ETV Bharat / state

सुरजेवाला ने केंद्रीय मंत्री मांडविया को लिखा पत्र, आप गुजरात चुनाव में व्यस्त और राजस्थान की जनता खाद के लिए त्रस्त - राजस्थान में यूरिया की कमी

राजस्थान में खाद की कमी को लेकर राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने केंद्रीय उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में तंज कसते हुए लिखा है कि आप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात चुनाव में व्यस्त हैं तो दूसरी हो राजस्थान में यूरिया की कमी से किसान त्रस्त हैं.

रणदीप सुरजेवाला
रणदीप सुरजेवाला
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 11:03 PM IST

जयपुर. राजस्थान में खाद की कमी को लेकर राजस्थान से राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने (Randeep Surjewala Targets Union Minister) केंद्रीय उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र के जरिए राजस्थान को समय पर पूरी मात्रा में यूरिया उपलब्ध करवाने की मांग की है.

पत्र में सुरजेवाला ने तंज कसते हुए कहा कि आप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात चुनाव में व्यस्त हैं तो दूसरी ओर (Urea Supply in Rajasthan) राजस्थान में यूरिया की कमी से किसान त्रस्त हैं. ऐसे में उन्हें जल्द से जल्द यूरिया उपलब्ध करवाया जाए. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि अन्नदाता किसानों ने हर प्रतिकूल परिस्थिति में अथक परिश्रम कर देश का दृढ़ता से साथ दिया है. आज खेती की लागत आसमान छू रही है और फसलों के दाम ज़मीन पर आ गिरे हैं.

पढ़ें : मुख्यमंत्री ने खुद जाट और राजपूत के नाम पर भ्रांति फैलाई, हमने ऐसी कोई बात नहीं की : हरीश चौधरी

उन्होंने लिखा कि मेरे संज्ञान में राजस्थान के कृषि मंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा राजस्थान को उर्वरकों की पर्याप्त आपूर्ति न किए जाने के जो तथ्य प्रस्तुत किए हैं, वे बेहद गंभीर हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान को रबी सीजन वर्ष 2022-23 में अक्टूबर माह के लिए भारत सरकार की ओर से 4.50 लाख मीट्रिक टन यूरिया आवंटित किया गया था. लेकिन इस आवंटन के बदले में उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 2.89 लाख मीट्रिक टन यूरिया ही उपलब्ध कराया गया. जो अक्टूबर माह में 1.61 लाख मीट्रिक टन यूरिया कम है. इसी तरह नवंबर माह में भी 4.50 लाख मीट्रिक टन के आवंटन के बदले 10 नवंबर तक मात्र 1.20 लाख मीट्रिक टन यूरिया की ही आपूर्ति केंद्र सरकार की ओर से की गई है. अपने पत्र में सुरजेवाला ने लिखा कि राजस्थान में इस साल अच्छी वर्षा की वजह से किसानों में रबी फसलों की अग्रिम बुवाई के उत्साह पर उर्वरकों की कमी ने राजस्थान के कई जिलों में प्रतिकूल प्रभाव डाला है.

राजस्थान में वर्तमान में सरसों तथा चने की बुवाई चल रही है. इन दोनों फसलों का औसतन क्षेत्रफल 38 लाख हेक्टेयर व 22 लाख हेक्टेयर रहने की संभावना है. इसके लिए नवंबर माह में न्यूनतम 6 लाख मीट्रिक टन यूरिया की आवश्यकता रहेगी. साथ ही गेहूं की बुवाई भी नवंबर के पहले सप्ताह से प्रारंभ हो गई है. लेकिन 14 नवम्बर तक राज्य के पास मात्र 1. 28 लाख मीट्रिक टन यूरिया ही उपलब्ध था. ऐसे में अगर पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों की उपलब्धता समय रहते सुनिश्चित नहीं कराई गई तो खेती और किसानी पर गहरा संकट खड़ा हो जाएगा.

जयपुर. राजस्थान में खाद की कमी को लेकर राजस्थान से राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने (Randeep Surjewala Targets Union Minister) केंद्रीय उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र के जरिए राजस्थान को समय पर पूरी मात्रा में यूरिया उपलब्ध करवाने की मांग की है.

पत्र में सुरजेवाला ने तंज कसते हुए कहा कि आप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात चुनाव में व्यस्त हैं तो दूसरी ओर (Urea Supply in Rajasthan) राजस्थान में यूरिया की कमी से किसान त्रस्त हैं. ऐसे में उन्हें जल्द से जल्द यूरिया उपलब्ध करवाया जाए. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि अन्नदाता किसानों ने हर प्रतिकूल परिस्थिति में अथक परिश्रम कर देश का दृढ़ता से साथ दिया है. आज खेती की लागत आसमान छू रही है और फसलों के दाम ज़मीन पर आ गिरे हैं.

पढ़ें : मुख्यमंत्री ने खुद जाट और राजपूत के नाम पर भ्रांति फैलाई, हमने ऐसी कोई बात नहीं की : हरीश चौधरी

उन्होंने लिखा कि मेरे संज्ञान में राजस्थान के कृषि मंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा राजस्थान को उर्वरकों की पर्याप्त आपूर्ति न किए जाने के जो तथ्य प्रस्तुत किए हैं, वे बेहद गंभीर हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान को रबी सीजन वर्ष 2022-23 में अक्टूबर माह के लिए भारत सरकार की ओर से 4.50 लाख मीट्रिक टन यूरिया आवंटित किया गया था. लेकिन इस आवंटन के बदले में उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 2.89 लाख मीट्रिक टन यूरिया ही उपलब्ध कराया गया. जो अक्टूबर माह में 1.61 लाख मीट्रिक टन यूरिया कम है. इसी तरह नवंबर माह में भी 4.50 लाख मीट्रिक टन के आवंटन के बदले 10 नवंबर तक मात्र 1.20 लाख मीट्रिक टन यूरिया की ही आपूर्ति केंद्र सरकार की ओर से की गई है. अपने पत्र में सुरजेवाला ने लिखा कि राजस्थान में इस साल अच्छी वर्षा की वजह से किसानों में रबी फसलों की अग्रिम बुवाई के उत्साह पर उर्वरकों की कमी ने राजस्थान के कई जिलों में प्रतिकूल प्रभाव डाला है.

राजस्थान में वर्तमान में सरसों तथा चने की बुवाई चल रही है. इन दोनों फसलों का औसतन क्षेत्रफल 38 लाख हेक्टेयर व 22 लाख हेक्टेयर रहने की संभावना है. इसके लिए नवंबर माह में न्यूनतम 6 लाख मीट्रिक टन यूरिया की आवश्यकता रहेगी. साथ ही गेहूं की बुवाई भी नवंबर के पहले सप्ताह से प्रारंभ हो गई है. लेकिन 14 नवम्बर तक राज्य के पास मात्र 1. 28 लाख मीट्रिक टन यूरिया ही उपलब्ध था. ऐसे में अगर पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों की उपलब्धता समय रहते सुनिश्चित नहीं कराई गई तो खेती और किसानी पर गहरा संकट खड़ा हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.