ETV Bharat / state

27 जुलाई को शेखावाटी में PM मोदी, सीकर से देंगे पीएम मोदी मुख्यमंत्री गहलोत की योजनाओं का जवाब - PM Modi nagore visit cancel

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब नागौर में नहीं बल्कि 27 जुलाई को सीकर में किसानों की सभा करेंगे. मोदी का इस महीने में में ये दूसरी बार राजस्थान दौरे बन रहा हैं. केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि पहले मोदी की 28 जुलाई को नागौर के खरनाल में सभा प्रस्तावित थी.

PM मोदी
PM मोदी
author img

By

Published : Jul 18, 2023, 10:26 AM IST

Updated : Jul 18, 2023, 10:38 AM IST

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 27 जुलाई को सीकर में किसान सभा का कार्यक्रम बन रहा हैं. हालांकि ये कार्यक्रम पहले नागौर में प्रस्तावित था, लेकिन किन्हीं कारणों से नागौर का दौरा स्थगित हो गया है. अब ये माना जा रहा है कि पीएम मोदी 27 जुलाई को सीकर से कांग्रेस के लाभार्थी स्कीम को किसान निधि से जवाब देंगे. केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि पहले मोदी 28 जुलाई को नागौर के खरनाल से 9 करोड़ किसानों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपए की सम्मान निधि ट्रांफ़सर करने वाले थे. लेकिन अब वह कार्यक्रम नागौर में स्थगित हो गया. अब पीएम मोदी का सीकर में 27 जुलाई को दौरे का कार्यक्रम बन रहा है.

ये बना रहा प्रोग्राम : केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि 27 जुलाई को सीकर में पीएम मोदी की बड़ी सभा होगी. ये कार्यक्रम कृषि मंत्रालय और फर्टिलाइजर मंत्रालय आयोजित कर रहा है. इस सभा मे पीएम मोदी 9 करोड़ किसानों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपए की सम्मान निधि ट्रांफ़सर करेंगे. किसानों के खातों में सम्मान निधि ट्रांसफर करने के अलावा फर्टिलाइजर मंत्रालय की 'पीएम प्रणाम' स्कीम में किसानों के लिए किए गए नए प्रावधानों की भी प्रधानमंत्री घोषणा करेंगे. उन्होंने बताया कि इस दौरान पीएम मोदी किसानों को संबोधित करेंगे. मोदी को सुनने के लिए सीकर के अलावा जयपुर, चुरू, नागौर, बीकानेर, टोंक, जोधपुर, पाली और अजमेर सहित कई जिलों से किसान पहुंचेंगे.

सीकर में बीजेपी की झोली खाली : बता दें कि पीएम मोदी का सीकर दौरा अचानक नहीं बना है. इससे पहले भी 30 मई को आने का कार्यक्रम था, लेकिन ऐन वक्त पर सीकर की जगह बीकानेर में कार्यक्रम किया गया. अब 27 जुलाई को सीकर का दौरा लगभग तय हो रहा है. सीकर के राजनीतिक समीकरण देखे तो 2018 के चुनाव के चुनाव में इस जिले से बीजेपी की झोली खाली रहीे थी. बता दें कि जिले में 8 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें से बीजेपी के पास एक भी विधानसभा सीट नहीं है. 8 विधानसभा सीटों में से 7 सीटें कांग्रेस के पास है जबकि एक कांग्रेस समर्थित निर्दलीय के पास है. खास बात है कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी इसी जिले से आते हैं. विधानसभा सीटों की बात करें तो फतेपुर से कांग्रेस के हाकम अली खान, लक्ष्मणगढ़ से कांग्रेस के गोविंद सिंह डोटासरा, धोद से कांग्रेस के परसराम मोरदिया, सीकर से कांग्रेस के राजेंद्र पारीक, दातारामगढ़ से कांग्रेस के वीरेंद्र सिंह, नीमकाथाना से कांग्रेस के सुरेश मोदी, श्रीमाधोपुर से कांग्रेस के दीपेंद्र सिंह और खंडेला से निर्दलीय महादेव सिंह खंडेला विधायक हैं.

पढ़ें PM Rajasthan Tour : एक माह में दूसरी बार मरुधरा में मोदी, नागौर में गहलोत की योजनाओं का देंगे जवाब

शेखावाटी के हाल : शेखावाटी की बात करें तीन जिले माने जाते हैं, जिसमे चूरू, सीकर और झुंझुनू शामिल है. इन तीन जिलों में बीजेपी की स्थिति कोई ज्यादा अच्छी नहीं है. तीनों जिलों में कुल मिला कर 21 विधानसभा सीट है. भाजपा के पास मात्र 3 सीट है, जबकि कांग्रेस के खाते में 17 सीट है. एक सीट पर कांग्रेस समर्थित निर्दलीय ने कब्जा जमाया है. ऐसे में कुल मिलाकर कांग्रेस यहां 18 विधानसभा सीट पर है. इस लिहाज से देखें तो सीकर में भाजपा एक भी सीट नहीं, चूरू में कुल 6 विधानसभा सीट है, जिसमें से 4 कांग्रेस के पास जबकि बीजेपी के 2 सीट हैं. इसी तरह से झुंझुनू में कुल 7 विधानसभा सीट है जिनमें से 6 कांग्रेस के पास जबकि एक बीजेपी के पास है.

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 27 जुलाई को सीकर में किसान सभा का कार्यक्रम बन रहा हैं. हालांकि ये कार्यक्रम पहले नागौर में प्रस्तावित था, लेकिन किन्हीं कारणों से नागौर का दौरा स्थगित हो गया है. अब ये माना जा रहा है कि पीएम मोदी 27 जुलाई को सीकर से कांग्रेस के लाभार्थी स्कीम को किसान निधि से जवाब देंगे. केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि पहले मोदी 28 जुलाई को नागौर के खरनाल से 9 करोड़ किसानों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपए की सम्मान निधि ट्रांफ़सर करने वाले थे. लेकिन अब वह कार्यक्रम नागौर में स्थगित हो गया. अब पीएम मोदी का सीकर में 27 जुलाई को दौरे का कार्यक्रम बन रहा है.

ये बना रहा प्रोग्राम : केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि 27 जुलाई को सीकर में पीएम मोदी की बड़ी सभा होगी. ये कार्यक्रम कृषि मंत्रालय और फर्टिलाइजर मंत्रालय आयोजित कर रहा है. इस सभा मे पीएम मोदी 9 करोड़ किसानों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपए की सम्मान निधि ट्रांफ़सर करेंगे. किसानों के खातों में सम्मान निधि ट्रांसफर करने के अलावा फर्टिलाइजर मंत्रालय की 'पीएम प्रणाम' स्कीम में किसानों के लिए किए गए नए प्रावधानों की भी प्रधानमंत्री घोषणा करेंगे. उन्होंने बताया कि इस दौरान पीएम मोदी किसानों को संबोधित करेंगे. मोदी को सुनने के लिए सीकर के अलावा जयपुर, चुरू, नागौर, बीकानेर, टोंक, जोधपुर, पाली और अजमेर सहित कई जिलों से किसान पहुंचेंगे.

सीकर में बीजेपी की झोली खाली : बता दें कि पीएम मोदी का सीकर दौरा अचानक नहीं बना है. इससे पहले भी 30 मई को आने का कार्यक्रम था, लेकिन ऐन वक्त पर सीकर की जगह बीकानेर में कार्यक्रम किया गया. अब 27 जुलाई को सीकर का दौरा लगभग तय हो रहा है. सीकर के राजनीतिक समीकरण देखे तो 2018 के चुनाव के चुनाव में इस जिले से बीजेपी की झोली खाली रहीे थी. बता दें कि जिले में 8 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें से बीजेपी के पास एक भी विधानसभा सीट नहीं है. 8 विधानसभा सीटों में से 7 सीटें कांग्रेस के पास है जबकि एक कांग्रेस समर्थित निर्दलीय के पास है. खास बात है कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी इसी जिले से आते हैं. विधानसभा सीटों की बात करें तो फतेपुर से कांग्रेस के हाकम अली खान, लक्ष्मणगढ़ से कांग्रेस के गोविंद सिंह डोटासरा, धोद से कांग्रेस के परसराम मोरदिया, सीकर से कांग्रेस के राजेंद्र पारीक, दातारामगढ़ से कांग्रेस के वीरेंद्र सिंह, नीमकाथाना से कांग्रेस के सुरेश मोदी, श्रीमाधोपुर से कांग्रेस के दीपेंद्र सिंह और खंडेला से निर्दलीय महादेव सिंह खंडेला विधायक हैं.

पढ़ें PM Rajasthan Tour : एक माह में दूसरी बार मरुधरा में मोदी, नागौर में गहलोत की योजनाओं का देंगे जवाब

शेखावाटी के हाल : शेखावाटी की बात करें तीन जिले माने जाते हैं, जिसमे चूरू, सीकर और झुंझुनू शामिल है. इन तीन जिलों में बीजेपी की स्थिति कोई ज्यादा अच्छी नहीं है. तीनों जिलों में कुल मिला कर 21 विधानसभा सीट है. भाजपा के पास मात्र 3 सीट है, जबकि कांग्रेस के खाते में 17 सीट है. एक सीट पर कांग्रेस समर्थित निर्दलीय ने कब्जा जमाया है. ऐसे में कुल मिलाकर कांग्रेस यहां 18 विधानसभा सीट पर है. इस लिहाज से देखें तो सीकर में भाजपा एक भी सीट नहीं, चूरू में कुल 6 विधानसभा सीट है, जिसमें से 4 कांग्रेस के पास जबकि बीजेपी के 2 सीट हैं. इसी तरह से झुंझुनू में कुल 7 विधानसभा सीट है जिनमें से 6 कांग्रेस के पास जबकि एक बीजेपी के पास है.

Last Updated : Jul 18, 2023, 10:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.