जयपुर. के माणक चौक और राजापार्क इलाके में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला फरार हिस्ट्रीशीटर मुन्ना तलवार आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया.फायरिंग के मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें राजधानी के बाहर डेरा डाले हुए थी. मुन्ना तलवार गैंग के एक गुर्गे फैज खां की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पुलिस को अहम सुराग मिले थे.मामले का खुलासा करते हुए पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि बीती 19 फरवरी को सट्टे की रकम के लेनदेन की बात पर कार सवार बदमाश मुन्ना तलवार ने अपने साथियों के साथ मिलकर संजय बाजार और राजापार्क में चार स्थानों पर फायरिंग की थी.
घटना के बाद राजधानी में गैंगवार की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया.पुलिस टीमों ने जानकारी जुटाते हुए नागौर के एक गांव में दबिश देकर असलम कुरैशी उर्फ मुन्ना तलवार, इंसाफ उर्फ नेपाली, बजीर अली, अनीस अली और शाहरूख खान को गिरफ्तार किया. वहीं मुन्ना तलवार से वारदात में प्रयुक्त एक पिस्टल व तीन कारतूस और आरोपी अनीस से एक पिस्टल व दो कारतूस बरामद किए .
उन्होंने बताया कि इन आरोपियों को सहायता करने वाली ऐश्वर्या शर्मा औरनैना खान को भी श्याम नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया है. ऐश्वर्या के कब्जे से एक पिस्टल और दो कारतूस और नैना के कब्जे से एक पिस्टल व तीन कारतूस बरामद किए गए हैं. ये दोनों युवतियां इन बदमाशों को मदद करती थी. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.