बस्सी (जयपुर). कानोता क्षेत्र में बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी के तहत पुलिस ने मंगलवार को लूट के वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी से लूट का माल भी बरामद किया गया है. गौरतलब है कि क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने और क्षेत्र को अपराध मुक्त करने के लिए पुलिस लगातार सख्त दिखाई दे रही है.
पढ़ें- किसानों को खेती के लिए दिन में ही बिजली दे सरकार, मनमाने तरीके से VCR भरना बंद करे: राजे
आईपीएस अभिजीत सिंह ने बताया कि युवक ने हाल ही में पुरानी चुंगी के पास लूट की वारदात को स्वीकार किया है. बताया जा रहा है कि अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं. वहीं अभियुक्त के पास से लूटी गई मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
COVID-19 वैक्सीन की पहली खेप बुधवार को आएगी जयपुर...
कोविड-19 का संक्रमण लगातार जारी है और इसके बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए जयपुरवासियों के लिए राहत भरी खबर है. बता दें कि बुधवार को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप जयपुर पहुंचेगी. वैक्सीन की पहली खेप फ्लाइट के जरिए पुणे से जयपुर आएगी.