं. डॉक्टर जहां अस्पतालों में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं, तो वहीं पुलिसकर्मी कानून व्यवस्था ना बिगड़े और लॉकडाउन की अच्छे से पालना हो, इसका भी ध्यान रख रहे हैं. राजधानी के विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के झोटवाड़ा थाना में तैनात कांस्टेबल महेश कुमार ने कोरोना वायरस के कारण अपनी शादी की तारीख टाल दी है.
प्रदेश के झुंझुनू के रहने वाले महेश कुमार ने बताया, कि सीकर जिले की रहने वाली भारती से उसका विवाह 2 अप्रैल को तय हुआ था. उन्होंने बताया कि शादी की पूरी तैयारियां हो चुकी थी, लगभग शादी के सभी कार्ड बंट गए थे. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर परिवार से बात कर शादी टाल दी. महेश कुमार का कहना है कि शादी की अगली तारीख भी कोरोना वायरस खत्म होने के बाद ही तय होगी.
पढ़ें- पांच के पंच से COVID-19 पस्त, अजमेर कोरोना वायरस से मुक्त
बता दें कि लॉकडाउन के मद्देनजर दोनों परिवारों ने शादी के आयोजन को कम मेहमानों की मौजूदगी में साधारण ही रखने का फैसला किया था. लेकिन कांस्टेबल महेश के दबाव के सामने उन्हें झुकना पड़ा. मामले को लेकर जब झोटवाड़ा थाना अधिकारी विक्रम सिंह को पता लगा तो उन्होंने कांस्टेबल की सराहना की.