जयपुर. प्रदेश के करीब सात हजरा पेट्रोल पंप आज सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बंद हैं. पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के मुताबिक राजस्थान में ऊंची वैट दरों के कारण कई पेट्रोल पंप बंद होने के कगार पर हैं, जबकि सीमावर्ती गंगानगर जिले में पहले ही कई पेट्रोल पंप बंद हो चुके हैं. ऐसे में सरकार से लगातार मांग की जा रही है कि वैट की रेट में कमी की जाए. पेट्रोल पंप डीलर्स ने 1 अक्टूबर को 12 घंटे का सांकेतिक बंद रखने के बाद कल 2 अक्टूबर से बेमियादी हड़ताल का भी ऐलान किया है. पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बंद के दौरान पेट्रोल, डीजल के अलावा सीएनजी की बिक्री भी बंद रखी जाएगी.
पहले मंत्री प्रताप सिंह ने दिया था भरोसा : हाल में प्रदेश के पेट्रोल डीलर्स दूसरी बार आंदोलन की राह अपना चुके हैं. 15 सितंबर को प्रदेश में अभी बंद के बीच खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सरकार की ओर से पेट्रोलियम डीलर्स से बातचीत की थी और राज्य में वैट की दरों की कमी को लेकर एक हाई पावर कमेटी बनाने का आश्वासन दिया था. तब कहा गया था कि प्रदेश सरकार के सचिव स्तर के अधिकारी के अलावा तीन प्रमुख ऑयल कंपनियों के उच्च अधिकारी और पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी को इस कमेटी में शामिल किया जाएगा.
इस दौरान प्रताप सिंह ने भरोसा दिलाया था कि 10 दिन में वैट की समीक्षा के बाद यह कमेटी मुख्यमंत्री के सामने अपनी रिपोर्ट पेश करेगी, लेकिन ना तो कमेटी बनी और ना ही इस बारे में कोई फैसला हो सका. राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का आरोप है कि सरकार आचार संहिता लगने का इंतजार कर रही है और वक्त बर्बाद करने में जुटी है. गौरतलब है कि सरकार ने 3 अक्टूबर को एक मीटिंग बुलाई है, लेकिन हड़ताल कर रहे डीलर्स ने ऐलान किया है कि वह इस बैठक से दूर रहेंगे.
पेट्रोल पंप हो चुके हैं बंद : राजस्थान पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन का कहना है कि राजस्थान में सबसे ज्यादा वैट है, जिसके कारण 270 से अधिक पंप बंद हो चुके हैं. जिनमें ज्यादातर सरहदी जिले गंगानगर और हनुमानगढ़ के हैं, जो पंजाब और हरियाणा की सीमाओं से सटे हुए हैं. ऐसे में प्रदेश के 7000 से ज्यादा पेट्रोल पंप हड़ताल में शामिल होकर बंद रहेंगे. वहीं अलवर, जोधपुर और जैसलमेर जिलों में डीलर्स ने कई जगह बंद को समर्थन नहीं दिया है.
कोको सेंटर्स पर मिलेगा पेट्रोल : प्रदेश की तीन प्रमुख तेल कंपनियों के कोको सेंटर पर हड़ताल के दौरान पेट्रोल की बिक्री जारी रहेगी. प्रदेश भर में करीब 100 पेट्रोल पंप ऐसे हैं, जो खुद कंपनियां चलाती हैं. राजधानी जयपुर में 7 ऐसे पेट्रोल पंप पर हड़ताल के दौरान तेल की बिक्री रहेगी. जयपुर में हिंदुस्तान पेट्रोलियम, विद्याधर नगर, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, दौलतपुरा चंदवाजी रोड, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, अजमेर पुलिया के पास जैकब रोड के कोने पर, इंडियन ऑयल, मानसरोवर तिब्बती मार्केट के पास, इंडियन ऑयल- सेंट्रल जेल के सामने, भारत पेट्रोलियम- सहकार मार्ग 22 गोदाम सर्किल, भारत पेट्रोलियम, जगतपुरा और सीतापुर में पेट्रोल की बिक्री जारी रहेगी.