चौमूं (जयपुर). जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन हाईवे के तहत डीएसटी टीम और औषधि नियंत्रक विभाग ने नशीली दवाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने अमरसर थाना इलाके के राड़ावास गांव में चल रहे सहारा जन स्वास्थ्य केंद्र क्लीनिक पर छापेमार कार्रवाई की है.
तलाशी के दौरान टीम को बड़ी संख्या में नशीली दवाइयां मिली हैं, बिना किसी ड्रग लाइसेंस के ही यहां फर्जी तरीके से दवाइयां बेची जा रही थीं. दवाइयों की आड़ में लोगों को नशे की दवाइयां भी दी जा रही थीं, पुलिस ने इस झोलाछाप चिकित्सक को हिरासत में ले लिया है. पकड़े गए युवक का नाम राकेश कुमार बताया जा रहा है, जिससे पुलिस पूछताछ करने में जुटी है.
यह भी पढ़ें: रेवाड़ी: ऑटो चालक और उसके साथी ने पति के सामने किया पत्नी से गैंग रेप
वहीं मौके पर मौजूद ड्रग इंस्पेक्टर अर्जुन मीणा और अमृता सोनगरा मामले की जांच कर रही हैं. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रामाडोल कैप्सूल और अल्प्राजोलम कि करीब 3 हजार गोलियां मिली हैं. ड्रग इंस्पेक्टर अमृता सोनगरा ने बताया कि इस तरह की दवाइयां सेहत के लिए हानिकारक होती हैं और बिना लाइसेंस के दवाइयां नहीं बेची जा सकती. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.