जयपुर. एक महिला के प्लॉट के फर्जी कागजात तैयार कर उसे किसी अन्य व्यक्ति को बेच करोड़ों रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर ठग को राजधानी की श्याम नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने खुद को बचाने के लिए पुलिस के सामने फर्जी कागजात पेश किए, जिसकी एफएसएल द्वारा जांच कराए जाने पर वह पूरी तरह से फर्जी पाए गए. जिसके बाद जुर्म सही साबित होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के मुताबिक राजधानी के श्याम नगर थाने में दलबीर कौर नामक महिला ने दिनेश शर्मा नामक व्यक्ति के खिलाफ प्लॉट के फर्जी कागजात तैयार कर करोड़ों रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम देने का मामला दर्ज करवाया. जब इस पूरे प्रकरण की पुलिस ने जांच की तो दिनेश शर्मा ने प्लॉट के फर्जी कागजात पेश किए, जिसकी पुलिस द्वारा एफएसएल से जांच करवाई गई.
वहीं, जांच में दिनेश शर्मा द्वारा प्रस्तुत किए गए तमाम दस्तावेज फर्जी पाए गए. जिस पर आरोप प्रमाणित होने के बाद आरोपी दिनेश शर्मा को श्याम नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि आरोपी ने दलवीर कौर नामक महिला की प्लॉट के फर्जी कागजात बनाकर किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया और दो करोड़ से अधिक की ठगी की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है. अब देखना होगा कि पूछताछ के दौरान आरोपी और क्या नए राज उगलता है, साथ ही ठगी गई राशि को पुलिस कितना जल्द आरोपी से रिकवर कर पाती है.