ETV Bharat / state

जयपुर: पुलिस ने 2 बाल श्रमिकों को कराया मुक्त, फैक्ट्री मालिक और ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज - Rajasthan News

जयपुर जिले के दूदू थाना पुलिस ने बाल श्रम के रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एक निजी फैक्ट्री से 2 बच्चों को छुड़वाया है. वहीं पुलिस ने फैक्ट्री मालिक और ठेकेदार के खिलाफ नाबालिग बच्चों से बाल श्रम करवाने का मुकदमा दर्ज किया है.

जयपुर न्यूज, जयपुर में बाल श्रम, Child labor in jaipur
बाल श्रमिकों को कराया मुक्त
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 8:54 PM IST

दूदू (जयपुर). बाल श्रम और बाल अपराधों को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से लगातार कोशिश की जा रही है. वहीं जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक की ओर से बाल श्रम के रोकथाम के लिए जिले भर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत दूदू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रीको एरिया के एक निजी पैकिंग प्लांट से 2 नाबालिग बच्चों को बालश्रम से मुक्त कराया गया है.

ये पढ़ें: जयपुर: करधनी थाना पुलिस ने किया शातिर चोर को गिरफ्तार

थाने के एएसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि मुखबीरों से पुलिस को जानकारी मिली कि. नरेना रोड स्थित दूदू के एक निजी फैक्ट्री में कुछ नाबालिग बच्चों से बाल श्रम करवाया जा रहा है. जिस पर पुलिस के फैक्ट्री में छापा मारा. जिसमें दो नाबालिग बच्चे बाल श्रम करते हुए पाए गए. जिन्हें वहां से मुक्त करवाकर परिजनों को सूचित किया गया. वहीं फैक्ट्री मालिक और ठेकेदार के खिलाफ नाबालिग बच्चों से बाल श्रम करवाने और बालकों के प्रति क्रूरता और उनका शोषण करने का मामला दर्ज किया गया है.

ये पढ़ें: कौतूहल का विषय बना दूध देने वाला 'बकरा', डॉक्टर ने बताई चौंकाने वाली वजह

थाना अधिकारी सुरेश यादव ने बताया कि, बाल श्रम की सूचना मिलने पर जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देशने में टीम का गठन किया गया. टीम ने मौके से 2 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया गया. साथ ही सीआई यादव ने कहा कि, जयपुर ग्रामीण पुलिस की ओर से बाल श्रम की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जहां कहीं भी बाल श्रम की सूचना मिलती है तो, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

दूदू (जयपुर). बाल श्रम और बाल अपराधों को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से लगातार कोशिश की जा रही है. वहीं जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक की ओर से बाल श्रम के रोकथाम के लिए जिले भर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत दूदू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रीको एरिया के एक निजी पैकिंग प्लांट से 2 नाबालिग बच्चों को बालश्रम से मुक्त कराया गया है.

ये पढ़ें: जयपुर: करधनी थाना पुलिस ने किया शातिर चोर को गिरफ्तार

थाने के एएसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि मुखबीरों से पुलिस को जानकारी मिली कि. नरेना रोड स्थित दूदू के एक निजी फैक्ट्री में कुछ नाबालिग बच्चों से बाल श्रम करवाया जा रहा है. जिस पर पुलिस के फैक्ट्री में छापा मारा. जिसमें दो नाबालिग बच्चे बाल श्रम करते हुए पाए गए. जिन्हें वहां से मुक्त करवाकर परिजनों को सूचित किया गया. वहीं फैक्ट्री मालिक और ठेकेदार के खिलाफ नाबालिग बच्चों से बाल श्रम करवाने और बालकों के प्रति क्रूरता और उनका शोषण करने का मामला दर्ज किया गया है.

ये पढ़ें: कौतूहल का विषय बना दूध देने वाला 'बकरा', डॉक्टर ने बताई चौंकाने वाली वजह

थाना अधिकारी सुरेश यादव ने बताया कि, बाल श्रम की सूचना मिलने पर जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देशने में टीम का गठन किया गया. टीम ने मौके से 2 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया गया. साथ ही सीआई यादव ने कहा कि, जयपुर ग्रामीण पुलिस की ओर से बाल श्रम की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जहां कहीं भी बाल श्रम की सूचना मिलती है तो, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.