जयपुर. राजधानी के आमेर में सराय बावड़ी इलाके के एक मकान में जहरीला सांप घुसने से हड़कंप मच गया. सांप को देखकर अपनी जान बचाने में लिए परिवार के लोग घर से बाहर निकल गए. इसके बाद सांप को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई. घर में सांप देख लोगों में दहशत का माहौल बन गया.
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग और रक्षा संस्थान को दी. रक्षा एनजीओ के प्रतिनिधियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांप को रेस्क्यू कर नाहरगढ़ की पहाड़ियों पर छोड़ दिया. सांप का रेस्क्यू होने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. घरों से सांप को पकड़ने के लिए वन विभाग के साथ प्रदेश भर में कई एनजीओ भी कम कर रहे हैं. वाइल्ड लाइफ एनजीओ 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे जहरीले जानवरों की घर में घुसने की सूचना मिलने पर रेस्क्यू कर जंगलो में छोड़ दिया जाता है.
पढ़ें- चाकसू में अधेड़ व्यक्ति की एनीकट में डूबने से मौत
रक्षा एनजीओ के प्रतिनिधि लोकेश यादव ने बताया कि सॉ-स्केल्ड वाईपर सबसे ज्यादा जहरीले चार जानवरों में से एक है. इस जहरीले सांप को हिंदी में 'फुरसा' के नाम से भी जाना जाता है. इस तरह के जहरीले सांप केवल पथरीले इलाकों में ही पाए जाते हैं. इसका साइंटिफिक नेम 'एचिस कैरेन्टर्स' है. आमेर में नाहरगढ़ और जयगढ़ की पहाड़ियों पर भी यह जहरीला सांप मिलता. यह सांप डायरेक्ट ही बच्चे पैदा करते हैं. इनके शरीर में ज्यादा गर्मी होने से अंडे पेट में ही फूट जाते हैं.