ETV Bharat / state

जयपुर: ATM लूट के प्रयास मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

जयपुर की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने 5 दिन पहले हुए एटीएम लूट के प्रयास मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहयोग से आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

author img

By

Published : Jul 28, 2020, 4:23 AM IST

आरोपी गिरफ्तार, Jaipur News
जयपुर में एटीएम लूट के प्रयास मामले में आरोपी गिरफ्तार

जयपुर. राजधानी की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने 5 दिन पहले हुई एटीएम लूट के प्रयास की वारदात का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहयोग से आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बताया जा रहा है कि एटीएम में 14.50 लाख रुपये कैश था और बदमाशों ने एटीएम को ग्राइंडर मशीन से काटकर रुपये लूटने का प्रयास किया था. मामले में ब्रह्मपुरी थाना पुलिस जांच कर रही है.

जयपुर में एटीएम लूट के प्रयास मामले में आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक 21 जुलाई को रात करीब 2 बजे रामगढ़ मोड़ के आगे जल महल रोड पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को बदमाशों ने लूटने के इरादे से तोड़ने का प्रयास किया था. एटीएम में करीब 14.15 लाख रुपये कैश भी रखा हुआ था. इस दौरान पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर एटीएम को लूटने से बचाया. लेकिन, पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए थे. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.

पढ़ें: Special : अनलॉक के बाद भी लोहा और पेपर उद्योग 'लॉक'...मैन पावर की कमी बड़ी समस्या

पुलिस के मुताबिक मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया गया. डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार, एडीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और एसीपी आमेर सौरभ तिवारी के निर्देशन में ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी भारत सिंह राठौड़ के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों और अन्य एकत्रित सूचना के आधार पर 5 दिन में एटीएम लूट की वारदात का खुलासा कर दिया. पुलिस ने मामले में दिनेश सोनी, कमल कुमार, अनिल कुमार सोनी और मोहसिन खान को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

पढ़ें: भीलवाड़ा: कलेक्टर और एसपी ने शहर के इलाकों का लिया जायजा, काटे चालान

वहीं, पुलिस की अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि रात के समय एटीएम को लूटने का प्रयास करने से पहले रेकी की गई थी और मौका पाकर एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों पर सेलो टेप चिपकाकर कैमरा को बंद कर दिया गया था. इसके बाद दो व्यक्ति एटीएम के अंदर घुस गए और दो व्यक्ति एटीएम के बाहर खड़े थे. मौका पाकर जैसे ही एटीएम में घुसकर लूटने का प्रयास कर रहे थे, वैसे ही उनकी गतिविधि संदिग्ध लगने पर थाने पर सूचना मिली और पुलिस फौरन मौके पर पहुंच गई.

जयपुर. राजधानी की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने 5 दिन पहले हुई एटीएम लूट के प्रयास की वारदात का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहयोग से आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बताया जा रहा है कि एटीएम में 14.50 लाख रुपये कैश था और बदमाशों ने एटीएम को ग्राइंडर मशीन से काटकर रुपये लूटने का प्रयास किया था. मामले में ब्रह्मपुरी थाना पुलिस जांच कर रही है.

जयपुर में एटीएम लूट के प्रयास मामले में आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक 21 जुलाई को रात करीब 2 बजे रामगढ़ मोड़ के आगे जल महल रोड पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को बदमाशों ने लूटने के इरादे से तोड़ने का प्रयास किया था. एटीएम में करीब 14.15 लाख रुपये कैश भी रखा हुआ था. इस दौरान पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर एटीएम को लूटने से बचाया. लेकिन, पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए थे. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.

पढ़ें: Special : अनलॉक के बाद भी लोहा और पेपर उद्योग 'लॉक'...मैन पावर की कमी बड़ी समस्या

पुलिस के मुताबिक मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया गया. डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार, एडीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और एसीपी आमेर सौरभ तिवारी के निर्देशन में ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी भारत सिंह राठौड़ के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों और अन्य एकत्रित सूचना के आधार पर 5 दिन में एटीएम लूट की वारदात का खुलासा कर दिया. पुलिस ने मामले में दिनेश सोनी, कमल कुमार, अनिल कुमार सोनी और मोहसिन खान को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

पढ़ें: भीलवाड़ा: कलेक्टर और एसपी ने शहर के इलाकों का लिया जायजा, काटे चालान

वहीं, पुलिस की अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि रात के समय एटीएम को लूटने का प्रयास करने से पहले रेकी की गई थी और मौका पाकर एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों पर सेलो टेप चिपकाकर कैमरा को बंद कर दिया गया था. इसके बाद दो व्यक्ति एटीएम के अंदर घुस गए और दो व्यक्ति एटीएम के बाहर खड़े थे. मौका पाकर जैसे ही एटीएम में घुसकर लूटने का प्रयास कर रहे थे, वैसे ही उनकी गतिविधि संदिग्ध लगने पर थाने पर सूचना मिली और पुलिस फौरन मौके पर पहुंच गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.