ETV Bharat / state

स्कूलों में पढ़ाया जाए कैसे करें पानी का सदुपयोग, तैयार हो पाठ्यक्रमः महेश जोशी

पीएचईडी मंत्री महेश जोशी का कहना है कि बच्चों को स्कूलों में पानी के सदुपयोग का पाठ पढ़ाया जाना चाहिए और इसे लेकर पाठ्यक्रम भी बनना चाहिए. तभी हम कल के लिए पीने के पानी को बचा पाएंगे.

PHED minister Mahesh Joshi on Jal Jeevan Mission progress
स्कूलों में पढ़ाया जाए कैसे करें पानी का सदुपयोग, तैयार हो पाठ्यक्रमः महेश जोशी
author img

By

Published : May 17, 2023, 5:24 PM IST

जयपुर. पीएचईडी मंत्री महेश जोशी का कहना है कि राजस्थान जैसे कठिन भौगोलिक हालात वाले प्रदेश में पीने के पानी की शुरू से ही चुनौती रही है. आने वाले समय में पीने के लिए पानी बचा रहे. इसके लिए जरूरी है कि इसे लेकर लोगों में जागरुकता आए. बच्चों को शुरू से ही स्कूलों में पानी के सदुपयोग का पाठ पढ़ाना चाहिए. इसके लिए उन्होंने बाकायदा एक पाठ्यक्रम तैयार करने पर भी जोर दिया. दरअसल, यूनिसेफ, पीएचईडी, वाटरशेड विभाग और पंचायतीराज विभाग की ओर से आज जल स्रोतों के संरक्षण को लेकर एक कार्यशाला कार्यशाला में मंत्री महेश जोशी ने यह बात कही है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के मापदंड चाहे जो भी हों, लेकिन राजस्थान की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए जल जीवन मिशन में प्रदेश में बहुत अच्छा काम हुआ है. अब तक राजस्थान में जल जीवन मिशन के तहत 38 फीसदी काम हो चुका है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के भौगोलिक हालात अलग हैं. जमीन में विविधता है. ऐसे में अन्य राज्यों में जहां जल जीवन मिशन के तहत प्रति कनेक्शन 10, 20, 30 हजार रुपए का खर्च आ रहा है. जबकि राजस्थान में प्रति कनेक्शन खर्च करीब 70 हजार रुपए आ रहा है. उन्होंने पीएचईडी विभाग के अधिकारियों से आह्वान किया कि इस काम की निरंतरता को बनाए रखे.

पढ़ेंः दौसा में पानी के सदुपयोग को लेकर चलाया जाएगा जागरूकता अभियान, कलेक्टर ने ली बैठक

भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए बिजली-पानी को मुद्दा बना रहेः बिजली पानी को लेकर प्रदेशभर में भाजपा की ओर से किए जा रहे प्रदर्शन को लेकर मंत्री महेश जोशी ने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. इसलिए बिना बात मुद्दा बनाकर आंदोलन किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज केंद्र सरकार की नीतियों के कारण देश में महंगाई बेतहाशा बढ़ी है. लेकिन भाजपा इस विषय पर चुप्पी साधे बैठी है. उन्होंने केंद्र सरकार के रोजगार मेलों के आयोजन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बेरोजगारों को नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं. जबकि जितनी नौकरियां देने का उन्होंने वादा किया था. उसकी तुलना में बहुत कम नौकरियां युवाओं को मिली हैं.

पढ़ेंः जल जीवन मिशन की धीमी प्रगति पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जताई नाराजगी, अधिकारियों को दिए निर्देश

सचिन पायलट को लेकर किए ट्वीट पर साधी चुप्पीः सचिन पायलट की जनसंघर्ष यात्रा को लेकर किए गए ट्वीट पर सवाल को महेश जोशी टाल गए. बता दें कि सचिन पायलट की जनसंघर्ष यात्रा को लेकर उन्होंने ट्वीट किया था कि अत्यंत आश्चर्यजनक और खेदजनक है कि कुछ जिम्मेदार लोग अपनी ही सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं. अपनी ही सरकार पर आरोप लगाने से पहले उन्हें यह सोचना चाहिए कि वे खुद पर भी आरोप लगा रहे हैं.

जयपुर. पीएचईडी मंत्री महेश जोशी का कहना है कि राजस्थान जैसे कठिन भौगोलिक हालात वाले प्रदेश में पीने के पानी की शुरू से ही चुनौती रही है. आने वाले समय में पीने के लिए पानी बचा रहे. इसके लिए जरूरी है कि इसे लेकर लोगों में जागरुकता आए. बच्चों को शुरू से ही स्कूलों में पानी के सदुपयोग का पाठ पढ़ाना चाहिए. इसके लिए उन्होंने बाकायदा एक पाठ्यक्रम तैयार करने पर भी जोर दिया. दरअसल, यूनिसेफ, पीएचईडी, वाटरशेड विभाग और पंचायतीराज विभाग की ओर से आज जल स्रोतों के संरक्षण को लेकर एक कार्यशाला कार्यशाला में मंत्री महेश जोशी ने यह बात कही है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के मापदंड चाहे जो भी हों, लेकिन राजस्थान की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए जल जीवन मिशन में प्रदेश में बहुत अच्छा काम हुआ है. अब तक राजस्थान में जल जीवन मिशन के तहत 38 फीसदी काम हो चुका है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के भौगोलिक हालात अलग हैं. जमीन में विविधता है. ऐसे में अन्य राज्यों में जहां जल जीवन मिशन के तहत प्रति कनेक्शन 10, 20, 30 हजार रुपए का खर्च आ रहा है. जबकि राजस्थान में प्रति कनेक्शन खर्च करीब 70 हजार रुपए आ रहा है. उन्होंने पीएचईडी विभाग के अधिकारियों से आह्वान किया कि इस काम की निरंतरता को बनाए रखे.

पढ़ेंः दौसा में पानी के सदुपयोग को लेकर चलाया जाएगा जागरूकता अभियान, कलेक्टर ने ली बैठक

भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए बिजली-पानी को मुद्दा बना रहेः बिजली पानी को लेकर प्रदेशभर में भाजपा की ओर से किए जा रहे प्रदर्शन को लेकर मंत्री महेश जोशी ने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. इसलिए बिना बात मुद्दा बनाकर आंदोलन किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज केंद्र सरकार की नीतियों के कारण देश में महंगाई बेतहाशा बढ़ी है. लेकिन भाजपा इस विषय पर चुप्पी साधे बैठी है. उन्होंने केंद्र सरकार के रोजगार मेलों के आयोजन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बेरोजगारों को नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं. जबकि जितनी नौकरियां देने का उन्होंने वादा किया था. उसकी तुलना में बहुत कम नौकरियां युवाओं को मिली हैं.

पढ़ेंः जल जीवन मिशन की धीमी प्रगति पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जताई नाराजगी, अधिकारियों को दिए निर्देश

सचिन पायलट को लेकर किए ट्वीट पर साधी चुप्पीः सचिन पायलट की जनसंघर्ष यात्रा को लेकर किए गए ट्वीट पर सवाल को महेश जोशी टाल गए. बता दें कि सचिन पायलट की जनसंघर्ष यात्रा को लेकर उन्होंने ट्वीट किया था कि अत्यंत आश्चर्यजनक और खेदजनक है कि कुछ जिम्मेदार लोग अपनी ही सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं. अपनी ही सरकार पर आरोप लगाने से पहले उन्हें यह सोचना चाहिए कि वे खुद पर भी आरोप लगा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.