ETV Bharat / state

पुलिस की पिटाई से दुकानदार की आंख फूटी, जानिए पूरा मामला...

जयपुर में दीपावली पर देर रात दुकान खुली रखने पर पुलिस पर दुकानदार ने मारपीट का आरोप लगाया (Shopkeeper beaten on Diwali Night) है. दुकानदार का आरोप है कि पुलिस ने डंडे से वार किया जिससे उसकी आंख डैमेज हो गई. पीड़ित के अनुसार घटना के अगले दिन पुलिस ने उसके घर पहुंचकर उससे माफी मांगी है.

Police alleged of Beating Shopkeper in Jaipur
Police alleged of Beating Shopkeper in Jaipur
author img

By

Published : Oct 26, 2022, 4:30 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में दीपावली की रात 12:00 बजे तक दुकान खोलने पर दुकानदार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित (Shopkeeper beaten on Diwali Night) का आरोप है कि देर रात तक दुकान खोलने पर पुलिसकर्मी दुकान पर आए और मारपीट की. इससे दुकानदार की आंखों में गहरी चोट लगी है. उसका कहना है कि दूसरे दिन थानाधिकारी ने पीड़ित के घर पहुंच कर उससे माफी मांगी है.

पीड़ित दुकानदार अनिल ने बताया कि दीपावली की रात को पूजा पाठ करते हुए रात के 12:00 बज (Police alleged of Beating Shopkeeper in Jaipur) गए. इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी दुकान पर आए और देर रात दुकान खुली रखने को लेकर मारपीट करने लगे. पीड़ित का आरोप है कि थानाधिकारी ने डंडे से वार किया. इससे उसकी आंख और सिर पर चोट लग गई. घायल अवस्था में उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने आंख डैमेज होने और ऑपरेशन करने की बात कही है.

पुलिस की पिटाई से दुकानदार की आंख फूटी

पढ़ें. कांस्टेबल से कहासुनी पर युवक को दो थानों की पुलिस ने पीटा, एक निलंबित, तीन लाइन हाजिर..video viral

पीड़ित का कहना है कि डॉक्टर ने जल्द ऑपरेशन करने की बात कही है. ऑपरेशन में करीब 3 से 4 लाख का खर्च बताया गया है. साथ ही उसका आरोप है कि जब वो शिकायत लेकर जवाहर सर्किल थाने पहुंचा तो पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की. वहीं, पीड़ित का कहना है कि दीपावली के दूसरे दिन 25 अक्टूबर को जवाहर सर्किल थाना अधिकारी अन्य पुलिसकर्मियों के साथ उसके फ्लैट पहुंचा. इसके बाद थाना अधिकारी ने पीड़ित से माफी मांगी और कहा कि गलती से डंडा लग गया था. साथ ही पुलिस के खिलाफ शिकायत करने से मना किया है. इस मामले में पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

जयपुर. राजधानी जयपुर में दीपावली की रात 12:00 बजे तक दुकान खोलने पर दुकानदार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित (Shopkeeper beaten on Diwali Night) का आरोप है कि देर रात तक दुकान खोलने पर पुलिसकर्मी दुकान पर आए और मारपीट की. इससे दुकानदार की आंखों में गहरी चोट लगी है. उसका कहना है कि दूसरे दिन थानाधिकारी ने पीड़ित के घर पहुंच कर उससे माफी मांगी है.

पीड़ित दुकानदार अनिल ने बताया कि दीपावली की रात को पूजा पाठ करते हुए रात के 12:00 बज (Police alleged of Beating Shopkeeper in Jaipur) गए. इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी दुकान पर आए और देर रात दुकान खुली रखने को लेकर मारपीट करने लगे. पीड़ित का आरोप है कि थानाधिकारी ने डंडे से वार किया. इससे उसकी आंख और सिर पर चोट लग गई. घायल अवस्था में उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने आंख डैमेज होने और ऑपरेशन करने की बात कही है.

पुलिस की पिटाई से दुकानदार की आंख फूटी

पढ़ें. कांस्टेबल से कहासुनी पर युवक को दो थानों की पुलिस ने पीटा, एक निलंबित, तीन लाइन हाजिर..video viral

पीड़ित का कहना है कि डॉक्टर ने जल्द ऑपरेशन करने की बात कही है. ऑपरेशन में करीब 3 से 4 लाख का खर्च बताया गया है. साथ ही उसका आरोप है कि जब वो शिकायत लेकर जवाहर सर्किल थाने पहुंचा तो पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की. वहीं, पीड़ित का कहना है कि दीपावली के दूसरे दिन 25 अक्टूबर को जवाहर सर्किल थाना अधिकारी अन्य पुलिसकर्मियों के साथ उसके फ्लैट पहुंचा. इसके बाद थाना अधिकारी ने पीड़ित से माफी मांगी और कहा कि गलती से डंडा लग गया था. साथ ही पुलिस के खिलाफ शिकायत करने से मना किया है. इस मामले में पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.