जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट का ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान जारी है. जयपुर पुलिस कमिश्नर की ओर से चलाए जा रहे इस अभियान के तहत जयपुर शहर में अवैध मादक पदार्थों और अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. इसी क्रम में राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा थाना इलाके में अवैध एक देसी कट्टा और 2 फायर राउंड के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया.
जयपुर वेस्ट डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि झोटवाड़ा थानाधिकारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में मेंजर सिंह, बलराम, मालीराम, राकेश की एक टीम गठित की गई. गठित टीम की ओर से लगातार पूर्व में आग्नेय शास्त्र में चालान और संगीन वारदातों में प्रयोग में लिये गये आग्नेय शास्त्र में चालान किया जा रहा है. साथ ही अपराधियों और संदिग्धों पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी.
पढ़ें- वरिष्ठ IAS अधिकारी निशांत जैन ने हथरोई में स्थित सरकारी स्कूल का लिया जायजा
पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की झोटवाड़ा इलाके के 31 नम्बर बस स्टैंड के पास एक लड़का जिसने काला कोट और जिन्स पेन्ट पहन रखी है जिसके पास अवैध हथियार मौजूद है. सूचना पर टीम की ओर से कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद दानिश को पकड़ लिया. पुलिस की ओर से खोजबीन करने पर उसके पास से एक अवैध देशी कट्टा और 02 राउण्ड कारतूस बरामद हुई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई. फिलहला आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कई अन्य वारदातों के खुलने की आशंका भी जताई जा रही है.