जयपुर. टेलीविजन का मशहूर रियलिटी शो इंडियन आइडल के 14वें सीजन में राजस्थान के लाल पीयूष पवार ने टॉप 15 में अपनी जगह बनाई है. मशहूर गजल गायक डॉ. रोशन भारती के शिष्य पीयूष अपनी परफॉर्मेंस के जरिए शो के जज कुमार सानू, विशाल वाधवानी और श्रेया घोषाल से जमकर वाहवाही भी लूट रहे हैं.
इंडियन आइडल शो में अपना सिलेक्शन परफॉर्मेंस देते हुए उन्होंने अपनी दादी के फेवरेट गाने 'एहसान तेरा होगा मुझ पर' गाकर इंडियन आइडल के जजों को स्टैंडिंग ओवेशन के लिए मजबूर कर दिया. पीयूष पवार राजस्थान के बालोतरा के रहने वाले हैं. 25 वर्षीय पीयूष ने बताया कि उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय के म्यूजिक डिपार्टमेंट से एमए किया है. गुरुजनों व माता-पिता के आशीर्वाद से और प्रदेशवासियों की दुआओं से वो इंडियन आइडल सीजन 14 के टॉप 15 में जगह बना पाए हैं. उन्होंने इसका श्रेय अपनी दादी दमयंती पवार को दिया, जिन्होंने सबसे पहले संगीत से उन्हें रूबरू कराया. दूसरा श्रेय अपने गुरु डॉ. रोशन भारती को दिया, जिन्होंने शास्त्रीय संगीत की शिक्षा दी और माता-पिता ने हर कदम पर सपोर्ट किया.
उन्होंने कहा कि उनके घर में हमेशा से संगीत का माहौल रहा है. इसी वजह से आज इंडियन आइडल के टॉप 15 तक पहुंच पाए हैं. कोशिश यही रहेगी कि इंडियन आइडल में बहुत अच्छा म्यूजिक सुना पाएं. इससे पहले शो के मंच पर ही पीयूष ने अपने बारे में बताया था कि वो बहुत सिंपल रहना पसंद करते हैं. इसलिए लोग उन्हें राम प्रसाद व गंगा प्रसाद कह कर पुकारते हैं. इस पर श्रेया घोषाल ने उनकी तुलना अमोल पालेकर से भी की. वहीं, शो के दौरान पीयूष ने बताया था कि उन्होंने गाना अपनी दादी से सीखा है. वही उनकी पहली मेंटर और टीचर रही हैं. जब वे 3-4 साल के थे तब उनकी दादी ने ही म्यूजिक से इंट्रोड्यूस कराया था, लेकिन फैमिली डिस्प्यूट होने की वजह से तीन-चार साल से वे अपनी दादी के साथ नहीं रह रहे हैं.
इस दौरान शो के जज विशाल ने उन्हें नसीहत दी कि बड़ों का हक बनता है कि वो उनसे गुस्सा हों, लेकिन हमारी जिम्मेदारी है कि तब भी हम उनसे बात करें. छोटी-छोटी बातें रिश्तों को अलग नहीं कर सकतीं. वहीं, दादी और पीयूष के रिश्ते को लेकर कुमार सानू ने 'जब कोई बात बिगड़ जाए, जब कोई मुश्किल पड़ जाए, तुम देना साथ मेरा' गाना गाते हुए कहा कि ये बिगड़ी हुई बात जल्द सुलझ जाएगी. टॉप 15 में जगह बना चुके पीयूष को इंडियन आइडल के मंच पर ही अपनी दादी का शुभकामना संदेश भी मिला और अब उनकी कोशिश है कि वो इंडियन आइडल-14 का खिताब जीतकर राजस्थान और अपने परिवार का नाम रोशन करें.