चौमूं (जयपुर). डोला का बास ग्राम पंचायत के मतदान बूथ को बदलने की अभिशंषा पर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. जिसके चलते लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है. स्थानीय लोगों की मानें तो पहले चार पोल सैकंडरी स्कूल में मतदान बूथ बना हुआ था. लेकिन, अब पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी की अभिशंषा पर बूथ को बदला जा रहा है.
बूथ को बदलने पर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई है. लोगों ने जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया है और बूथ को यथावत रखने की मांग की है. स्थानीय लोगों ने कहा कि पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी अपने चहेते लोगों को लाभ दिलाने के लिए बूथ का स्थान परिवर्तन करवा रहे हैं, जो न्यायोचित नहीं है. बता दें कि डोला का बास ग्राम पंचायत में 4 राजस्व गांव हैं. जिनमें गौरी का बास, बाई का बास और बावड़ी गोपीनाथ शामिल है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे पहले वर्ष 1998 में भी इस बूथ के लिए लड़ाई-झगड़े हुए थे.
पढ़ें: Exclusive: DGP भूपेंद्र सिंह ने बताई 2020 में राजस्थान पुलिस की 3 बड़ी प्राथमिकताएं
इसे अति संवेदनशील मानते हुए बूथ को बदला गया था. वहीं चार पोल सीनियर सैकंडरी स्कूल का बूथ चारों गांव के सेंटर में आता है और सभी ग्रामीण यहां आसानी से मतदान कर सकते हैं. लोगों का कहना रहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी जाती है तो वो पंचायत चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे. वहीं इस पूरे मामले में एसडीएम हिम्मत सिंह ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.