शाहपुरा (जयपुर). पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ के फर्जी मुकदमे में फंसाने का भय दिखाकर अपहरण करने और फिरौती की मांगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया. साथ ही दो होमगार्ड समेत 5 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. जिनके पास से फिरौती के 2 लाख रुपए और वारदात में प्रयुक्त लग्जरी कार को भी बरामद किया है. बता दें कि गिरफ्तार होमगार्ड खुद को जयपुर पुलिस की स्पेशल टीम के सदस्य बताते थे और राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध वसूली करते थे.
पुलिस ने बताया कि कुछ समय से हाईवे पर स्पेशल टीम के सदस्य बनकर अवैध रूप से वसूली करने की जानकारी सामने आई थी. इसी दौरान किशोरपुरा निवासी रामदेव ने शाहपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया था कि आरोपियों ने उसके नाबालिग पुत्र का अपहरण कर 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी और मादक पदार्थ के फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी.
जिस पर पीड़ित ने आरोपियों को 2 लाख रुपए देकर पुत्र को मुक्त करवाया. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए जसविंदर, कानाराम, हरीश, होमगार्ड बसन्त और जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी अपने वाहन पर पुलिस का लोगो लगाकर हाईवे पर अवैध रूप से वसूली करते थे. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.