जयपुर. बगरु थाना पुलिस के नेतृत्व में रविवार को 5 थानों की पुलिस ने बगरु इलाके की शंकरा रेजिडेंसी में सर्च अभियान चलाया. सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने 7 बदमाशों को हिरासत में लिया है. जिनके कब्जे से अवैध पिस्टल और वाहन बरामद किए गए हैं.
वहीं अचानक हुई पुलिस कार्रवाई होने पर शंकरा रेजिडेंसी में रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया. कार्रवाई के दौरान पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. कार्रवाई पर डीसीपी वेस्ट कावेन्द्र सागर ने जानकारी दी कि इलाके में स्थित शंकरा रेजिंडेसी और उसके पास की बिल्डिंग में कुछ बदमाशों के रुके होने की जानकारी मिली थी, पुलिस ने सूचना पर त्वरित कार्रवाई को अंजाम दिया और पूरी बिल्डिंग में सर्च अभियान चलाया.
सर्च अभियान के दौरान पुलिस को ब्लॉक-सी में तीसरी मंजिल पर कुछ संदिग्ध लोगों के ठहरे होने के अंदेशा हुआ. इस पर पुलिस वहां पहुंची तो बदमाशों ने दरवाजा नहीं खोला, इसपर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर बदमाशों को बाहर निकाला और उनसे अवैध हथियार बरामद किये गए.
वहीं बदमाशों के पास से कार भी जब्त किया गई है, कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई है, जिसको लेकर भी पुलिस जांच कर रही है. जब्त कार में से गैस कटर और अन्य औजार भी बरामद किए गए हैं. जिसे देखते हुए इलाके में गत दिनों पूर्व हुई एटीएम लूट के प्रयास की वारदात में भी बदमाशों का ही हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं बदमाश किस वारदात करने की फिराक में जयपुर में ठहरे हुए थे, इसे लेकर पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है.