ETV Bharat / state

PM Modi Public Rally : पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्थाएं की चाक चौबंद, सभा में काले कपड़े बैन - black outfit ban in PM rally in jaipur

राजधानी जयपुर में आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा आयोजित हो रही है. सभा स्थल के अंदर और बाहर चारों तरफ पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक चौबंद की गई है. सभा स्थल पर काले कपड़े को बैन किया गया है. सभा स्थल से बाहर सघन चेकिंग के बाद ही अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 25, 2023, 2:27 PM IST

Updated : Sep 25, 2023, 3:48 PM IST

पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्थाएं की चाक चौबंद

जयपुर. राजधानी जयपुर में आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा आयोजित हो रही है. सभा स्थल के अंदर और बाहर चारों तरफ पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक चौबंद की गई है. सभा में आने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग के लिए सभास्थल के पास अलग से इंतजाम किए गए हैं. सभा स्थल पर काले कपड़े को बैन किया गया है. सभा स्थल से बाहर सघन चेकिंग के बाद ही अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है. पुलिस कड़ी जांच के बाद ही लोगों को सभास्थल में प्रवेश दे रही है. लोगों के काले कपड़े बाहर ही उतरवाए जा रहे हैं. यहां आने वाले लोगो के रुमाल और दुपट्टा भी काले रंग का है, तो उसे हटाया जा रहा है. काला रुमाल, काला शर्ट और महिलाओं के काले दुपट्टे भी अंदर नहीं जाने दिए गए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रदेश की राजधानी जयपुर में करीब 3 घंटे रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जयपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए सभा स्थल पर पहुंचेंगे. दोपहर 3:00 बजे दादिया गांव में बने हेलीपैड पर पहुंचकर ओपन कार से पंडाल में लोगों और कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए सभा स्थल पर जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर ही मौजूद हैं. सभा स्थल के बाहर आने वाले लोगों की सघनता से जांच की जा रही है. मेटल डिटेक्टर से चेकिंग के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा है. सभा स्थल के आसपास के 5 किलोमीटर एरिया के अंदर पुलिस का कड़ा पहरा है. चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. सभा स्थल के पास वाहनों को जाने की अनुमति नहीं है. करीब 4-5 जगह चेकिंग के बाद सभा स्थल तक पहुंच पा रहे हैं. सभा में आने वाले लोगों के लिए पानी के टैंकरों की व्यवस्थाएं भी की गई है.

पढ़ें पीएम मोदी की आज जयपुर में सभा : ये है PM मोदी का रथ, जिसमें सवार हो जाएंगे जनता के बीच

पुलिस अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि सभा स्थल के आसपास जगह-जगह पर सुरक्षा व्यवस्थाओं के मध्य नजर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. पुलिस का अधिकारी भी तमाम व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. सभा स्थल के बाहर एक-एक व्यक्ति की सघनता से जांच की जा रही है। किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है.

पढ़ें PM मोदी परिवर्तन संकल्प महासभा के जरिए आज जयपुर से भरेंगे चुनावी हुंकार, ये हैं प्रस्तावित कार्यक्रम

पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्थाएं की चाक चौबंद

जयपुर. राजधानी जयपुर में आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा आयोजित हो रही है. सभा स्थल के अंदर और बाहर चारों तरफ पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक चौबंद की गई है. सभा में आने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग के लिए सभास्थल के पास अलग से इंतजाम किए गए हैं. सभा स्थल पर काले कपड़े को बैन किया गया है. सभा स्थल से बाहर सघन चेकिंग के बाद ही अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है. पुलिस कड़ी जांच के बाद ही लोगों को सभास्थल में प्रवेश दे रही है. लोगों के काले कपड़े बाहर ही उतरवाए जा रहे हैं. यहां आने वाले लोगो के रुमाल और दुपट्टा भी काले रंग का है, तो उसे हटाया जा रहा है. काला रुमाल, काला शर्ट और महिलाओं के काले दुपट्टे भी अंदर नहीं जाने दिए गए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रदेश की राजधानी जयपुर में करीब 3 घंटे रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जयपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए सभा स्थल पर पहुंचेंगे. दोपहर 3:00 बजे दादिया गांव में बने हेलीपैड पर पहुंचकर ओपन कार से पंडाल में लोगों और कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए सभा स्थल पर जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर ही मौजूद हैं. सभा स्थल के बाहर आने वाले लोगों की सघनता से जांच की जा रही है. मेटल डिटेक्टर से चेकिंग के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा है. सभा स्थल के आसपास के 5 किलोमीटर एरिया के अंदर पुलिस का कड़ा पहरा है. चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. सभा स्थल के पास वाहनों को जाने की अनुमति नहीं है. करीब 4-5 जगह चेकिंग के बाद सभा स्थल तक पहुंच पा रहे हैं. सभा में आने वाले लोगों के लिए पानी के टैंकरों की व्यवस्थाएं भी की गई है.

पढ़ें पीएम मोदी की आज जयपुर में सभा : ये है PM मोदी का रथ, जिसमें सवार हो जाएंगे जनता के बीच

पुलिस अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि सभा स्थल के आसपास जगह-जगह पर सुरक्षा व्यवस्थाओं के मध्य नजर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. पुलिस का अधिकारी भी तमाम व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. सभा स्थल के बाहर एक-एक व्यक्ति की सघनता से जांच की जा रही है। किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है.

पढ़ें PM मोदी परिवर्तन संकल्प महासभा के जरिए आज जयपुर से भरेंगे चुनावी हुंकार, ये हैं प्रस्तावित कार्यक्रम

Last Updated : Sep 25, 2023, 3:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.